मंगलवार, 2 मार्च 2021

बहुचर्चित दशमेश गन हाउस मर्डर केस के दोषी गैंगस्टर रम्मी मछाना फिर से बना रहा था पंजाब में गैंग, पुलिस ने दो साथियों के साथ यूपी से हथियार मंगवाने के मामले में किया नामजद, पूछताछ में मिले सात पिस्टल व जिंदा रौंद


बठिंडा.
बठिंडा पुलिस ने पटियाला जेल में बंद गैंगस्टर रमनदीप सिंह रम्मी मछाना की तरफ से नया गैंग बनाकर यूपी से भारी तादाद में हथियार मंगवाने वाले नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें पुलिस ने रमनदीप सिंह व उसके दो साथी के खिलाफ केस दर्ज कर यूपी से हथियारों की सप्लाई देने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि जांच प्रभावित न हो इसके चलते तीसरे आरोपी की पहचान गुप्त रखी गई है। इस संबंध में एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने अपनी टीम के साथ प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टर नया गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ाने की फिराक में थे जिसे पुलिस ने समय रहते रोकने में सफलता हासिल की है। 


बठिंडा शहर के बहुचर्चित दशमेश गन हाउस मर्डर केस मामले में जिला अदालत ने गैंगस्टर रम्मी मछाना समेत 3 लोगों को चार साल पहले दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जबकि इस मामले में कुख्यात गैंगस्टर गुरविंदर बिंदू हॉगकांग भाग गया था। इसके बाद लूटपाट व अन्य आपराधिक मामलों में रमनदीप सिंह रम्मी मछाना पटियाला की जेल में बंद था। इसी दौरान जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि रम्मी मछाना जेल में रहकर पंजाब में यहां गैंग बना रहा है व इसके लिए हथियार जुटा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके नेटवर्क की तलाश शुरू की व पता लगाया कि जेल में उसके पास मोबाइल चल रहा है व इसी से वह नेटवर्क चला रहा है। पुलिस ने उसके मोबइल फोन को ट्रेस पर लगा दिया व उसकी तरफ से किए जाने वाली सभी काल की डिटेल इकट्ठी करनी शुरू कर दी। वही पुख्ता सबूत मिलने के बाद पिछले दिनों बठिंडा सीआईए स्टाफ टू की टीम उसे रिमांड पर लेकर बठिंडा आई। इसके बाद रमनदीप सिंह रम्मी मछाना से पूछताछ के दौरान तीन पिस्टल 32 बोर व 14 जिंदा रौंद बरामद करवाए गए वही जेल में इस्तेमाल कर रहे फोन को भी जब्त कर लिया गया। वही जांच में पता चला कि उसके साथ दूसरा व्यक्ति जगसीर सिंह जग्गा वासी तख्तमल थाना किलायावाली जिला सिरसा भी काम करता है। उसे गत दिनों गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी जगसीर सिंह के पास चार पिस्टल बराम हुए। इसमें 32 बोर के तीन व 30 बोर का एक पिस्टल व 17 जिंदा कारतूस शामिल है। पूछताछ में आरोपी लोगों ने माना कि वह पंजाब में फिर से गैंग बना रहे थे व आपराधिक गतिविधियों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए यूपी से हथियारों की सप्लाई मंगवाते थे। इसमें स्टेट बैंक आफ इंडिया की शमाली यूपी की ए ब्रांच में हथियारों की सप्लाई देने वाले व्यक्ति को चार लाख रुपए की राशि का भुगतान भी किया गया था। उक्त व्यक्ति कौन है इसके बारे में पुलिस ने किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। उनका कहना है कि तीसरे आरोपी से कई अहम खुलासे होने की संभावना है व नेटवर्क को पूरी तरह से तोड़ने के लिए जांच की जा रही है। 

गैंगस्टर ने गनहाउस में घुसकर मारी थी गोलियां 

पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय सिमरणजीत सिंह पुत्र बलदेव मौड़ निवासी विशाल नगर 5 सितंबर 2012 को सुबह 10 बजे अपने घर से दोस्त गुरलाल सिंह और भाई रविंदर सिंह समेत एक अन्य युवक के साथ मैहणा चौक के पास स्थित दशमेश गन हाउस में अपनी .12 बोर की बंदूक को रिपेयर करवाने के लिए ले गया था। इसी दौरान वहां अपाचे मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने दो युवक आए। इन्होंने .30 बोर की चाइनीज पिस्टल .32 बोर की रिवॉल्वर से सिमरणजीत की पीठ पर तीन गोलियां चलाईं। इनमें दो बुलेट सिमरणजीत की पीठ में लगीं, जबकि एक गोली गन हाउस के काउंटर से छूती हुई मिस हो गई। सिमरणजीत के साथी ने भी बचाव में .32 बोर की पिस्तौल से हमलावरों पर गोलियां चलाईं। एक गोली एक हमलावर के बाजू में लगी थी। सिमरणजीत के बेसुध होने के बाद हमलावर फरार हो गए। इसके बाद सिमरणजीत के साथी और गन हाउस के संचालक उसे सिविल अस्पताल ले गए, वहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। थाना कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई रविइंद्र सिंह के बयान पर 5 लोगों गैंगस्टर रमनदीप सिंह उर्फ रम्मी निवासी मछाना, गुरविंदर सिंह बिंदू निवासी कोटशमीर बठिंडा, राणा भुपिंदर सिंह निवासी बठिंडा, कुलविंदर सिंह उर्फ अमरिंदर सिंह उर्फ गोल्डी निवासी जोगानंद, कुलविंदर पाल सिंह उर्फ बबलू निवासी बठिंडा के खिलाफ थाना कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज किया था। गुरविंदर सिंह बिंदू जो जवाबी फायरिंग में घायल हुआ, उसे पुलिस ने आदेश अस्पताल में दाखिल कराया जहां से बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया था।

फोटो -एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क गैंगस्टर से मिले हथियारों व की गई साझिश के संबंध में जानकारी देते हुए। 


भाजपा के पूर्व प्रदेश युवा मोर्चा प्रधान मोहित गुप्ता ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली की मान्यता देने की रखी मांग


बठिंडा।
इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली की मान्यता देने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों, विधायकों व सांसदों की तरफ से सरकार को पत्र लिखकर इसे पंजाब में मान्यता देने की मांग की जा रही है। इस मुहिम के तहत भारतीय जनता पार्टी के पूर्व  प्रदेश युवा मोर्चा प्रधान  व पूर्व प्रधान मोहित गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली को मान्यता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह इस पत्र के माध्यम से ध्यान में लाना चाहता हूं कि इलेक्ट्रोहोमोपैथी दवा प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित प्रणाली है। इसका आविष्कार 1865 में इटली के डॉक्टर काउंट सीजर मैटी ने किया था और एक सदी से भी अधिक समय से भारत में इसका अभ्यास कर रहे हैं। हमारे पास इस बात के प्रमाण हैं कि सभी पुरानी और गंभीर बीमारी का इलाज इलेक्ट्रोहोमियोपैथी से सफलतापूर्वक किया गया है। पंजाब में 25 हजार से अधिक इलेक्ट्रोहोमोपैथी चिकित्सकों के लिए यह प्रणाली नई नहीं है, जिसमें 2 लाख से अधिक डक्टर शामिल हैं। पूरे देश में 5 लाख से अधिक इलेक्ट्रोहोमोपैथी चिकित्सक हैं, जो गरीब क्षेत्रों में दिन रात सेवा कर रहे हैं।

इलेक्ट्रोहोमोपैथी के समर्थन में निम्नलिखित आधार पर मांग की गई है-

     

1. इलेक्ट्रोहोमियोपैथी चिकित्सा की एक नई प्रणाली है और इलेक्ट्रोहोमोपैथी की मान्यता भारत सरकार द्वारा विचाराधीन है और सर्वोच्च न्यायालय के हालिया आदेश के अनुसार इलेक्ट्रोहोमियोपैथी में अभ्यास, शिक्षा और अनुसंधान पर प्रतिबंध नहीं है। O1 मई 2018 और उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न आदेश में भी इसकी पुष्टी हुई है।

2-     राजस्थान सरकार को इलेक्ट्रोहोमियोपैथी को दवा की एक प्रणाली (इलेक्ट्रोहोमियोपैथी सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल 2018) के रूप में मान्यता दी गई है और यह अब आयुष के अधीन है।

3-     चिकित्सा की इलेक्ट्रोहोमियोपैथी प्रणाली विशुद्ध रूप से संयंत्र आधार दवा है जो पुरानी और गंभीर बीमारी के खिलाफ बहुत प्रभावी है।

4-      इलेक्ट्रोहोमियोपैथी ने आज तक कोई मृत्यु दर नहीं दिखाई और इलेक्ट्रोहोमियोपैथी चिकित्सा के कारण लोगों को लाभ मिला है।

5-     हमारे राज्य पंजाब में इलेक्ट्रोहोमियोपैथी चिकित्सक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


वही इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाऊंडेशन के पंजाब प्रधान डॉ प्रो हरविंदर सिंह ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रधान व भाजपा के वरिष्ठ सदस्य मोहित गुप्ता का सहयोग के लिए धन्यवाद किया है। 

 

SAS Nager बठिंडा में मारपीट कर दोनों हाथ तोड़ने वाले दो आरोपियों की एक माह बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी




-एसएसपी को शिकायत देकर मामले में कारर्वाई करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की रखी मांग

बठिंडा. पिछले दिनों एसएएस नगर बठिंडा में दो व्यक्तियों की तरफ से एक व्यक्ति पर हाकियों व लाठियों से हमला कर बुरी तरह से घायल करने के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में घायल व्यक्ति की तरफ से एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क के पास लिखित शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है वही पुलिस से मामले में आरोपी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वही प्रभावित परिवार ने एक प्रेसवार्ता कर संबंधित थाने पर आरोपियों को बचाने की कोशिश के आरोप लगाए है। घायल राजेश कुमार वासी एसएएस नगर बठिंडा ने बताया कि 21 जनवरी 2021 को रात साढ़े नौ बजे के करीब आरोपी अजय अमन वासी गली नंबर दो हंस नगर बठिंडा व पिंका वासी नजदीक पैट्रोल पंप परसराम नगर ने उसे रोककर हाकी व लाठियों से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इसमें मेरी दोनों बांजू तोड़ दी गई। इसके बाद उसके परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसकी दोनों बाजू का आपरेशन किया गया। पहले पुलिस ने मामले में बयान दर्ज करने के बावजूद मामला दर्ज करने के इंकार कर दिया। वही जब उन्होंने मामला आला अधिकारियों के ध्यान में लाया तो घटना के 8 दिन बाद 29 जनवरी 2021 को पुलिस ने केस दर्ज किया लेकिन इसमें अभी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है जबकि दोनों आरोपी सरेआम घूम रहे हैं। इस मामले में 28 फरवरी को पंचायत के सामने भी वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने आरोपी लोगों पर किसी तरह की कारर्वाई करने से इंकार कर दिया था। इस मामले में संबंधित थाने के अधिकारी व कर्मी दोनों आरोपियों को राजनीतिक दबाव में बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मामले में एक माह से अधिक समय बीतने पर भी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर रोष जताते आला अधिकारियों से मामले में संबंधित थाने के अधिकारियों से कारर्वाई करने करने के निर्देश देने व उसे इंसाफ दिलवाने की मांग की है।

फोटो- प्रभावित व्यक्ति इंसाफ नहीं मिलने पर मामले की जानकारी देता।  

 ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की माैत, केस दर्ज

बठिंडा. गांव लहरी में मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक की माैत हो गई। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक व्यक्ति के भाई के बयानों पर ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव लहरी निवासी रूप सिंह ने बताया कि बीती 28 फरवरी को उसका 38 वर्षीय भाई बसंत सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहा था। जब वह गांव लहरी लिंक रोड पर पहुंचा, तो पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उसके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चालक गांव नंगला निवासी बूटा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

मामूली तकरारबाजी में की मारपीट, दो पर केस दर्ज

बठिंडा. गांव फूस मंडी में मामूली तकरारबाजी के चलते दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट की और उसे घायल कर दिया। थाना कैंट पुलिस ने डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हाे सकी है। पुलिस को शिकायत देकर फूस मंडी वासी गगनदीप सिंह ने बताया कि बीती 21 फरवरी को उसका गांव फूस मंडी के रहने वाले आरोपित शमशेर मोहम्मद व बाबा दीप सिंह नगर निवासी मनोज कुमार के साथ किसी बात को लेकर मामूली तकरारबाजी हुई थी। इसके बाद दोनों आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

घर पर झगड़ा कर चाकू से खुद की बाजू काटी

बठिंडा. संतपुरा रोड पर बंद रेलवे फाटक के समीप रहने वाले एक युवक का मंगलवार को घर पर झगड़ा हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर युवक ने अपनी खुद की बाजू चाकू से बुरी तरह काट ली। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्य राकेश जिंदल मौके पर पहुंचे तथा घायल 28 वर्षीय बबलू पुत्र बब्बर लाल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया और उसके जख्मों पर टांके लगवाएं। फिलहाल अब युवक की हालत ठीक है और संस्था द्वारा मामले की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है।

बठिंडा जिले में विभिन्न थानों में नशा तस्करी के आरोप में 14 नामजद, 13 गिरफ्तार 

बठिंडा. नशा तस्करी के खिलाफ चलाएं अभियान के तहत बीती सोमवार को बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से 3300 नशीली गोलियां, 150 लीटर लाहन, 32 बोतल शराब, 3 किलो भुक्की व 3 ग्राम हेरोइन बरामद कर 14 लोगों के खिलाफ नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें 13 आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार होने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। थाना कोतवाली के एएसआइ गुरमेल सिंह के मुताबिक बीती साेमवार को सीआइए स्टाफ के एसआइ अमृतपाल सिंह अपनी टीम के साथ मिनी सचिवालय रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान गर्ग बुक स्टोर के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा अमरीक सिंह रोड निवासी रवि वर्मा की शक के आधार पर तलाशी ली, तो उसके पास से तीन ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना कैनाल कालोनी के एसआइ सतपाल ने गुप्त सूचना के आधार पर मैहना बस्ती नजदीक शिव मंदिर के पास से कृष्णा कालोनी निवासी आरोपित महिंदरपाल सिंह को 600 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना नेहियांवाला के एएसआइ हरबंस सिंह ने गोनियाना खुर्द वासी आरोपित बलविंदर सिंह को 130 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना नेहियांवाला के एएसआइ हरबंस सिंह ने गश्त के दौरान गांव बुर्ज महिमा से गांव किल्ली निहाल सिंह वासी मंगा सिंह को 70 नशीली गोलियां समेत काबू किया। वहीं स्पेशल स्टाफ बठिंडा के एसआइ गुरिंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर भुच्चो मंडी स्थित मोहन लाल जनता मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर आरोपित मोहन लाल को 500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपित पर थाना नथाना में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं थाना सदर रामपुरा के एएसआइ बलजीत पाल ने नाकाबंदी के दाैरान गांव घडैला से मोटरसाइकिल सवार गांव पथो कलां निवासी अमरीक सिंह को 2000 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना संगत के एएसअाइ जसकरण सिंह ने गांव पथराला से गश्त के दौरान गांव महिमा सरजा निवासी नैब सिंह   को तीन किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना तलवंडी साबाे के एएसआइ सुरजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भागीवांदर में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन बरामद कर आरोपित माहीनंगल निवासी रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना सिटी रामपुरा के एएसआइ दर्शन सिंह  ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव पत्ती सोल महाराज में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की गई, जबकि आरोपित गोरा सिंह पहले से ही फरार हो गया था। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ चिमन लाल ने गश्त के दौरान गांव गुलाबगढ़ के अंडरब्रिज से गांव चोटिया पत्ती तुंगवाली निवासी गुरमीत सिंह को 9 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना रामा के हवलदार इकबाल सिंह ने गांव बंगी निहाल सिंह वाला से 10 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गांव शेरगढ़ निवासी अजैब सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना रामा के हवलदार रणधीर सिंह ने गांव सेखू निवासी चंद सिंह को भी 10 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ चरणजीत सिंह ने गांव पथराला निवासी तरसेम सिंह कसो 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया।


बठिंडा एम्स में सात साल की बच्ची को कुत्तों ने बुरी तरह से नौचा, मौत, परिजनों ने लगाया पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच


बठिंडा.
एम्स अस्पताल में बनी लेबर कालोनी में एक सात साल की बच्ची को कत्तों ने बुरी तरह से नोचकर घायल कर दिया। इसमें बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। दूसरी तरफ इस मामले में बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्ची की हत्या की गई है व मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। फिलहाल पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी अनुसार एम्स में बनी लेबर कालोनी में पश्चिम बंगाल के बलौ बिखार तहसील व तपन साउथ जिले के वासी श्यामल सरकार की सात साल की बेटी अदिती सरकार सोमवार की साय घर से सात बजे गायब हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसे ढूढने की कोशिश की तो लड़की एम्स की दीवार के साथ बनी झाड़ियों में बरामद हुई। बुरी तरह से घायल व शरीर में गहरे जख्म होने के कारण हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। आसपास के लोगों व परिजनो ने बच्ची को सिविल अस्पताल बठिंडा में पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मामले में मृतक लड़की अदिति के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बच्ची सांय सात बजे घर से बाहर नहीं जाती थी बल्कि उसे पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने अगवा कर उसकी हत्या की है क्योंकि दो दिन पहले उसका हमारे साथ झगड़ा हुआ था। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। वही सिविल अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि पहली नजर में बच्ची को कुत्तों की तरफ से नोचने की जानकारी मिली है वही पोस्मार्टम रिपोर्ट आने पर पूरा मामला साफ हो सकता है। फिलहाल थाना सदर बठिंडा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

किराया न देने पर एसबीआई की मुख्य ब्रांच सील:38 साल का रुपये ‌1 करोड़ किराया न देने पर अबोहर निगम ने एसबीआई की मुख्य ब्रांच को किया सील


अबोहर।
 38 साल से किराया न देने पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य ब्रांच को नगर निगम अबोहर ने सील कर दिया। निगम की बिल्डिंग का 1982 से कोई किराया नहीं दिया जा रहा था। जिससे अब तक करीब 1 करोड़ रुपए बकाया हो गया था। इसको लेकर निगम अफसरों ने करीब 77 नोटिस निकाले लेकिन बैंक अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुुआ। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार राम कृष्ण कंबोज के नेतृत्व में बैंक को

सील करवा दिया गया। बैंक मैनेजर और अधिकारियों के बीच हुए समझौते के बाद नकदी व लॉकर वाले कमरों को बैंक की देखरेख में छोड़ दिया गया। निगम अधिकारी एसई संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 1939 में जब बिल्डिंग बनी थी तो उस समय से इसे भारतीय स्टेट बैंक को किराये पर दिया गया है। 1982 को बैंक का किराया करीब 18000 रूपए प्रति महीने था। लेकिन बैंक द्वारा अपना किराया नहीं दिया गया।

वर्तमान में 5 लाख महीना है किराया...एसई गुप्ता ने बताया कि एसबीआई के किराये वाली जगह 1200 स्क्वायर फीट है और किराया करीब 5 लाख महीना है। कहा, बैंक द्वारा किराया न दिए जाने पर कोर्ट में केस किया। 15 दिसंबर को बैंक केस हार गया। उसके बाद भी उन्होंने बैंक को खाली कराने को कई बार नोटिस निकाले, लेकिन बैंक अधिकारियों पर कोई असरा नहीं हुआ। वहीं बैंक के मैनेजर गौरव अग्रवाल ने कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, वो प्रेस को कोई भी बयान देने के लिए सक्षम नहीं है।

बठिंडा में लोक अदालत का लावारिस पशुओं पर अहम फैसला, पशुओं को हटाना कार्पोरेशन की जिम्मेदारी 2014 में जानवर से टकराने के बाद परमानेंट लोकल अदालत में हरजिंढर सिंह ने दायर किया था केस


एनजीओ के अनुसार शहर में 47 मौतें व 112 दुर्घटनाएं लावारिस जानवरों के कारण हुई हैं

बठिडा.  बठिंडा में माननीय स्थायी लोक अदालत ने 204 के एक मामले में फैसला देते हुए शहर से लावारिस जानवरों को हटाने के लिए म्यूनिसिपल कार्पोरेशन को जिम्मेदार बताते हुए उन्हें जल्द इसके लिए कॉल रजिस्टर लगाने का निर्देश दिया है जहां लाबारिस जानवर के संबंध में फोन आने पर निगम की मोबाइल बैन व स्टाफ लाबारिस जानवरों को पकड़कर गोशाला में छोड़ेगा व रजिस्टर में एक्शन दर्ज करेगा। लोक अदालत ने यह फैसला अक्टूबर 2014 में कथित तौर पर एक लावारिस जानवर से टकराने वाले हरजिंदर सिंह मेला के केस में दिया है। लोक अदालत ने हालांकि चोटिल होने के सबूत नहीं देने पर हरजिंदर मेला को कोई मुआवजा नहीं देने की बात की, लेकिन उनके हक में फैसला सुनाया। शहर में लावारिस पशुओं की समस्या बहुत गंभीर होने के चलते साफ तौर पर कार्पोरेशन को आदेश देते हुए कहा कि पहले गोशाला से एमओयू आदि कर अच्छा काम किया है, लेकिन सड़कों से पशु हटना जरूरी है जिसके लिए निगम को एक्शन करना होगा। वहीं डिप्टी कमिश्नर को भी कार्पोरेशन से अपडेट लेना होगा।

केस दायर करने वाले हरमन फूड्स के मालिक हरजिंदर सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर 204 को वह माल रोड से शोरूम बंदकर घर जा रहे थे जहां रास्ते में सांड उनसे टकरा गया जिससे वह काफी गंभीर चोटिल हो गए थे। ठीक होने के बाद वह नगर निगम आफिस गए तथा जानवरों को सड़क से हटाने की अपील की, लेकिन कोई गंभीर प्रयास नहीं किए गए। ऐसे में स्थायी लोक अदालत का दरवाजा खटखटाया गया ताकि निगम को डायरेक्नश दी जा सके। इसमें 2 लाख हर्जाना व 5 हजार केस फीस दायर की गई जिसे अज्ञात गोशाला में अदा किया जाना था। 8 अगस्त, 2008 को उनकी व निगम के मध्य सहमति नहीं होने पर केस आगे बढ़ाया गया।

एनजीओ की रिपोर्ट के अनुसार शहर में 47 मौतें व 2 दुर्घटनाएं लावारिस जानवरों के कारण हुई  हैं। कार्पोरेशन सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने दिए हल्फनामे में कहा कि 2004 से 2008 के मध्य बड़ी संख्या में लावारिस जानवरों की संभाल को निगम का कई गोशाला से एमओयू साइन हुए हैं। डिप्टी डायरेक्टर डा. अमरीक सिंह ने भी इसमें हल्फनामा दिया। हालांकि अदालत में रिस्पोर्डेट नंबर 1 म्यूनिसिपल कार्पोरेशन, रिस्पोरडेंट 2 पंजाब सरकार  को बनाया गया था। वही डीसी रिस्पोरडेंट 3 रहे। सिविल अस्पताल की तरफ से वकीलों ने कहा कि केस दायर करने वाले हरजिंदर सिंह जानवर से टकराकर घायल हुए हैं, उनके पास कोई एविडेंस नहीं है। माननीय स्थायी लोक अदालत के फैसले के अनुसार केस दायर करने वाले हरजिंदर सिंह के गाय आदि से टकराने का कोई सबूत नहीं दे सके, इसलिए उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया जा सकता। वहीं सिविल अस्पताल का भी लावारिस जानवरों हटाने में रोल नहीं होने पर केस से हटाया जाता है। कोर्ट के अनुसार भले ही हरजिंदर केस में जानवर से टकराने की बात साबित नहीं कर सके, लेकिन म्यूनिसिपल कार्पोरेशन तथा पंजाब सरकार-कम-डिप्टी कमिश्नर की यह जिम्मेदारी है कि वह सड़कों से लावारिस जानवरों को हटवाए।


ये दिए निगम को निर्देश

नगर निगम एक रजिस्टर रखेगा जहां शहर में किसी भी व्यक्ति का लावारिस जानवर के संबंध में फोन आने पर हुरंत कारंवाई कर मोबाइल वैन व जरूरी स्टाफ मेंबरों के जरिए उक्त जानवर को जल्द हटा गोशाला में छोड़ रजिस्टर में एंट्री नोट होगी। कार्पेरेशन काउ सैस के रूप में मिल रहे पैसे को सिर्फ गायों व सांडों की गोशाला में देखरेख  पर खर्च करेगा। जिला प्रशासन के अधिकारी कार्पोरेशन के अधिकारियों से इस संबंध में मीटिंग कर अपडेट लेंगे। एनजीओ की सहायता भी इस समस्या के समाधान के लिए काम कर सकती है। वहीं कुत्तों की समस्या गायों से अलग है, जहां कार्पोरेशन को उनकी नसबंदी की ड्राइव चलानी चाहिए। कोर्ट के अनुसार कार्पोरेशन अपने स्तर पर समस्या के हल को लेकर काम कर सकती है।

सोमवार, 1 मार्च 2021

पंजाब के 228 मिडिल स्कूलों से पीटीआइ पद होगा खत्म, एक फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर पर 100 स्कूलों की जिम्मेवारी!


पटियाला।
शिक्षा विभाग ने राज्य में विद्यार्थियों की कम गिनती वाले 228 मिडिल स्कूलों में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पीटीआइ) के पद खत्म करने की तैयारी करनी शुरू कर दी है। विभाग द्वारा जारी नए निर्देश अनुसार प्राइमरी स्तर में खेल के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए राज्य के सभी 228 ब्लाक में से पीटीआइ के एक-एक पद को शिफ्ट किया जा रहा है।

इसके तहत विद्यार्थियों की गिनती को आधार मानते हुए ब्लाक के जिस मिडिल स्कूल में विद्यार्थियों की गिनती सबसे कम है, उस मिडिल स्कूल में काम कर रहे पीटीआइ अध्यापकों को समेत पोस्ट संबंधित ब्लाक में शिफ्ट किया जा रहा है। हर ब्लाक में मौजूद मिडिल स्कूल में से पीटीआइ का एक पद दफ्तर ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर बीपीईओ में शिफ्ट करने के फैसले के अनुसार 228 पदों को खत्म करने के फैसले से अध्यापक जगत में रोष है।

स्कूलाें में कई पद चल रहे खाली

राज्य के मिडिल स्कूलों में पहले ही पक्के तौर पर गणित, इंग्लिश और कंप्यूटर अध्यापक भी नहीं है। विभाग के आदेश के अनुसार एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ तीन अन्य मिडिल स्कूलों को जोड़ा गया है, जिसके तहत गणित, इंग्लिश और कंप्यूटर अध्यापक हफ्ते में दो-दो दिन अलग-अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं।

बच्चाें की पढ़ाई हाे रही प्रभावित

अन्य दिन साइंस अध्यापक अपने विषय के साथ-साथ गणित, सामाजिक शिक्षा वाले अध्यापक इंग्लिश पढ़ाते है। ताकि बच्चों की क्लास लगती रहे। ऐसे में जहां उक्त तीनों मुख्य विषयों के अध्यापक न होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं अब फिजिकल एजुकेशन अध्यापकों को भी मिडिल स्कूलों से दूर करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्राइमरी स्कूलों के लिए ब्लाक में एक पीटीआइ अध्यापक की तैनाती के बाद एक अध्यापक की पूरे ब्लाक के प्राइमरी स्कूलों की खेल गतिविधियों की जिम्मेवारी होगी। एक ब्लाक में औसतन 60 से 100 के करीब स्कूल हैं।

विभाग के आदेश अनुसार हर ब्लाक में पीटीआइ अध्यापक की तैनाती की प्रक्रिया का प्रोसेस जारी है। जल्द ही ब्लाक स्तर पर अध्यापकों की तैनाती हो जाएगी।

-अमरजीत सिंह, डीईओ एलिमेंट्री

एक ब्लाक में 60 से 100 स्कूल होने के कारण एक पीटीआइ अध्यापक द्वारा सभी स्कूलों में खेल गतिविधियों पर पूर्ण ध्यान दे पाना असंभव है। जिस कारण विभाग दिखावेबाजी कर रहा है। 

-विक्रमदेव सिंह, प्रदेश प्रधान, डीटीएफ

विधानसभा घेराव करने जा रहे अकाली कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, सुखबीर बादल सहित कई हिरासत में


चंडीगढ़।
सेक्टर 25 स्थित ग्राउंड में शिरोमणि अकाली दल ने रैली की। इसके बाद अकाली कार्यकर्ताओं ने पंजाब विधानसभा के घेराव के लिए कूच शुरू किया, लेकिन पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर उन्हें सेक्टर 25 के पास ही रोक दिया है। अकाली कार्यकर्ता आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस उन्हें आगे नहीं जाने दिया। पुलिस ने बेरिकेट्स तोड़कर आगे बढ़ रहे शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल सहित अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। 

इससे पूर्व, रोष रैली में शिअद ने कहा है कि पंजाब सराकर पेट्रो पदार्थों पर टैक्‍स में 50 फीसद की कटौती करे। इससे राज्‍य के लोगों को राहत मिलने के साथ ही केंद्र सरकार पर भी टैक्‍स कम करने का दबाव बनेगा। पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने इस दौरान कैप्टन सरकार को जमकर घेरा। साथ ही 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए अकाली दल के मुद्दों पर भी बात की। 

सुखबीर बादल ने कहा कि आज से जंग शुरू हो गई है। मैं न सोऊंगा और न आप (सरकार) को सोने दूंगा। 12 मार्च से सुखबीर 117 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। सुखबीर ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर पंजाब में बिजली के बिल आधे कर देंगे। सब्जियों और फलों पर भी एमएसपी होगा। एससी बीसी के विद्याथियों को मुफ्त शिक्षा, सभी गांव में सीमेंट की सड़कें व पक्की नलियांं बनेंंगी। टैक्स स्ट्रक्चर को इतना आसान बनाया जाएगा कि व्यापारी को सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत न पड़े। सुखबीर बादल ने पंजाब सरकार पर ही निशाना साधा। केंद्र सरकार के खिलाफ सुखबीर ने कुछ भी नहीं बोला। इससे पूर्व रैली में पार्टी के वरिष्‍ठ नेता प्रेम सिंह चंदूूमाजरा ने कहा कि कैप्‍टन सरकार को राज्‍य में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी के लिए कदम उठाना च‍ाहिए।

चंडीगढ़ सेक्टर 25 में शिअद की रैली शुरू, सरकार के खिलाफ विधानसभा का करेंगे घेराव   

यह रैली पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा चुनावी वादे पूरे नहीं करने को लेकर आयोजित की है। रैली में मंच पर पार्टी के सभी प्रमुख नेता मौजूद हैं। रैली के मंच पर पूर्व मंत्री बीबी उपेंद्रजीत कौर, जत्थेदार तोता सिंह, गुलजार सिंह रणीके, प्रोफेसर प्रेस सिंह चंदूमाजरा, बलविंदर सिंह भुंदर आदि उपस्थित रहे।

पूर्व सासंद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि पंजाब सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों के टैक्स में 50 फीसदी कटौती करनी चाहिए। ताकि केंद्र सरकार पर दबाव बनाने लायक हो सके। इसमें  शिरोमणि अकाली दल कांग्रेस के साथ चलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले बजट में किसानों के सारे कर्ज को कैप्टन सरकार तुरंत माफ करेंं। रैली में युवा भी काफी संख्‍या में हैं।

शिराेमणि अकाली दल का आरोप हैै कि राज्य में न तो किसानों के कर्ज माफ हुए और न ही एससी विद्यार्थियों को स्कालरशिप मिली। बेरोजगारों को 2500 रुपये भत्ता नहीं मिला तो सरकारी कर्मचारियों को तो भत्ते ही नहीं मिले। सरकार 7000 करोड़ रुपये के भत्ते दबा कर बैठी है। इससे पहले आज पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई। इसमें अकाली विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान राज्यपाल गो बैक के नारे लगाए। अकाली विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण की प्रतियां भी फाड़ डाली।


11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी:ग्रीन सिटी में घर में पंखे पर फंदे से लटकी मिली 17 साल की लड़की; ट्यूशन भी पढ़ाती थी


लुधियाना। 
पंजाब के लुधियाना जिले में ग्रीन सिटी निवासी 17 वर्षीय लड़की ने फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पिता ने कमरे में बेटी को फंदे पर लटके देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने तुंरत बेटी को फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी इंस्पेक्‍टर गोल्‍डी विरदी ने बताया कि मृतका की पहचान तानिया के रूप में हुई है। वह 11वीं की छात्रा थी। वह घर में बच्चाें को ट्यूशन भी पढ़ाती थी। रविवार को ट्यूशन की छुट्‌टी थी तो वह घर पर ही थी। लेकिन देर शाम तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो पिता ने जाकर दरवाजा खटखटाया।

काफी देर तक तानिया ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा कि तानिया फंदे पर लटकी हुई है। यह देखकर उन्होंने परिजनों को बुलाया और उसे अस्पताल लेकर गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

कमरे की तलाशी लेने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों ने भी किसी तरह की कोई बात होने या विवाद होने से इंकार कर दिया है। फिलहाल आत्महत्या करने के कारणाें का पता नहीं लग पाया है। फिर भी हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे।

प्रशांत किशोर बने पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार, मिलेगा कैबिनेट मंत्री का दर्जा


चंडीगढ़ [एएनआइ]। 
पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में अपनी रणनीति के बूते कांग्रेस को जोरदार एकतरफा जीत दिलाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ जुड़ गए हैं।  यह जानकारी खुद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर दी है। कैप्टन ने लिखा कि उन्होंने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है। हम पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। 

प्रशांत किशोर की नियुक्ति को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। प्रशांत किशोर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में भी कैप्टन की जीत में प्रशांत किशोर की रणनीति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।दस वर्षों से सत्ता से बाहर रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने में प्रशांत किशोर सफल रहे। शुरुआत 'कॉफी विद कैप्टन से की गई। प्रशांत किशोर की करीब छह सौ प्रोफेशनलों की टीम ने दिन-रात काम कर कैप्टन को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने में सफलता हासिल की। तब प्रशांत के सामने सबसे बड़ी चुनौती पंजाब में कैप्टन की महाराजा वाली कड़क छवि को खत्म करने की थी, जिसमेंं वह सफल रहेेे। अब एक बार फिर पंजाब में चुनाव के लिए बस एक वर्ष से कम का समय है। इस बार सरकार के सामने चुनौती होगी कि वह कैसे दोबारा लोगों का विश्वास हासिल करे। प्रशांत किशोर को एक बार फिर अपने साथ जोड़कर कैप्टन ने बाजी मारी है। 

बता दें, इससे पहले गत वर्ष भी प्रशांत किशोर के कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ जुड़ने की चर्चाएं हुई थी। तब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि प्रशांत किशोर हमारी मदद करेंगे। प्रशांत किशोर से उन्होंने पंजाब में कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति बनाने पर बात की है। इस पर प्रशांत किशोर ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि प्रशांत किशोर उनके साथ जुड़ गए हैं।

पंजाब के चीफ मिनिस्टर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को अपना प्रिंसिपल एडवाइजर बनाया है। वह 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति तैयार करने में मदद करेंगे। प्रदेश सरकार ने उन्हें कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा दिया है। हालांकि, प्रशांत किशोर की सैलरी एक रुपया होगी।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी के साथ इस मुद्दे पर बात की थी। उन पर ही फैसला छोड़ दिया था। प्रशांत किशोर ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

UN के लिए काम किया फिर चुनावी रणनीतिकार बने

  • प्रशांत किशोर यूनाइटेड नेशन्स के हेल्थ वर्कर रहे हैं। 2011 में वे भारत लौटे और पॉलिटिकल पार्टियों के इलेक्शन कैम्पेन संभालने लगे।
  • उन्होंने सबसे पहले बीजेपी और नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात में कैम्पेन शुरू किया। 2012 में उन्होंने नरेंद्र मोदी को गुजरात का CM बनाने के लिए कैम्पेन की कमान अपने हाथों में ली। तब प्रशांत गुजरात के सीएम हाउस में रहते थे।
  • 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रशांत नरेंद्र मोदी के कैम्पेन स्ट्रैटजिस्ट्स थे। तब BJP को पूर्ण बहुमत मिलने के पीछे उनकी रणनीति का भी हाथ रहा।
  • इसके बाद प्रशांत किशोर अपनी रणनीति के बलबूते बिहार चुनाव में नीतीश और लालू के साथ महागठबंधन की सरकार बनवाने में सफल रहे।
  • इसके बाद ही कांग्रेस ने यूपी और पंजाब सहित बाकी राज्यों के चुनावों में जीत दिलाने के लिए प्रशांत किशोर को अपने साथ किया था।

प्रशांत का अब तक का रिकॉर्ड
1. यूपी में कांग्रेस को बुरी तरह हार मिली
यूपी में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह हार मिली। तब भी प्रशांत किशोर कांग्रेस के रणनीतिकार थे। पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था। चुनाव नतीजे आने के बाद प्रशांत किशोर ने इस हार के लिए सपा के साथ गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि यूपी में टॉप मैनेजमेंट ने मुझे खुलकर काम नहीं करने दिया, ये हार उसी का नतीजा है। कांग्रेस को इस चुनाव में सिर्फ 7 सीटें मिली थीं। ये आजादी के बाद पार्टी का अब तक का सबसे खराब परफॉर्मेंस था।

2. JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने, फिर रिश्ते खराब हुए
बिहार चुनाव में JDU की बेहतरीन जीत के बाद नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को पार्टी जॉइन कराई थी। उन्हें जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। एक दिन अचानक प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजनीतिक पार्टी बनाने के संकेत दिए।

उन्होंने ऐलान किया था कि वे बिहार को अगले 10 साल में देश के अग्रणी राज्य में ले जाने वाला प्लान लेकर आए हैं। इसके तहत अगले 100 दिनों तक प्रदेश के चप्पे-चप्पे में मौजूद बिहार का विकास चाहने वालों को जोड़ेंगे। ऐलान के 30 दिन बाद ही प्रशांत प्रदेश की राजनीति में निष्क्रिय हो गए।

3. आंध्रप्रदेश में जगन मोहन की सरकार बनवाई
लोकसभा चुनाव 2014 में प्रशांत किशोर और उनकी टीम ने जिस तरह से भाजपा के लिए काम किया, उससे राजनीतिक दलों की नजर में उनका महत्व बढ़ता चला गया। PK के नाम से मशहूर हुए प्रशांत की टीम ने आंध्रप्रदेश में YSR कांग्रेस के लिए काम किया और एन.चंद्रबाबू नायडू जैसे राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी को मात देकर वाईएस जगनमोहन रेड्डी को मुख्यमंत्री बनवाया।

4. तमिलनाडु में डीएमके के साथ
इस साल तमिलनाडु में भी चुनाव होना है। यहां सीधा मुकाबला DMK और AIADMK के साथ है। AIADMK का भाजपा के साथ गठबंधन है। बीच में ऐसी खबरें आई थीं कि प्रशांत किशोर की DMK प्रमुख एमके स्टालिन से बात हो चुकी है। प्रशांत की कंपनी आई-पैक तमिलनाडु में चुनावी प्रबंधन के लिए वॉलंटियर की तैनाती करेगी।

तमिलनाडु की सियासत के एम. करुणानिधि और जयललिता के निधन के बाद कोई बड़ा नेता नहीं है। विधानसभा चुनाव में नाकामी मिलने के बाद DMK ने लोकसभा चुनाव में 38 सीटें जीत ली थीं।

5. बंगाल में ममता के लिए काम कर रहे
प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि, TMC के नेताओं को प्रशांत का दखल पसंद नहीं आया। ममता के साथ पार्टी बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले मुकुल रॉय 2017 में अलग होकर भाजपा में गए थे। अब तो जैसे सिलसिला ही शुरू हो गया है। पिछले कुछ महीनों में शुभेंदु अधिकारी, राजीब बनर्जी और वैशाली डालमिया समेत कई बड़े जमीनी नेता ममता का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

ਦੂਜੇ ਗੇੜ ’ਚ 60 ਸਾਲ ਤੋਂ ਵਧੇਰੀ ਉਮਰ ਦੇ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਲੱਗੇਗੀ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ-ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡਾ. ਤੇਜਵੰਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ

45 ਤੋਂ 59 ਸਾਲ ਦੇ ਘਾਤਕ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਵਾਲੇ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਵੀ ਹੋਣਗੇ ਕਵਰ, ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਲਈ ਬਠਿੰਡੇ ਦੇ 28 ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਨੂੰ ਮਾਨਤਾ

ਬਠਿੰਡਾ : ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡਾ. ਤੇਜਵੰਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜ਼ਿਲੇ ’ਚ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਦੇ ਦੂਜੇ ਗੇੜ ’ਚ 60 ਸਾਲ ਤੋਂ ਉਪਰ ਦੇ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਾਉਣ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਦੌਰਾਨ 45 ਤੋਂ 59 ਸਾਲ ਦੇ ਵੀ ਕਰੌਨਿਕ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਜਿਵੇ ਕਿ ਦਿਲ, ਕਿਡਨੀ ਅਤੇ ਲਿਵਰ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਰੋਗ, ਕੈਂਸਰ, ਐਚ.ਆਈ.ਵੀ. ਇਨਫੈਕਸ਼ਨ, ਸੁਗਰ, ਹਾਈ ਬਲੱਡ ਪ੍ਰੈਸ਼ਰ ਅਤੇ ਅੰਗਹੀਣਤਾ ਆਦਿ ਦੇ ਮਰੀਜਾਂ ਨੂੰ ਵੀ ਪਹਿਲ ਦੇ ਆਧਾਰ ’ਤੇ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਾਈ ਜਾਵੇਗੀ। ਟੀਕਾਕਰਣ ਲਈ ਬਿਮਾਰੀ ਸਬੰਧੀ ਰਜਿਸਟਰਡ ਮੈਡੀਕਲ ਪ੍ਰੈਕਟੀਸ਼ਨਰ (ਆਰ.ਐਮ.ਪੀ.) ਦਾ ਜਾਰੀ ਕੀਤਾ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਨਾਲ ਲਿਆਉਣਾ ਜ਼ਰੂਰੀ ਹੋਵੇਗਾ ।

          ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਨੇ ਅੱਗੇ ਹੋਰ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਲਈ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਜ਼ਿਲੇ ਦੇ 28 ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਨੂੰ ਵੀ ਬਤੌਰ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਸੈਂਟਰ ਮਾਨਤਾ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਇਨਾਂ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਸੈਂਟਰਾਂ ਵਿੱਚ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਤੋਂ ਨਿਰਧਾਰਿਤ 250 ਰੁਪਏ ਫੀਸ ਦੇ ਕੇ ਟੀਕਾਕਰਣ ਕਰਵਾਇਆ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ, ਪਰੰਤੂ ਸਰਕਾਰੀ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਇਹ ਟੀਕਾਕਰਣ ਮੁਫਤ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਉਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਸਮੇਂ ਲਾਭਪਤਾਰੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਮਾਸਕ, ਸੈਨੇਟਾਈਜ਼ਰ ਅਤੇ ਸਮਾਜਿਕ ਦੂਰੀ ਦਾ ਖਾਸ ਖਿਆਲ ਰੱਖਿਆ ਜਾਵੇ।

          ਡਾ. ਤੇਜਵੰਤ ਢਿੱਲੋਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਟੀਕਾਕਰਣ ਰਜਿਸਟਰੇਸ਼ਨ ਲਈ ਅਰੋਗਿਆ ਸੇਤੂ ਜਾਂ ਕੋਵਿਡ 2.0 ਮੋਬਾਈਲ ਐਪ ਰਾਹੀਂ ਰਜਿਸਟਰੇਸ਼ਨ ਕਰਵਾਉਣੀ ਹੋਵੇਗੀ। ਇਸ ਲਈ ਐਪ ਤੇ ਲੌਗਿਨ ਕਰਨ ਉਪਰੰਤ ਇੱਕ ਸਮੇਂ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਤਿੰਨ ਹੋਰ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਰਜਿਸਟਰ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ। ਇਸ ਉਪਰੰਤ ਐਪ ਰਾਹੀਂ ਆਪਣੇ ਨਜਦੀਕੀ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਸੈਂਟਰ ਦੀ ਚੋਣ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ। ਇਸ ਤੋਂ ਅੱਗੇ ਐਪ ਤੇ ਸਹੂਲਤ ਅਨੁਸਾਰ ਦਿਨ ਅਤੇ ਸਮਾਂ ਸਲੈਕਟ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ। ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਆਪਣੀ ਮਰਜੀ ਨਾਲ ਟੀਕਾਕਰਣ ਦਾ ਦਿਨ ਰੀਸਡਿਊਲ ਵੀ ਕਰ ਸਕਦਾ ਹੈ।

          ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਨੇ ਇਹ ਵੀ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕੋਵਿਡ ਵੈਕਸ਼ੀਨ ਸੈਂਟਰ ਤੇ ਵੀ ਰਜਿਸਟਰੇਸ਼ਨ ਦੀ ਸੁਵਿਧਾ ਉਪਲਬਧ ਹੋਵੇਗੀ। ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਆਪਣੀ ਪਸੰਦ ਅਨੁਸਾਰ ਟੀਕਾਰਣ ਲਈ ਦਿਨ ਅਤੇ ਸਮਾਂ ਚੁਣ ਸਕਦਾ ਹੈ। ਟੀਕਾਕਰਣ ਲਈ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਨਾਲ ਪਹਿਚਾਣ ਪੱਤਰ ਦੇ ਤੌਰ ਤੇ ਆਧਾਰ ਕਾਰਡ, ਵੋਟਰ ਕਾਰਡ, ਆਨਲਾਈਨ ਰਜਿਸ਼ਟਰੇਸ਼ਨ ਸਮੇਂ ਵਰਤਿਆ ਫੋਟੋ ਆਈਡੀ ਕਾਰਡ, ਰੋਜਗਾਰ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਜਾਂ ਦਫਤਰੀ ਪਹਿਚਾਣ ਪੱਤਰ ਜਿਸ ਉਪਰ ਫੋਟੋ ਅਤੇ ਜਨਮ ਮਿਤੀ ਲਿਖੀ ਹੋਵੇ ਲੈਕੇ ਆਉਣਾ ਜਰੂਰੀ ਹੋਵੇਗਾ। ਟੀਕਾਕਰਣ ਉਪਰੰਤ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਨੂੰ ਡਿਜੀਟਲ ਕਿਯੂ ਆਰ ਕੋਡ ਬੇਸਡ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਵੀ ਜਾਰੀ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ । 

बठिंडा के एडीसी और नगर निगम कमिश्नर ने लगवाई कोविड वैक्सीन, कहा-वैक्सीन सेहत के लिए पूरी तरह सुरक्षित


बठिंडा
: स्थानीय सिविल अस्पताल में कोविड वैक्सीन सेशन में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) राजदीप सिंह बराड़ और कमिश्नर नगर निगम विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कोविड-19 की  वैक्सीन लगवाई। इस मौके सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों और डिप्टी मेडीकल कमिश्नर डा. रमनदीप सिंगला विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कोविड वैक्सीनेशन कर रहे मैडीकल और पैरामेडिकल के काम की प्रशंसा करते कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दौर में 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को पहल के आधार पर यह टीकाकरण करवाना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर वैक्सीन सम्बन्धित फैल रही अफ़वाहों से हमें सचेत होने की ज़रूरत है। वैक्सीन लगवाने के उपरांत कमिश्नर नगर निगम विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि यह वैक्सीन सेहत के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। इस टीकाकरण के साथ हम और हमारा समाज सुरक्षित रहेंगा। उन्होंने फ्रंट लाईन वर्करों और दूसरे विभागों के कर्मचारियों जिन्होंने आज तक टीकाकरण नहीं करवाया वह भी करोना वैक्सीन हर हालत में लगवाना यकीनी बनाएं।
 


पूरे हुए विकास कामों के इस्तेमाल हुए सार्टिफिकेट बिना किसी देरी के करवाए जमा-एडीसी

-जिला विकास कमेटी की महीनावार मीटिंग में विकास कामों की समीक्षा की गई


बठिंडा
. अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजदीप सिंह बराड़ की अध्यक्षता में जिला विकास कमेटी की महीना वार मीटिंग हुई। जिला प्रशासकीय कंप्लैक्स में हुई इस महीनावार मीटिंग के दौरान जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग, बी.एंड आर. ग्रामीण विकास विभाग के इलावा एम.पी. लैड स्कीम एंड फंड के अंतर्गत हुए अलग-अलग विकास कामों की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजदीप सिंह बराड़ ने उपस्थित आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि अपने-अपने विभाग के साथ संबंधित मुकम्मल हुए कार्यों के प्रयोग सर्टीफिकेट जल्द जमा करवाए जाएं और चल रहे विकास कामों में तेजी लाने और समय पर काम मुकम्मल किए जाएं। इस मौके जिला विकास पर पंचायत अफसर सुखपाल सिंह के इलावा जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग, जिले के साथ संबंधित समूह ब्लाक विकास पर पंचायत अफसर के इलावा ओर अलग-अलग विभागों के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 


वास्तविक मनुष्य बनने के लिए मानवीय गुणों को अपनाना आवश्यक - सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज



  • जीवन को नई दिशा, ऊर्जा एवं सकारात्मकता दे गया, महाराष्ट्र का 54वां निरंकारी संत समागम
  • वास्तविक मनुष्य बनने के लिए मानवीय गुणों को अपनाना आवश्यक- सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज 

बठिंडा. संत निरंकारी मंडल बठिंडा जोन के जोनल इंचार्ज एस.पी दुग्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘यदि हम वास्तव में मनुष्य कहलाना चाहते हैं तो हमें मानवीय गुणों को अपनाना होगा। इसके विपरीत यदि कोई भी भावना मन में आती है तो हमें स्वयं का मूल्यांकन करना होगा और सूक्ष्म दृष्टि से मन के तराजू़ में तोलकर उसे देखना होगा। ऐसा करने से हमें यह एहसास होगा कि हम कहां पर गलत हैं।’’ यह प्रेरणादायी विचार निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने 28 फरवरी, 2021 को महाराष्ट्र के 54वें प्रादेशिक निरंकारी सन्त समागम के समापन पर व्यक्त किए। 


सत्गुरू माता सुदीक्षा जी ने कहा कि यथार्थ मनुष्य बनने के लिए हमें हर किसी के साथ प्यार भरा व्यवहार, सबके प्रति सहानुभूति, उदार एवं विशाल होकर दूसरे के अवगुणों को अनदेखा करते हुए उनके गुणों को ग्रहण करना होगा। सबको समदृष्टि से देखते हुए एवं आत्मिक भाव से युक्त होकर दूसरों के दुख को भी अपने दुख के समान मानना होगा। इसके साथ ही और भी जो मानवीय गुण हैं उनको भी धारण करने से जीवन सुखमयी व्यतीत होगा। 


माता सुदीक्षा जी ने आगे कहा कि - मनुष्य स्वयं को धार्मिक कहता है और अपने ही धर्म के गुरु-पीर-पैगम्बरों के वचनों का पालन करने का दावा भी करता है। परंतु वास्तविकता तो यही है कि आपकी श्रद्धा कहीं पर भी हो, हर एक स्थान पर मानवता को ही सच्चा धर्म बताया गया है और ईश्वर के साथ नाता जोड़कर अपना जीवन सार्थक बनाने की सिखलाई दी गई है। मनुष्य जीवन बड़ा ही अनमोल  है और प्रभु प्राप्ति के लिए उम्र का कोई तकाज़ा नहीं होता। किसी भी उम्र का मनुष्य ब्रह्मज्ञानी सन्तों का सान्निध्य पाकर क्षणमात्र में प्रभु-परमात्मा की पहचान कर सकता है।


यह तीन दिवसीय संत समागम इस वर्ष वर्चुअल रूप ;अपतजनंसद्ध में आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण निरंकारी मिशन की वेबसाईट ;ूमइेपजमद्ध एवं संस्कार टी.वी. चैनल ;ज्ट बींददमसद्ध के माध्यम द्वारा हुआ। समस्त भारत वर्ष तथा विदेशों में लाखों निरंकारी भक्तों के अतिरिक्त श्रद्धालु सज्जनों ने घर बैठे इस सन्त समागम का भरपूर आनंद प्राप्त किया।

समागम के प्रथम दिन सत्गुरू माता सुदीक्षा जी ने अपनी दिव्य वाणी में फरमाया कि ईश्वर को हम किसी भी नाम से सम्बोधित करे वह तो सर्वव्यापी है और हर किसी की आत्मा इस निराकार परमात्मा का ही अंश है। स्वयं की पहचान के लिए परमात्मा की पहचान ज़रूरी है क्योंकि ब्रह्मानुभूति से ही आत्मानुभूति सम्भव है। स्थिर परमात्मा से जीवन में स्थिरता, शान्ति और सन्तुष्टि जैसे दिव्य गुण आते हैं। परमात्मा पूरे ब्रह्माण्ड का कर्ता है इसकी अनुभूति हर कार्य को सहजता से स्वीकार करने की अनुभूति देती है। परमात्मा का आधार लेने से जीवन में उथल-पुथल सन्तुष्टि में परिवर्तित हो जाती है।


सत्गुरू माता जी ने आगे कहा कि - अपने दैनिक जीवन में हर परिस्थिति का आकलन करने के लिए एवं उचित ढंग से शरीर का संचालन करने के लिए ज्ञानेंद्रियों का उपयोग करना है और इन इंद्रियों के अधीन नहीं रहना हैं। इसी पर हमारे मन का कर्म निर्भर करता है। यदि इंद्रियां हमारे नियंत्रण में है तब हम उनका उचित सदुपयोग कर पाते हैं इसलिए हमें इंद्रियों में उलझना नहीं है अपितु उन्हें अपने नियंत्रण में रखना है।

“सेवादल रैली”

समागम के दूसरे दिन का शुभारम्भ सेवादल रैली द्वारा किया गया जिसमें महाराष्ट्र के भिन्न-भिन्न प्रांतों से आए सेवादल के भाई-बहनों ने भाग लिया। इस रैली में शारीरिक व्यायाम के अतिरिक्त खेलकूद तथा मलखम्ब जैसे साहसी करतब दिखाए गए। साथ ही साथ मिशन की सिखलाई पर आधारित लघु नाटिकायें भी प्रस्तुत की गई। 


सेवादल रैली में अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए सत्गुरू माता जी ने कहा कि - सारी मानवता को अपना परिवार मानते हुए, अहंकार को त्यागकर, समय की ज़रूरत के अनुसार, मर्यादा एवं अनुशासन में रहकर मिशन द्वारा वर्षों से सेवा का योगदान दिया जा रहा है। सेवा करते हुए, हर किसी को प्रभु का अंश मानकर उसकी सेवा करनी चाहिए क्योंकि मानव सेवा परमात्मा की ही सेवा है। जो मिशन की अहम सिखलाई है - नर सेवा, नरायण पूजा।

दूसरे दिन शाम के सत्संग समारोह को संबोधित करते हुए सत्गुरू माता जी ने कहा कि जीवन में स्थिरता लाने के लिए चेतनता एवं विवेक की आवश्यकता होती है और इसके लिए यह जरूरी है कि हम परमात्मा को अपने हृदय में स्थान दें, तब मन स्वतः ही निर्मल हो जाता है। किसी भी प्रकार के नकारात्मक भावों का स्थान नहीं रहता, जब परमात्मा हृदय के रोम-रोम में बसा हो।

आगे माता जी ने कहा कि - पुरातन सन्तों ने भी यही कहा है कि इस ईश्वर को खुली आँखों से देखा जा सकता है। परमात्मा के दर्शन से हमें स्वयं की भी पहचान हो जाती है कि हम शरीर न होकर आत्मा रूप में है। युगों युगों से सन्तों, भक्तों ने यही कहा है कि परमात्मा से नाता जोड़कर; भक्ति के पथ पर चलने से ही जीवन का कल्याण हो सकता है और हमारी आत्मा बंधन मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त कर सकती है।

“कवि दरबार”

समागम के तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण एक बहुभाषी कवि दरबार रहा। जिसका शीर्षक ‘स्थिर से नाता जोड़ के मन का, जीवन को हम सहज बनायें’ था। इस विषय पर आधारित कई कवियों ने अपनी कवितायें मराठी, हिंदी, सिंधी, गुजराती, पंजाबी एवं भोजपुरी आदि भाषाओं के माध्यम से प्रस्तुत की।

समागम के तीनों दिन महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से तथा आसपास के राज्यों एवं देश-विदेशों से भी संतों ने सम्मिलित होकर अपने भावों को अभिव्यक्त किया। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण अवतार बाणी एवं सम्पूर्ण हरदेव बाणी के पावन शब्दों के कीर्तन से तथा पुरातन सन्तों की रब्बी बाणियों एवं मिशन के गीतकारों की प्रेरणादायी भक्ति पूर्ण रचनाओं की प्रस्तुतियों द्वारा मिशन की विचारधारा पर आधारित सारगर्भित सन्देश दिया गया।

बठिंडा में आयुष्मान योजना : 18 माह में 59 हजार 403 मरीजों ने करवाया इलाज, 65 फीसदी मरीजों ने प्राइवेट अस्पतालों में, तो 35 फीसदी मरीजों ने सरकारी अस्पतालों से इलाज करवाया


बठिडा :
18 माह पहले पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना मरीजों के लिए कारगर साबित हो रही है। योजना शुरू होने से लेकर 31 जनवरी 2021 तक 59 हजार 403 से मरीज इस स्कीम के तहत पांच लाख रुपये का अपना इलाज करवा चुके हैं। इसमें 65 फीसदी मरीजों ने प्राइवेट अस्पतालों में, तो 35 फीसदी मरीजों ने सरकारी अस्पतालों से इलाज करवाया। इनका 98 करोड़ 89 लाख रुपये की अदायगी सरकार की तरफ से मरीजों का इलाज करने वाले सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की जा चुकी है। आयुष्मान योजना की स्टेट हेल्थ एजेंसी के मैनेजर व डा. संजीव जैन ने बताया कि इतना ही नहीं सरकार की तरफ से कोरोना महामारी को भी इस स्कीम में शामिल होने के बाद बठिडा जिले के 2000 कोरोना पाजिटिव मरीजों ने अपना फ्री इलाज करवाया है। इस योजना में 1580 विभिन्न प्रकार की बीमारियों को कवर किया जाता है।

14 हजार 475 मरीजों ने करवाया सरकारी अस्पतालों में इलाज

सेहत विभाग के अनुसार यह योजना 20 अगस्त 2019 को शुरू की गई थी। इसमें बठिडा जिले के 14 सरकारी व 62 प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया गया है। 20 अगस्त से लेकर 31 जनवरी 2021 तक 59 हजार 403 मरीज इस योजना का लाभ ले चुके हैं और 98 करोड़ 89 लाख रुपये का क्लेम सरकार की तरफ किया जा चुका है। 20 अगस्त 2019 से लेकर 19 अगस्त 2020 तक 14 सरकारी अस्पतालों में 10213 मरीजों ने इलाज करवाया है, जिसका 8 करोड़ रुपये क्लेम किया जा चुका है। इसी तरह दूसरे साल 20 अगस्त 2020 से लेकर 31 जनवरी 2021 तक जिले के 14 सरकारी अस्पतालों में 4262 मरीजों ने अपना इस योजना के तहत इलाज करवाया है और चार करोड़ पांच लाख रुपये का क्लेम किया जा चुका है।

  • 251272 लोगों के कार्ड जिले में बनने हैं
  • 76 अस्पतालों में लोगों का इलाज योजना के तहत हो सकता है
  • 62 प्राइवेट व 14 सरकारी अस्पताल योजना के अंतर्गत आते हैं
  • 1580 बीमारियों को इस योजना के तहत कवर किया जाता है
  • 98 करोड़ 89 लाख रुपये का अस्पतालों को किया अब तक भुगतान
  • 59403 मरीजों ने सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में करवाया इलाज


सरकारी अस्पताल

  1. एडवांस कैंसर अस्पताल बठिडा
  2. जिला सिविल अस्पताल बठिडा
  3. सीएचसी बालियांवाली
  4. सीएचसी भुच्चो मंडी
  5. सीएचसी गोनियाना मंडी
  6. सीएचसी मौड़ मंडी
  7. सीएचसी महाराज
  8. सीएचसी नथाना
  9. सीएचसी रामा मंडी
  10. सीएचसी संगत मंडी
  11. एचडीएच घुद्दा
  12. एचडीएच रामपुरा फूल
  13. एचडीएच तलवंडी साबो
प्राइवेट अस्पताल

  1. पंजाब कैंसर केयर एंड रिचर्स अस्पताल बठिडा -
  2. दयाल किडनी अस्पताल
  3. बठिडा न्यूरोस्पाइन एंड टोरमा सेंटर-
  4. आईवीवाई अस्पताल-
  5. जिदल हार्ट अस्पताल-
  6. मेजर गुप्ता अस्पताल-
  7. संजीवनी अस्पताल-
  8. प्रकाश अस्पताल-
  9. आर गगन गैस्ट्रो-
  10. दिल्ली हार्ट इंस्टीट्यूट एंड अस्पताल

30 रुपये देकर सेवा केंद्र में भी बनवा सकेंगे सेहत बीमा कार्ड

आयुष्मान भारत व सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड कामन सर्विस सेंटरों के अलावा सरकारी सेवा केंद्रों पर ही बन सकेंगे। यह सुविधा जिले के 32 सेवा केंद्रों पर शुरू हो चकी है। इसके लिए महज 30 रुपये की सरकारी फीस अदा करनी होगी। कार्ड किसानों, नीला कार्ड धारक, लेबर कार्ड धारक, पत्रकार, कम आमदन वाले परिवारों आदि के कार्ड बनेंगे।

अब तक 1.12 लाख परिवारों के बनाए आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी व डीएमसी डा. रमन सिगला ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 12 हजार 112 परिवारों के कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि सेहत विभाग की तरफ से बठिडा जिले का 2 लाख 51 हजार 272 परिवारों के कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिन धारकों ने कार्ड नहीं बनवाया है वे बिना किसी देरी के सेवा केंद्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बनवा सकते हैं।

गरीबों के लिए कारगर योजना

आयुष्मान योजना की स्टेट हेल्थ एजेंसी के मैनेजर व डा. संजीव जैन ने कहा कि आयुष्मान योजना सभी जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। बठिडा जिले में इस योजना के तहत 59403 लोग जिले के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा चुके हैं।

बठिंडावासी संयम से बरतें पानी, आज से बठिंडा शहर में नहरबंदी शुरू, सात मार्च तक रहेगी जारी


बठिडा :
सिचाई विभाग की ओर से हाड़ी की फसल को लेकर नहरों एवं रजबाहों की मरम्मत के मद्देनजर आज एक मार्च से नहरबंदी कर दी है। हालांकि विभाग की तरफ से यह नहरबंदी सात मार्च तक के लिए की गई है। लेकिन वाटर सप्लाई विभाग को लगता है कि यह 15 दिनों तक भी खिच सकती है। सिचाई विभाग ने बीते दिनों वाटर सप्लाई विभाग को पत्र लिखकर पानी की स्टोरेज कर लेने के लिए सूचना दे दी थी। फिलहाल विभाग अपने पास 13 दिन तक निरंतर दोनों टाइम सप्लाई देने के लिए पानी उपलब्ध होने के कारण निश्चित है।

पंजाब वाटर सप्लाई विभाग के एसडीओ बिक्रमजीत सिंह ने बताया बीते दिनों सिचाई विभाग की ओर से पत्र प्राप्त हो गया था कि एक मार्च से सात मार्च तक नहरबंदी की जा रही है। लेकिन विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। विभाग इस नहरबंदी को पंद्रह दिनों के लिए ही मानकर चल रहा है। फिर भी फिलहाल चिता की कोई बात नहीं है। विभाग के सभी टैंकों में इतना पानी मौजूद है कि लगातार 13 दिन तक आम दिनों की तरह दोनों टाइम सप्लाई दी जा सकती है। इसलिए पानी की सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। शहर भर को पहले की तरह ही दोनों टाइम सप्लाई दी जाएगी। तब तक पानी आ ही जाएगा। अगर किसी कारण से नहरबंदी इससे भी आगे बढ़ती है तो व्यवस्था कर ली जाएगी। फिलहाल नहरबंदी की स्थिति में पानी की सप्लाई में कटौती की संभावना रहेगी वही अंतिम दिनों में अगर यह बढ़ती है तो पानी की किल्लत बढ़ सकती है। मार्च माह में होने वाली नहरबंदी के दौरान गर्मी शुरू हो चुकी है जिसमें दिन का तापमान 32 स 34 डिग्री के बीच चल रहा है व इस दौरान पानी की मांग भी तेजी से बढ़ती है। 

संयुक्‍त किसान मोर्चा ने कहा- दूध की कीमत 100 रुपये करने की चर्चाएं गलत, पहले की तरह होगी सप्‍लाई


अमृतसर।
 1 मार्च से दूध के 100 रुपये प्रति लीटर बेचे जाने की कयासबाजी पूरी तरह बेबुनियाद निकली है। पंजाब के किसान नेताओं ने दूध की कीमतों में वृद्धि की चर्चाओं को खारिज किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने सौ रुपये किलो दूध बेचने की तैयारी की इंटरनेट मीडिया पर चल रही बातों को अफवाह करार दिया है। किसान नेताओं ने कहा कि इस तरह की अफवाह किसान आंदोलन को नुकसान पहुंचाने व आम लोगाें और किसानों के बीच विवाद पैदा करने की नीयत से फैलाई जा रही है।

यहां संयुक्त किसान मोर्चा ने 100 रुपये प्रति लीटर दूध बेचने की इंटनेट मीडिया पर चल रही बातों को अफवाह करार दिया है। मोर्चे के नेताओं ने स्पष्ट किया कि न तो 100 रुपये प्रति लीटर दूध बेचने का कोई प्रस्ताव है और न ही एक से पांच मार्च तक दूध की सप्लाई बंद करने की कोई योजना है। संयुक्त मोर्चा के नेता अमरजीत सिंह आंसल, बलविंदर सिंह दुधाला और रतन सिंह रंधावा ने कहा था कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से यह गलत प्रचार किया जा रहा है कि किसान 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचेंगे और 1 से लेकर 5 मार्च तक का दूध की सप्लाई बंद करेंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ समाज विरोधी शक्तियां इस तरह का प्रचार करके किसानों और आम लोगों के बीच विवाद पैदा करना चाहती हैं। यह किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है। किसानों को लोगों से मिल रहे समर्थन को रोकने की कोशिश है, जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। किसान दूध की सप्लाई पहले वाले रेट पर ही जारी रखेंगे और दूध सप्लाई में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी।

ट्विटर पर ट्रेंड हुई थी दूध 100 रुपये प्रति लीटर बिकने की बात

बता दें कि शनिवार को ट्विटर पर यह बात ट्रेंड हुई थी कि 1 मार्च से 1 लीटर दूध 100 रुपये का होने वाला है। इसके बाद से इंटनेट मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया था। दरअसल सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरना-प्रदर्शन में शामिल एक नेता ने गत दिनों एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि 1 मार्च से देश भर के किसान दूध के कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी करेंगे। इसके बाद से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था।

Corona vaccination: पंजाब में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने को लोगों में दिखा उत्‍साह, महिलाएं भी आईं आगे


चंडीगढ़।
Corona vaccination: पंजाब में कोरोना टीकाकरण का दूसरे चरण शुरू हो गया है। आज सुबह से आम लोगों के लिए कोरोना वैक्‍सीनेशन शुरू कर दिया गया। आज 45 से 59 आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीका लगाने का क्रम शुरू किया गया है। निजी अस्‍पतालोें में हर वर्ग के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के टीके लगाए जा रहे हैं। राज्‍य में वैक्‍सीनेशन के प्रति लाेग उत्‍साह दिखा रहे हैं। बुजुर्गों के साथ-साथ महिलाएं भी काफी संख्‍या में कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) लगवाने के लिए आगे आ रही हैं।

चंडीगढ़ सहित पंजाब के अमतृसर, पटियाला, जालंधर, लुधियाना सहित सभी स्‍थानों पर सरकारी और चुने हुए निजी अस्‍पतालों में लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा रही है। अमृतसर मेें पहले दिन पोर्टल स्लो होने की वजह से काफी लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। सिविल अस्पताल, गुरु नानक देव अस्पताल सहित जिले के 15 सरकारी तथा तीन निजी अस्पतालों में टीकाकरण किया गया। जिन लोगों को टीका लगाया गया है उनका रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू होने पर किया जाएगा।

पटियाला जिले में भी कोरोना वैक्‍सीनेशन चल रहा है। पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल सहित जिले के अस्‍पतालों में तीसरे फेज की वैक्सीनेशन शुरू हो गई है. इसके दौरान अस्पताल में शहर के बुजुर्गों ने पहुंचकर कोविड-19 की का लगवाया है।

बता दें कि पंजाब स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे पड़ाव को लेकर व्‍यापक तैयारी की है। सोमवार से राज्य के सभी सरकारी व सरबत सेहत बीमा योजना के तहत इनपैनल प्राइवेट अस्पतलों में 60 साल से अधिक उम्र के बुज़ुर्गों और सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सह-रोगों से पीड़ित 45 से 59 साल तक की उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। सह-रोगों संबंधी रजिस्टर्ड मैडीकल प्रैक्टिशनर से प्रमाण देना जरूरी होगा।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने बताया कि टीकाकरण के इस पड़ाव में पहले रजिस्ट्रेशन करवाना लाजिमी नहीं है और टीका लगवाने के इच्छुक व्यक्ति इसके लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं या टीकाकरण के लिए सीधे पहुंच कर सकते हैं। हालांकि अगर वरिष्ठ नागरिकों को इंतजार न करना पड़े इससे बचना चाहते है तो पहले रजिस्ट्रेशन करवा लें। सरकारी अस्पतालों में टीका मुफ्त लगाया जा रहा है।

प्राइवेट अस्पतालों को टीके की प्रति खुराक के लिए 150 रुपए वसूल करने के लिए अधिकृत किया गया है और वह सेवा प्रबंधन खर्च के तौर पर 100 रुपये अतिरिक्त वसूल सकते हैं।  जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचा दी है। वर्तमान में राज्य में 4 लाख डोज मौजूद है। जोकि जरूरत अनुसार आ भी रही है।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE