बठिंडा. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नेचुराल्स केअर चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की ज़िला कॉर्डिनेटर सुमनदीप ने बताया कि रात करीब 8 बजे चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर जानकारी मिली कि एक बच्चा करीब 16 वर्ष का गोनियाना मंडी में बस स्टैंड पर मिला है जानकारी मिलते ही चाइल्ड लाइन टीम मेंबर रमनदीप कौर, काउंसलर चंद्र प्रकाश मौके पर पहुँचे और बच्चें की डीडीआर और मैडिकल करवा कर बाल भलाई समिति के निर्देशन्सर बठिंडा बाल गृह में रखा गया था। आज चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चें की माता को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जिसके बाद बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चें और उसकी माता के डॉक्यूमेंट चेक किये गए और बच्चे और बच्चे की माता की काउन्सलिंग उपरांत बच्चे को उसकी माता के हवाले सौंपा गया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की कोर्डिनेटर सुमनदीप काउंसलर चंद्र प्रकश, बाल कल्याण समिति के चेयरमैन बिक्रमजीत गुप्ता, सदस्य फुलिंदर प्रीत, अधिवक्ता राकेश गार्गी, बाल गृह के सीता राम, रोहित गर्ग उपस्थित थे।
फोटो सहित-चाइल्ड लाइन बठिंडा की तरफ से गुमशुदा बच्चे को परिजनों के हवाले किया गया।
चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 प्रति किया जागरूक, कुछ नंबर जिंदगी बदल सकते है'
बठिंडा. चाइल्ड लाइन बठिंडा की ज़िला कोर्डिनेटर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नेचुराल्स केअर चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की टीम की तरफ से पूजा वाला मोहला में बच्चो के साथ एक्टिविटी प्रोग्राम किया गया जिसमे उस एरिया के एमसी भी शामिल रहे। सबसे पहले सभी को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 के बारे बताया गया कि अगर किसी को कोई ऐसा बच्चा मिलता है जिनको देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है जैसे कोई गुमशुदा, लावारिश, घर से भागे हुए या किसी भी तरह के शोषित बच्चें मिलते है तो उन बच्चों की मदद के लिए कोई बच्चा या कोई भी व्यक्ति चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर फोन करके बच्चों की मदद कर सकता है। सभी को बताया गया की यह दिन रात चलने वाली मुफ्त फ़ोन सेवा है जो पुरे भारत में 365 दिन 24 घंटे चलता है।
उसके बाद सभी बच्चो को न्यूज लेटर के बारे बताते हुए उनसे न्यूज लेटर बनवाए गए जिसमे बच्चो को छेड़छाड़ और चाइल्ड लाइन के बारे जानू करवाया गया वहां मौजूद कुछ महिलाओ से भी न्यूज लेटर बनवाए गए जिसमे उन्होने टीम द्वारा पूछे गए छेड़छाड़, और चाइल्ड लाइन से संबंधित कुछ सवालों के जवाब दिए और अन्त में वहा मौजूद सभी बच्चो को चाइल्ड लाइन टीम की तरफ से रिफ्रेशमेंट दी गई। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर रमनदीप कौर, सुखवीर कौर व वॉलंटिअर रितु रानी उपस्थित थे।
फोटो- बठिंडा के चाइल्ड लाइन की तरफ से बच्चों में जागरुकता लाने व उन्हें प्रतिभावान बनाने के लिए मुहिम चलाते।