पंजाब के शहरों को केजरीवाल की 10 गारंटियां: अमरजीत मेहता बोले- दूसरे दलों के पास गंदी राजनीति, आम आदमी पार्टी के पास पंजाब के विकास का एजेंडा
बठिंडा। AAP के स्टेट स्पोक्समैन अमरजीत मेहता की रणनीती की बदौलत जिला परिषद के वाइस चेयरमैन गुरइक़बाल चहल ने झाड़ू थामा। चंडीगढ़ में आप के को इंचार्ज राघव चढ्ढा ने अमरजीत मेहता की मौजूदगी में चहल को आम आदमी पार्टी में शामिल किया। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के राइट हैंड माने जाते चहल का बठिंडा जिले में पूरा दबदबा है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और ज्वाइंट सैक्टरी अमरजीत मेहता ने कहा है कि पंजाब में आप के हक़ की हवा चल रही है। भगवंत मान पंजाब के चीफ़ मिनिस्टर बन रहे हैं। उन्होने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मानते हैं कि एक तरफ वो पार्टियां हैं जो गंदी और गाली-गलौज की राजनीति करती हैं। दूसरी ओर, साफ सुथरा काम करने वाली आम आदमी पार्टी है। आम आदमी पार्टी के पास पंजाब के विकास का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल साहब के पास लोगों की मांग आ रही थी कि सभी जगह गारंटी जा रही है लेकिन शहरों को लेकर पार्टी ने अपने एजेंडा नहीं बताया। उन्होंने कहा कि शहरों को लेकर आम आदमी पार्टी दस गारंटियां दे रही है।
मेहता ने केजरीवाल की ओर से शहरों को दी गिनाईं ये गारंटियां
पहली गारंटी गंदगी से सने शहरों को सुंदर साफ सुथरा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें सीवरेज, गार्बेज इत्यादि सब कुछ शामिल होगा। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सारे शहर चकाचक मिलेंगे कहीं पर गंदगी देखने को नहीं मिलेगी।
दूसरी गारंटी घर द्वार पर सरकारी सेवाएं देने की दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के लोगों को सरकारी दफ्तरों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। दिल्ली में सरकारी दफ्तर बंद कर रहे हैं। सारी सुविधाएं ऑनलाइन दी जा रही हैं। लोग ऑनलाइन अप्लाय करने पर अफसर घरों में जाते हैं। राशन कार्ड का उदाहरण देते हुए कहा कि अधिकारी घर पर स्कैनर लेकर आते हैं और राशन कार्ड बनाते हैं। ट्रांसपोर्ट में भी यही है।
तीसरी गारंटी उन्होंने शहरों को तारों के जंजाल से मुक्ति की दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर सभी प्रकार बिजली, केबल इत्यादि तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी हर जगह तारों का जंजाल नजर आता लेकिन अब कोई तार बाहर दिखाई नहीं देता है। इसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने करके दिखाया है और सारे तार दिल्ली में अंडरग्राउंड हैं।
शहरों को चौथी गारंटी स्वास्थ्य सुविधाओं की दी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों का मैयार ऊंचा करेंगे। इनमें निजी अस्पतालों की तर्ज पर इलाज देंगे। लोगों को दिल्ली की तरह मोहल्ला क्लीनिक खोल कर देंगे। उन्होंने कहा कि इनमें महंगे से महंगा इलाज भी मुफ्त में किया जाएगा।
पांचवी गांरटी शिक्षा के क्षेत्र में देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों का स्तर उन्नत करेंगे। ऐसे स्कूल और शिक्षा की व्यवस्था करेंगे कि लोग प्राइवेट स्कूलों में महंगी फीस देने के बजाय सरकारी स्कूलों की तरफ आकर्षित होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकारी स्कूलों और शिक्षा की हालत बहुत दयनीय है। दिल्ली की तर्ज पर सरकारी स्कूलों की दशा सुधारेंगे।
छठी गारंटी 24 घंटे बिजली की देते हुए कहा कि अभी पंजाब में बहुत कट लगते हैं। लेकिन उनकी सरकार आने पर कट मुक्त 24 घंटे बिजली और मुफ्त में मिलेगी।
सातवीं गारंटी 24 घंटे पानी की देते हुए कहा कि अभी बहुत सारे स्थानों पर पीने की पानी की बहुत किल्लत है। केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आते ही सभी लोगों के निशुल्क पानी के साथ-साथ 24 घंटे पानी की व्यवस्था की जाएगी।
आठवीं गांरटी कोई नया टैक्स न लगाने की दी। आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि लोगों को शंका है कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो वह निशुल्क सुविधाएं देने की एवज में टैक्स बढ़ा देगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर न तो कोई नया टैक्स लगाएंगे और न ही किसी टैक्स की दर बढ़ाएंगे। उन्होंने व्यापारियों को कहा कि वह टैक्स के मामले में पूरी तरह से निश्चिंत रहें।
नौंवीं गांरटी उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा की दी। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यह चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराध पर काबू पाने के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह लंदन, न्यूयार्क इत्यादि से भी ज्यादा हैं। अब दिल्ली में महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस करती हैं। पंजाब में भी चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे ताकि खुद को सुरक्षित महसूस करें।
दसवीं गारंटी शहरों के बाजारों को टूटी सड़कों से मुक्ति दिलाने की दी। उन्होंने कहा कि शहरों में बाजारों की सड़कों की हालत बहुत खराब है। बाजारों में सड़कें टूटी हैं कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी बाजारों में सड़कों की हालत तो सुधारेगी ही साथ ही बाजारों में टायलेट का प्रबंध भी करेगी। बाजारों मं टायलेट न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
शहरों में सुविधाओं को लेकर दस गारंटियां देने के बाद मेहता कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यदि कोई पाइंट रह गया है तो जब लोगों से मिलेंगे तो उन्हें भी अपने घोषणापत्र में डालेंगे।