Thursday, January 14, 2021

किसान आंदोलन का 50वां दिन:किसानों से कल बातचीत के लिए केंद्र तैयार, कृषि मंत्री बोले- चर्चा सकारात्मक होने की उम्मीद


नई दिल्ली।
 कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 50वां दिन है। और, आज ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के एक सदस्य भूपिंदर सिंह मान ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा है कि वह किसानों के साथ हैं। इस घटना के बाद किसानों और केंद्र के बीच बातचीत को लेकर भी सस्पेंस था। लेकिन, सरकार ने कहा है कि हम शुक्रवार को किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले कि हमें उम्मीद है कि किसानों के साथ अगले दौर की बातचीत सकारात्मक होगी।

कानून वापसी तक प्रदर्शन जारी रहेगा : टिकैत
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकारें 5 साल तक काम कर सकती हैं, तो किसान इतने वक्त तक प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन कमेटी से खुश नहीं हैं। हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार कानून वापस नहीं ले लेती।

15 जनवरी को यानी कल सरकार और किसानों के बीच बातचीत होनी है। किसानों ने कहा है कि वे सरकार से बातचीत करने को तैयार हैं। लेकिन, किसान जत्थेबंदियों ने साफ किया कि वे किसी भी सूरत में सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से बात नहीं करेंगे। क्योंकि, कमेटी सरकार के लिए ही काम करेगी। वहीं, एक्सपर्ट कमेटी को अभी तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति संबंधी कोई पत्र नहीं मिला है।

18 जनवरी को महिलाएं प्रदर्शन करेंगी
बुधवार को दिल्ली बॉर्डर पर किसान जत्थेबंदियों की दिनभर बैठकों का दौर चला। किसान संगठनों ने दावा किया कि लोहड़ी पर पंजाब समेत पूरे देश में 20 हजार से ज्यादा जगहों पर कृषि कानूनों की कॉपी जलाई गईं। किसान नेता हरमीत सिंह कादियां ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि 18 जनवरी को महिलाएं देशभर में हर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगी।

26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की तैयारियां तेज
परेड को लेकर पंजाब में किसान जत्थेबंदियों के सदस्य और ग्रामीण बड़े स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। सुबह-शाम घर-घर जाकर किसान परिवारों को जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश भर में वॉलंटियर्स की भर्ती की जा रही है। महिलाएं ट्रैक्टर चलाकर प्रैक्टिस कर रहीं हैं। दोआबा में जहां हर गांव से 10-20 ट्रैक्टर ले जाने की तैयारी है। वहीं, संगरूर के गांव भल्लरहेड़ी में फैसला लिया है कि गांव के हर परिवार का एक सदस्य दिल्ली जाएगा।

कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों का इंतजार खत्म, 12,430 खुराक की पहली खेप बठिंडा पहुंची, प्रतिदिन 100 का लक्ष्य


-तीन सेंटरों में कोरोना विर्यस को लगेगी वैक्सीन 

बठिंडा. कोरोना वैक्सीन को लेकर शहरवासियों का इंतजार खत्म हो गया है। वीरवार सांय पांच बजे के करीब बठिंडा के सिविल सर्जन ऑफिस में कोरोना वैक्सीन की 12, 430 खुराकें पहुंच गई। सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने बताया कि चंडीगढ़ से कर्मी सुबह करीब छह बजे वैक्सीन वैन को लेकर रवाना हुए थे। वैक्सीन वैन के साथ बठिंडा से ही एक पायलट गाड़ी रवाना हुई थी। 

चंडीगढ़ में वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव हुस्न लाल की तरफ से रवाना की गई। बठिंडा में  वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी को होगी। इसमें पहले चल रहे पांच सेंटरों में तीन सेंटरों को ही पहले चरण में चलाया जाएगा। इसमें सिविल अस्पताल बठिंडा, आदेश अस्पताल भुच्चो खुर्द, दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट गोनियाना रोड बठिंडा शामिल है। सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह के अनुसार जिला सेहत विभाग ने कोरोना वैक्सीन के लिए जिले भर में  12 सेंटर तैयार  कर रखे हैं जिसमें अगली खेप मिलते ही काम शुरू होगा फिलहाल सेहत विभाग व सरकार की तरफ से उन्आहें पहले चरण में तीन सेंटरों को ही चलाने के लिए कहा है ताकि कोरोना वैक्शसीन को लेकर सही ढंग से मोनिट्रिंग की जा सके। 

वही केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले रेलवे, बीएसएनएल, एनएफएल, आयकर विभाग, एम्स सहित सभी कर्मियों व अधिकारियों को वैक्सीन लगाने के लिए एम्स में सेंटर बनाया गया है। इसमें वैक्सीन सिविल अस्पताल की तरफ से मांग के अनुसार प्रदान की जाएगी। सिविल अस्पताल ने पिछले दिनों जिले में पहले चरण की वैक्सीन के लिए 12 हजार 156 लोगों का चयन किया है जिन्हें पोटर्न में रजिस्ट्रड किया जा चुक पहले चरण में कोरोना वैरियर्स को वैक्प्रसीन लगाने के लिए हर सेंटर में छह मुलाजिमों की एक टीम तैनात रहेगी। एक सेंटर में रोजाना 100 लाभपात्रियों को वैक्सीन लगेगी। जिला स्तर मुख्य स्टोर सिविल अस्पताल में स्थापित है। 



कोविड वैक्सीन फैक्ट्स

  • -कोरोना वैक्सीन एक वायल में 10 खुराक
  • -प्रत्येक व्यक्ति को लगेगी 0.5 एमएल
  • -प्रत्येक सेंटर में रोजाना 100 खुराक मुहैया करवाई जाएगी।
  • जिले में वैक्सीन लगवाने वाले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर 12156
  • -जिले में कुल सेंटर 12


जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पहले ही पूरी हो गई हैं। सेहत अधिकारियों के अनुसार प्राइवेट संस्थानों के पास वैक्सीन नहीं है। केवल सरकारी अस्पताल को उपलब्ध कराई जा रही है। माना जा रहा है कि लोग ज्यादा पैसे में खरीदकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। चोरी की आशंका को देखते हुए वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा में फिरोजपुर से बठिंडा लाया गया और इसकी आगे की डिलिवरी भी यहां कड़ी सुरक्षा में की जाएगी।

वैक्सीन पहुंचाने के लिए वैन की व्यवस्था की गई

सेहत अधिकारियों के अनुसार जिन हेल्थ सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी, वहां पर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन आने के बाद जरूरत अनुसार सप्लाई दी जाएगी। इसके लिए एयर टाइट वैक्सीन वैन की व्यवस्था की गई है, यह वैन एक समय में एक लाख से अधिक डोज ले जा सकती है। इसमें वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।

पहले ही दी जा चुकी है वैक्सीन लगाने की ट्रेनिंग

पहले वैक्सीन लगाने की शुरुअात जिले में 5 सेंटरों पर की जाएगी। इसके बाद 8 सेंटरों पर की जाएगी। फिलहाल वैक्सीन कम आएंगी, इसलिए 5 ही सेंटर बनाए गए हैं, ज्यादा मात्रा में वैक्सीन आने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के पहले से ही ट्रेनिंग दी गई है। 5 कोल्ड साइट में सिविल अस्पताल, गोनियाना अस्पताल, एम्स अस्पताल, दिल्ली हार्ट और आदेश अस्पताल में बनाए गए हैं। जहां वैक्सीन रखने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। अस्पताल के वैक्सीन कक्ष में निर्धारित तापमान में वैक्सीन रखने के लिए फ्रीज भी उपलब्ध हो गए हैं जहां 24 घंटे बिजली की व्यवस्था रहेगी, जनरेटर भी अपग्रेड कर दिए हैं।

वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीनेटर आफिसरों की टीम की तैयार, सिक्योरिटी गार्ड भी रहेगा तैनात

बठिंडा 16 जनवरी को 3 सेंटरों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमओ डॉ. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सिविल अस्पताल,  दिल्ली हार्ट और आदेश अस्पताल में वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए पांच लोगों की टीम बनाई गई है। इनके साथ एक-एक सिक्योरिटी गार्ड भी रहेगा। एक सेंटर पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। कुल 9 हजार 157 डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को वैक्सीन लगेगी ताकि लाेगाें का भ्रम दूर हाे सके। वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैल रही हैं, इसलिए अधिकारी पहले वैक्सीन लगवाएंगे, ताकि दूसरे कर्मचारी भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित हों।  


गुरदासपुर में गुटबाजी ने ली जान:श्मशानघाट में निर्माण पर भिड़े चचेरे भाइयों ने एक-दूसरे को मारा, एक सरपंच- दूसरा पूर्व सरपंच था; अब वहीं होगा दोनों का अंतिम संस्कार

 


गुरदासपुर. पंजाब के सीमांत जिले गुरदासपुर में श्मशानघाट पर विकास कार्य को लेकर पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के बीच हुए खूनी संघर्ष में दोनों की जान चली गई। दोनों कांग्रेस के नेता और चचेरे भाई थे। जिस श्मशान घाट पर काम कराने के लिए दोनों में विवाद हुआ, अब वहीं पर उनका अंतिम संस्कार होगा।

मामला डेरा बाबा नानक इलाके के गांव मछराला का है। गांव के 40 साल के सरपंच मनजीत सिंह और 42 साल के पूर्व सरपंच हरदयाल सिंह आपस में चचेरे भाई है। सरपंच मनजीत सिंह द्वारा श्मशानघाट में निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। गुरुवार सुबह उनकी चचेरे भाई हरदयाल सिंह के साथ श्मशानघाट में घंटे लगाने को लेकर नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि पहले आपस में लात-घूसे चले और फिर नौबत गोलीबारी तक आ गई। इस घटना में गांव के सरपंच मनजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरदयाल सिंह ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। हरदयाल सिंह के बेटे साबी को भी गोली लगी है। उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

सूचना के बाद थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सरपंच मनजीत सिंह के शव को सिविल अस्पताल गुरदासपुर में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पूर्व सरपंच हरदयाल सिंह के शव को भी गुरदासपुर में लाया गया है।

अकाली छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी

हरदयाल सिंह पहले अकाली दल का समर्थक था। वह सरपंच भी रह चुका है। कुछ वक्त पहले उसने कांग्रेस ज्वाइन कर ली। कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की तरफ से पंचायत प्रबंधक की जिम्मेदारी दे दी गई। उधर, भाई पहले से कांग्रेस में था। दोनों में पहले विपक्षी पार्टी के साथ संबंध होने के कारण खींचतान चली आ रही थी। यही खींचतान अब भी जारी थी।


कंगना रनोट के खिलाफ बठिंडा में मानहानि मामले में सुनवाई, महिंदर कौर ने सुबूत किए पेश


बठिंडा.
पंजाब के बठिंडा में बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ दायर मानहानि मामले में वीरवार को अदालत में कंगना के उस ट्वीट को साक्ष्य के रूप में रखा गया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था। कंगना के खिलाफ बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर ने मानहानि का केस दर्ज किया है। मामले की अगली सुनवाई अब 28 जनवरी को होगी। 

महिंदर कौर के वकील रघवीर सिंह बेहनीवाल का कहना है कि 28 जनवरी को अदालत सबूतों की पड़ताल के बाद कंगना रनोट को सम्मन जारी कर सकती है। अपनी शिकायत में महिंदर कौर ने कहा कि कंगना द्वारा उनको 100-100 सौ-सौ रुपये दिहाड़ी लेकर रोष धरनों में आने वाली महिला कहा था। इसके अलावा उनकी तुलना शाहीन बाग वाली दादी के साथ की थी।

महिला महिंदर कौर का कहना है कि कंगना के ट्वीट के कारण उनकी काफी मानहानि हुई है और उनके रिश्तेदारों व आम लोगों में उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। उनकी ओर से अदालत में इंसाफ की गुहार लगाई गई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस केस में किसी भी प्रकार के मुआवजे की मांग नहीं की, बल्कि अदालत से इंसाफ की ही गुहार लगाई है। 

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ पंजाब के बठिंडा में दायर मानहानि मामले में अदालत में 12 जनवरी को पहले सुनवाई हुई थी इसमें कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते 14 जनवरी की तिथि सबूत पेश करने के लिए निर्धारित की थी। कंगना के खिलाफ महिला किसान महिंदर कौर ने मानहानि का केस दायर किया है। कंगना ने एक ट्वीट कर लिखा था कि वह एक ही औरत है जो शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही थी। यह औरत सौ- सौ रुपये लेकर ऐसे प्रदर्शन के लिए आ जाती है, इससे खफा होकर महिला महिंदर कौर ने बठिंडा की अदालत में केस दायर किया था। 

मामले में गत दिवस हुई सुनवाई के दौरान बुजुर्ग महिला महिंदर कौर खुद पेश हुईं और बयान दर्ज कराए। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 14 जनवरी तय की है औ उनसे अन्य दस्तावेज मांगें गए। एडवोकेट रघवीर सिंह बहनीवाल ने बताया कि अदालत द्वारा सोमवार को महिंदर कौर के बयान दर्ज किए और इस मामले से संबंधित अन्य कागजात जमा कराने के लिए 14 जनवरी तारीख दी थी। इसमें 14 जनवरी वीरवार को हमने सभी सबूत अदालत के समक्ष रख दिए है।

बता दें, मामले कंगना इस संबंध में ट्वीट के बाद हालांकि उसे डिलीट कर दिया था, लेकिन इसके बाद वह किसानों के निशाने पर आ गई। यही नहीं, दिलजीत दोसांझ से भी ट्विटर पर कंगना भिड़ गई थी। यहां तक कि दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द तक कह डाले। मानहानि केस दायर करने से पहले महिंदर कौर के पति लाभ सिंह ने कहा कि कंगना रनोट ने उनकी पत्नी के खिलाफ ऐसी टिप्पणी तक उनकी मानहानि की है। समाज में व रिश्तेदारी में उनसे कई तरह से सवाल पूछे जा रहे हैं। उनसे कहा जा रहा है कि आखिर 100 रुपये के लिए वह ऐसे प्रदर्शनों में क्यों शामिल हो रही हैं। इससे उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा रहा है। रिश्तेदार कह रहे हैं अगर उन्हें पैसों की जरूरत थी तो उनको बताते। 


इससे पहले बुजुर्ग महिला महिंदर कौर का एक वीडियो भी सामने आया था। इसमे में महिंदर कौर ने कंगना को खूब खरी खोटी सुनाई। कहा कि उसके पास 13 एकड़ जमीन है। उसे पैसों के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। महिंदर कौर ने कंगना को कहा कि कोरोना के कारण बॉलीवुड में अगर उनके पास काम नहीं है तो वह उन्हें अपने खेतों में काम दे सकती हैं। 


महिंदर कौर ने कहा कि कंगना को ऐसी टिप्पणी से पहले सोचना चाहिए था। महिंदर कौर आज भी खेतों में काम करती हैं। उनका कहना है कि कंगना की यह टिप्पणी केवल उनके खिलाफ नहीं, बल्कि पंजाब की अन्य महिलाओं के खिलाफ भी है। कंगना को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।



बठिंडा जिले में लुटेरों के हौसले बुलंद, शहर की कानून व्यवस्था ध्वस्त, लोगों में दहश्त का माहौल-सांय घरों से बाहर निकलने से कर रहे गुरेज

 


बठिडा। बेखौफ अपराधी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए शहर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पिछले 11 दिनों में लुटेरों ने लूटपाट की नीयत से दो लोगों की हत्या कर दी। इसमें एक व्यक्ति को जिदा जला दिया गया, तो दूसरे के सिर पर लोहे की राड से वार कर उसे मौत के घाट उतरा दिया गया। इससे लोगों में डर का माहौल है। एक जनवरी से अब तक शहर में दो हत्याएं, आधा दर्जन से ज्यादा लूटपाट, झपटमारी व चोरी के अलावा हथियारों के बल पर जानलेवा हमला करने की वारदातें हो चुकी हैं। सबसे अहम बात यह है कि कुछ वारदातों में आरोपितों की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज होने के बावजूद भी पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है। आपराधिक घटनाओं से शहरवासियों में रोष है और पुलिस प्रशासन से शहर को अपराध मुक्त बनाने की गुहार लगा रहे हैं। 

नए साल में इन घटनाओं से दहशत में लोग

दो जनवरी: रेलवे ग्राउंड में सिरसा निवासी नरेश कुमार को लूटपाट करने की नीयत से जिदा जलाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। थाना कैनाल पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि तीन अभी फरार है।

दो जनवरी: कीकर बाजार में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवक एक महिला का पर्स झपटकर फरार हो गए। साथ ही अजीत रोड की गली नंबर 17 में स्थित पार्क के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात झपटमार युवती का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

तीन जनवरी: हरियाणा के व्यापारी जोगिदर सिंह की आंखों में मिर्ची डालकर उससे नकदी व सोने की चेन छीनकर भागे स्कूटी सवार दो लुटेरों को पुलिस ने दबोचा।

चार जनवरी: नरुआणा रोड स्थित एक दूध वाली डेयरी की दीवार तोड़कर सात भैसें चोरी कर ली गई। अब तक आरोपितों का पता नहीं चला।

छह जनवरी: बाइक चोरों ने शहर के 100 फीट रोड पर धोबियाना बस्ती निवासी रवि कुमार की बाइक चोरी कर ली। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, लेकिन अब तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

छह जनवरी: रेलवे वाशिग लाइन के पास दो किन्नू व्यापारियों अजय यादव व सुरेश साहनी पर लूट की नियत से हमला किया गया और 25 हजार रुपये छीन लिए गए। हमले में घायल सुरेश साहनी की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने वारदात करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

आठ जनवरी: आधा दर्जन हथियारबंद लोगों ने एनएफएल टाउनशिप के सुरक्षा गार्ड हरविदर सिंह पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। पूरी घटना गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अब तक आरोपितों को पकड़ नहीं पाई है। 

क्या कहते हैं एसएसपी बठिंडा

शहर में झपटमारी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा गया है, जिनसे 21 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। वहीं रेलवे ग्राउंड में व्यक्ति को जिदा जलाकर उसकी हत्या करने वाले आरोपितों में से भी दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर में हो रही वारदातों को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने के लिए रात की गश्त बढ़ाई गई है। हर नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को संदिग्ध लोगों की चेकिग करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए।

भूपिंदरजीत सिंह विर्क, एसएसपी

बठिंडा सिविल अस्पताल में ओपीडी ब्लाक की लिफ्ट शुरू, एक हजार मरीजों को प्रतिदिन मिलेगा फायदा


 पहले गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों के साथ बुजुर्गों को झेलनी पड़ती थी ऊपरी मंजिलों में जाने-आने में परेशानी  

बठिंडा. शहीद भाई मनी सिंह सिविल अस्पताल में 4.38 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे नवीनीकरण के तहत पुरानी ओपीडी बिल्डिंग में मरीजों की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट वीरवार को मरीजों के लिए विधिवत शुरू कर दी गई है। इसका फायदा सर्जिकल वार्ड, स्पेशल वार्ड व जरनल वार्ड के मरीजों को मिलेगा। लिफ्ट नहीं होने के कारण मरीजों व उनके परिजनों को सीढि़यों या रैंप के माध्यम से ऊपर नीचे आना जाना पड़ता था, लेकिन अब इस समस्या से निजात मिलेगी। सिविल अस्पताल में प्रतिदिन 700 से एक हजार मरीजों की ओपीडी है जिसमें पहले मंजिल के अलावा दूसरी दो मंजिलों में भी विभिन्न बीमारियों के माहिर डाक्टरों के कमरे बने हैं जहां तक जाने में बुजुर्ग व काफी गंभीर बिमारियों से ग्रस्त मरीजों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लिफ्ट शुरू होने से मरीजों के साथ अस्पताल स्टाफ को भी राहत मिलेगी क्योंकि दवाईयां व अन्य साजों सामान ऊपरी मंजिल तक लेकर जाने में भी इस लिफ्ट का इस्तेमाल हो सकेगा।

इतना ही नहीं नया आप्रेशन थिएटर भी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर शिफ्ट किया जा रहा है, ऐसे में लिफ्ट का होना बेहद जरूरी था। यहां बताना जरूरी है कि अस्पताल प्रबंधकों को अस्पताल में पुरानी लिफ्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। ज्यादा तरह स्टाफ का कहना था कि बिल्डिंग में कोई लिफ्ट लगी हुई है, उन्हें भी जानकारी नहीं थी, लेकिन कुछ समय पहले जब पुरानी बिल्डिग की रिपेयर करने के ग्राउंड फ्लोर पर बने आपरेशन थिऐटर के समीप बने रैंप के सामने दीवार को तोड़ा गया, तो पीछे काफी पुरानी लोहे की लिफ्ट दिखाई दी जोकि लंबे समय से बंद पड़ी हुई थी। लिफ्ट मिलने के बाद मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधकों को दी गई। चूकि वह लिफ्त काफी पुरानी थी। उसकी जगह पर नई लिफ्ट लगाई गई है, ताकि मरीजों को लाभ मिल सके। गौरतब है कि वित्तमंत्री ने सिविल अस्पताल की रिपेयर के लिए करीब चार करोड़ रुपये का फंड जारी किया था, जिसके तहत अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी वार्ड की रिपेयर पर 56.58 लाख रुपये खर्च किए गए है। वही ओपीडी ब्लाक पर 48 लाख रुपये खर्च कर ओपीडी ब्लाक के बाथरूम की रिपेयर करने, बिल्डिग को रंग रोगन करने के साथ लिफ्ट भी लगाई गई हैइसमे जच्चा-बच्चा वार्ड की रिपेयर पर भी करीब 71.71 लाख रुपये खर्च किए जा रहें हैं। वार्ड के सभी दरवाजे एलमुनियम के लगाए जा रहे हैं जबकि बाथरूम व फर्श के साथ इमारत की छत को रिपेयर किया जा रहा है। वहीं इमारत की बिजली फिटिग खराब होने के साथ कई कमरों में पैनल तबदील किए गए है। तीन दशक पुरानी अस्पताल की मॉर्चरी को तोड़कर नई बनाई गई है, जिसपर 56.58 लाख रुपये खर्च हुए है। इसके तहत नई मॉर्चरी में बाडी स्टोरिग यूनिट, पोस्टमार्टम रूम, डाक्टर रूम, विजटर रूम व जरनल टायलट बनाए है। ग्राउंड फ्लोर पर बने आप्रेशन थिएटर को अस्पताल के दूसरी मंजिल स्थित मेडिकल वार्ड में शिफ्ट करने पर 1.19 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। अस्पताल में टूटी सड़कों, खराब लाइट, बंद सीवरेज और पार्किंग के निर्माण के लिए 57.94 लाख रुपए खर्च होंगे। सीवरेज-पानी की समस्या का हल करने के लिए 80 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। इसके अलावा सरकारी अस्पताल में लावारिस पशुओं से निजात के लिए चारों तरफ की बाउंड्री बाल से कवर किया जाएगा। इसी तरह दोनों गेटों पर भी आवारा पशुओं व कुत्तों के आने से रोकने के लिए एनिमल कैचर लगाए जाएंगे।
गर्मी के मौसम में मरीजों और डाक्टरों को कंटीन से पीने का पानी खरीदना पड़ता था। लेकिन अस्पताल में किए जा रहे विकास में सबसे मुख्य समस्या पीने के पानी की को हल कर दिया गया है। ओपीडी में पीने के लिए शुद्ध जल के लिए आर के साथ अधिक क्षमता वाला वाटर टैंक स्थापित कर दिया है।

फोटो सहित-बीटीडी-26-बठिंडा में सिविल सर्जन तेजवंत सिंह अस्पताल में ओपीडी लिफ्ट की शुरूआत करते।

माडल टाउन में घरों से कूड़ा उठाने की नगर निगम की तरफ से पारित रेट से अधिक की हो रही वसूली


-इलाके के लोगों ने जताया विरोध, मामले की शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कारर्वाई करने की रखी मांग

बठिंडा. बठिंडा शहर में घरों से कूड़ा उठाने के नाम पर लोगों से लूट की जा रही है। इसमें नगर निगम की तरफ से सदन में पारित प्रस्तावों में तय किए रेट से अधिक वसूली करने पर लोंगों ने आपत्ति जताना शुरू कर दी है। पहले नगर निगम बठिंडा की ओर से घरों से कूड़ा-कर्कट टिप्परों के माध्यम से उठाया जाता था तो 181 गज से अधिक साइज वाले घरों से 50 रुपए प्रतिमाह चार्जेज लिया जाता था। शहर के घरों, दुकानों आदि में से कूड़ा उठाने के लिये नगर निगम बठिंडा ने लगभग 3 करोड़ रुपयों की लागत से 46 टिप्पर खरीदे थे और अब लगभग 42 लाख रुपयों से 7 नये टिप्पर खरीदे गये है। इस तरह  से नगर नगम के पास अब 53 टिप्पर हो गये है जबकि बठिंडा शहर में 50 वार्ड हैं। 


50 वार्डों के लिये 53 टिप्पर होने पर भी उस समय हैरानी होती है जब मॉडल टाउन, जोन 2 में  कूड़ा-कर्कट उठाने का काम प्राइवेट सोसायटी को दे दिया गया है जोकि अपनी मनमानी करके दोनों हाथों से लोगों से तय रेट से डबल रूपये बसूल कर लोगों को लूट रहे हैं। इसमें अपनी मनमर्जी अनुसार घरों आदि से कूड़ा-कर्कट उठाने आते हैं जबकि इसके लिए भी कोई समय फिक्स नहीं है। इस बाबत स्थानीय लोगों की तरफ से कई बार शिकायतें करने पर भी नगर निगम बठिंडा ने इन पर बनती कारवाई नहीं की है। नवंबर 2020 से मॉडल टाउन जोन 2 में बने घरों से कूड़ा उठाने के लिये एक सेल्फ हेल्प ग्रुप, सोसायटी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया हैय़ वो अब ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से घरों आदि से कूड़ा-कर्कट उठाते हैं और लोगों से मनमाने रूपये बसूल करते हैं। अगर कोई तय रेट से ज्यादा पैसे मांगने पर कोई सवाल करता है तो उसे 50 रूपये तथा दूसरो को 100 रूपये प्रति घर प्रति महीना की रसीद काट कर दी जाती है। जबकि पिछले काफी समय से जबसे टिप्पर के द्वारा कूड़ा-कर्कट उठाया जाता था 50  रूपये प्रति घर 181 गज से ज्यादा के घरों का के लिये जाते थे। नगर निगम के साल 2018 के एजेंडा नंबर 33 प्रस्ताव नंबर 51 के अनुसार 181 गज से ज्यादा के घरों का 50/- रूपये फिक्स किया गया है।


प्राइवेट फर्म की तरफ से दी जाने वाली रसीद पर स्वच्छ भारत मॉडल टाउन एस.एच.जी. (जोन 2) छपा है। कई रसीदों पर तो हस्ताक्षर तक भी नहीं किए जाते हैं। लोगों से ओवर चार्जिंग कर लूटा जा रहा है। इस संबंध में जागो ग्राहक के सचिव व आरटीए एक्टिविस्ट संजीव गोयल ने बताया कि नवम्वर 2020 से ही उनसे 100 रुपयों की मांग की गई थी जब उन्होंने तय रेट से ज्यादा 100 रूपये लेने सम्बन्धी कोई कागज आदि दिखाने को कहा तो कोई भी जवाब नहीं दिया गया। जब नगर निगम बठिंडा के चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने 100 रूपये रेट वसूल करना गलत बताया। वही कहा कि शहर में पुराने रेट के हिसाब से चार्जेज लिए जा रहे हैं। इस संबंध में जब पैसे क्लेक्शन करने वाले से बात की गई तो उसने किरायेदार के पैसे भी साथ में लेने की बात कही जोकि उनके घर में कोई भी किरायेदार नहीं है। 

 दो अलग-अलग आर.टी.आई. में मिली सूचना के अनुसार नगर निगम बठिंडा के पास इन ट्रैक्टर-ट्रॉली से कूड़ा-कर्कट उठाने वालों का कोई बीट प्लान नहीं है और ना हीं कोई समय की सूचना निगम के पास है। ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर और कर्मचारियों की तरफ से लोहा, प्लास्टिक, गत्ता आदि अलग-अलग करने और कबाड़ की दुकानों पर देने/बेचने सम्बन्धी भी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। इन ट्रैक्टर-ट्रॉली वालों ने किस-किस दिन घरों आदि से कूड़ा-कर्कट उठाना है उसका भी रिकॉर्ड निगम के पास नहीं है। निगम की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉली से कूड़ा-कर्कट उठाने सम्बन्धी कोई कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं है। इस सम्बन्धी कोई भी एग्रीमेंटस और वर्क आर्डर भी नहीं दिये गए हैं। जब निगम के पास उनके आने का कोई समय, बीट प्लान, कॉन्ट्रैक्ट, वर्क आर्डर नहीं है तो ये काम कैसे कर रहे है और लोगों से तय रेट से ज्यादा की वसूली कैसे कर रहें हैं?

जागो ग्राहक के सचिव व आरटीए एक्टिविस्ट संजीव गोयल ने स्वच्छ भारत के नाम पर हो रही लोगों की लूट सम्बन्धी एक शिकायत11 जनबरी 2021 को स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री पंजाब, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा, कमिश्नर नगर निगम बठिंडा के अलावा केन्द्र व पंजाब सरकार के कई उच्च आला अधिकारीयों को भी की गई है। उस शिकायत में लोगों से डबल वसूली करने वालों का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने और उन पर पुलिस केस रजिस्टर्ड करवाने की मांग की गई है। वही लोगों से जो पैसे ओवर चार्जिंग के लिए गए हैं उन सभी के पैसे वापिस करवाने के लिए भी कहा गया है।


बठिंडा में महिला ने दोस्ती कर विश्वास जीता, साढ़े आठ लाख रुपए की चपत लगाकर हुई फरार


बठिंडा.
शहर के बलराज नगर में एक महिला ने अपनी सहेली को विश्वास में लेकर 8 लाख 50 हजार रुपए उधार लिए व बाद में पैसे देने से मुकर गई। यही नहीं पैसे मांगने पर वह किराये का घर छोड़कर फरार हो गई। इसमें थाना कनाल कालोनी पुलिस के पास गुरदीप कौर वासी बलराज सिंह बठिंडा ने शिकायत दी कि उनके पड़ोस में बिल्ला पट्टी जिला फाजिल्का वासी महिला निशा रानी आकर रह रही थी। उसके साथ जानपहचान हो गई व दोनों में दोस्ती का व्यवहार हो गया। इसी दौरान निशा ने उसे विश्वास दिलाया कि उसके पैसे आने वाले हैं लेकिन किसी काम के सिलसिले मं उसे अभी एक लाख रुपए की जरूरत है। इसमें 21 मई 2020 को उसने एक लाख रुपए की नगदी उसे दे दी। इसके बाद कभी वह पैसे वापिस कर देती थी व नई राशि की मांग कर लेती थी। इस तरह से उसने पिछले छह माह में उसे करीब साढे आठ लाख रुपए की राशि दे दी। इसमें जब काफी समय बितने के बाद उसने साढ़े आठ लाख रुपए वापिस मांगे तो महिला ने आनाकानी करना शुरू कर दी व पिछले दिनों वह घर खाली कर फरार हो गई। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई। पुलिस ने आरोपी महिला पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 


लापरवाह वाहन चालकों ने दो लोगों को कुचला, मौत

बठिंडा. जिले में दो स्थानों में लापरवाही से वाहन चला दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले दो वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पहले मामले में कैंट पुलिस के पास हरिकृष्ण वासी भुच्चों मंडी ने लिखित शिकायत दी कि गत दिवस लोहड़ी की रात उसका भतीजा अनमोल गर्ग उम्र करीब 26 साल वासी भुच्चो मंडी बठिंडा भुच्चो रोड पर स्थित चेतक पार्क के पास से पैदल जा रहा था कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने पीछे से टक्कर मारकर उसे कुचल दिया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसमें वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इसी तरह बालियावाली पुलिस के पास कुलबीर सिंह वासी मंडी कला ने शिकायत दी कि उसकी लड़की महिकप्रीत कौर उम्र सात साल मंडी कला में घर से पैदल दुकान पर सामान लेने  रही थी कि इसी दौरान स्वीफ्ट कार चला रहा अज्ञात तेज गति से उसकी तरफ आया व उसे कुचलकर फरार हो गया। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  

रात के समय घर व दुकान में सेधमारी कर चोरी करने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार  

बठिंडा. नथाना पुलिस ने रात के समय घरों व दुकानों में चोरी करने वाले तीन नौजवानों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों के पास से चोरी का करीब 40 हजार रुपए का साजों सामान भी बरामद किया है। पुलिस नशा करने के आदी इन युवकों का रिमांड हासिल कर पूछताछ कर रही है जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार गुरदेव सिंह ने बताया कि इलके में काफी समय से रात के समय लोगों के घरों व दुकानों में सेधमारी कर चोरी की वारदात हो रही थी। इसे ट्रेस करने के लिए पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। इसी दौरान उन्हें मुखबरी हुई कि इलाके में एक गैंग बना हुआ है जिसे मौके पर पकड़ा जा सकता है। इसी सिलसिले में टीम ने नाकाबंदी कर सतनाम सिंह वासी रायेखाना, परमिंदर सिंह वासी लहरा खाना और जसप्रीत सिंह वासी भुच्चो मडी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लोगों के पास से एक एक्टिवा स्कूटी, तीन गट्टे धान व चोरी का करीब 40 हजार रुपए का साजों सामान बरामद किया है। उक्त लोगों का रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है। 

संगत की नरसिंह कालोनी में पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा, 9 लोगों पर केस

बठिंडा. पैसे के लेनदेन को लेकर संगत की नरसिंह कालोनी में नौ लोगों ने मिलकर एक महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें संगत पुलिस ने सभी आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। संगत पुलिस के पास प्रभावित महिला रितू बांसल वासी नरसिंह कालोनी ने बताया कि गली में मनजीत सिंह, परमजीत कौर,  सोहन सिंह. मूर्ति देवी, सर्वजीत कौर, सुमन लता, जसविंदर कौर, गुरनाम सिंह, निर्मल सिंह से पैसे का लेनदेन था जिसमें कुछ राशि को लेकर विवाद चल रहा था व इसे पंचायती तौर पर निपटाने की बात भी की जा रही थी लेकिन उक्त लोगों ने मिलकर गत दिवस उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। 

दहेज के लिए प्रताडित करने वाले एक व्यक्ति पर दर्ज किया केस 

बठिंडा. दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें लवप्रीत कौर वासी गोबिंदपुरा ने पुलिस के पास शिकायत दी कि उसका विवाद वरिंदर सिंह वासी कोटभाई जिला मुक्तसर के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद आरोपी उसे काम शरू करवाने के नाम पर दहेज व नगदी लाने के लिए कहता था। यही नहीं जब दहेज लाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की व शादी के दौरान दिया दहेज का साजों सामान हड़प कर लिय। इसमें मामले की शिकायत महिला थाना के पास की गई जिसमें जांच के बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। 



नशीली गोलियां, लाहन व शराब की तस्करी करने वाले छह लोगों को किया गिरफ्तार 

बठिंडा, 14 जनवरी(जोशी). जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से लाहन, नशली गोलियां व अवैध शराब सहित छह लोगों नामजद किया है। इसमें अभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक व्यक्ति को जमानत पर रिहा कर दिया गया। कैंट पुलिस के होलदार अमरिक सिंह ने बताया कि बूटा सिंह वासी भुच्चों कलां से 30 लीटर लाहन रुमीवाला गेट मेन हाईवे भुच्चों कला से बरामद की गई हैष आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि गुरनाम सिंह वासी गांव जिंदा से 50 लीटर लाहन व अवैध शराब बनाने के लिए सामान सहित गिरफ्तार किय़ा गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रविंदर सिंह वासी गांव बलाहड़ बिझू जिला बठिंडा से 9 हजार नशीली गोलियां गोलिया मंडी के पास से जब्त की गई व आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। सदर रामपुरा पुलिस के एसआई बलजीत सिंह ने बताया कि बेअंत सिंह वासी बदिआला जिला बठिंडा से गांव में 1650 नशीली गोलियां बरामद की गई। इसमें आरोपी बेअंत सिंह को गोलियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार निर्मल सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह वासी भांगीबांदर से 200 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया है। संगत पुलिस के सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि मनजीत कौर वासी गांव गहरी बूटर से 9 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। 


PAU Teachers Association Election: मतदान में 24 घंटे शेष, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत


लुधियाना।
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) टीचर्स ऐसोसिएशन के लिए मतदान शुक्रवार को होना है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है मैदान में कूदे दोनों गुटाें ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है। प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए हर नीति अपना रहे हैं। बुधवार को प्रत्याशी बैलेट पेपर लेकर प्रचार करते दिखे और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे। विरोधियों की कमियों को गिनाया जा रहा है। अगर उन्हें मौका मिला तो वह क्या काम करेंगे यह भी बताया जा रहा है।

डमी बैलेट, बैलेट पेपर का सैंपल होता है जिससे मतदाताओं को बताया जाता है कि कौन सा उम्मीदवार किस स्थान पर है। उन्हें मतदान के लिए उनके ग्रुप के कौन-कौन से उम्मीदवार का चयन करना है। मतदान केंद्र पर मिलने वाले बैलेट पेपर की बाईं ओर किंगरा ग्रुप के उम्मीदवारों के नाम होंगे जबकि दाईं ओर डा. स्याग ग्रुप के प्रत्याशियों की सूची होगी। दोनों ग्रुपों के उम्मीदवार दिनभर मतदाताओं को यह बताते रहे कि उन्हें मतदान केंद्र में जाकर बैलेट पेपर पर कैसे चयन करना है।

शिक्षकों की खामोशी ने बढ़ाई बेचैनी :
उम्मीदवार अपनी जीत के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं लेकिन मतदाताओं की खामोशी उनकी बेचैनी बढ़ा रही है। मतदान में अब सिर्फ 24 घंटे का वक्त बचा है। 828 शिक्षक मतदान करेंगे। अब तक कोई किसी के समर्थन में खुलकर सामने नहीं आया है। सभी यही कह रहे हैं कि सोम समझकर ही मत का प्रयोग करेंगे।
---
सुबह मतदान, शाम को नतीजा :
निर्वाचन अधिकारी डा. एसएस हुंदल का कहना है कि शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। थोड़ी देर ब्रेक के बाद मतों की गिनती शुरू होगी। शाम आठ बजे तक नतीजा आ जाएगा। मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वीरवार को मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया जाएगा। मतदान के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए गोल घेरे बनाए जाएंगे। पोलिंग बूथ, पोलिंग मैंबर और सिक्योरिटी स्टाफ की जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
---
12 शिक्षकों ने किया मतदान
मतदान के दिन जिन शिक्षकों को ड्यूटी के कारण शहर से बाहर जाना है उनमें से 12 शिक्षकों ने बुधवार को मतदान कर दिया। सील बंद लिफाफे में अपना मत निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है। वीरवार को भी एडवांस पोलिंग की जा सकती है।


नई व्यवस्था: कल से लैंडलाइन से मोबाइल कॉल पर पहले ‘0’ जरूरी

 


  • टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सिफारिशें राज्यों में होगी लागू
  • बठिंडा। देशभर में जल्द ही कॉल करने का तरीका बदलने वाला है। इसके लिए केंद्र सरकार ने नए नियम बना दिए हैं, जो 15 जनवरी 2021 से लागू हो जाएंगे। इसके तहत फिक्सड फोन यानि लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए ग्राहकों को नंबर से पहले 0 (शून्य) लगाना अनिवार्य होगा। नई व्यवस्था से आपका मोबाइल फोन नंबर 11 अंकों का हो जाएगा। हालांकि लैंडलाइन से लैंडलाइन, मोबाइल से लैंडलाइन और मोबाइल से मोबाइल पर व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

    ट्राई ने मई 2020 में डॉट को दिया था ये सुझाव-ध्यान रहे टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले ‘शून्य’ लगाने की सिफारिश की थी। जिसे दूरसंचार विभाग ने स्वीकार कर लिया है। दूरसंचार विभाग ने 20 नवंबर 2020 को जारी एक सर्कुलर में कहा है कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की ट्राई की सिफारिशों को स्‍वीकार कर लिया गया है। इससे मोबाइल एवं लैंडलाइन सेवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी। दूरसंचार विभाग ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को शून्य डायल करने की सुविधा देनी होगी। यह सुविधा अभी अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए उपलब्ध है। नई व्यवस्था को लागू करने तथा इसे अपनाने के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने कंपनियों को 1 जनवरी 2021 तक जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया था। डायल करने के तरीके में इस बदलाव से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर तैयार करने की सुविधा मिलेगी।


Wednesday, January 13, 2021

लोहड़़ी की खुशी मातम में बदली, कार व ट्रक की टक्‍कर में मोगा के दो व्‍यापारियों की मौत


तरनतारन।
दो व्‍यापारियों के परिवारों के लिए लोहड़ी त्‍योहार की खुशी मातम में बदल गई। लोहड़ी की शाम को यहां राष्ट्रीय मार्ग पर दुर्घटना में दो व्‍यापारियों की मौत हो गई। दोनों मोगा के कपड़ा व्‍यापारी थे और बलेरो गाड़ी से जा रहे थे। उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ टकरा गई। इससे गाड़ी में सवार दोनों व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मोगा शहर के जवाहर नगर के रहने वाले थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मोगा के जवाहर नगर निवासी दो कपड़ा व्यापारी 53 वर्षीय राजिंदर कुमार और 56 वर्षीय भारत भूषण बुलेरो गाड़ी (पीबी 10 बीजेड 8711) से अमृतसर से माेगा की ओर लौट रहे थे। वे व्यापार के सिलसिले में अमृतसर शहर गए थे। शाम को दोनों वापस आ रहे थे। उनकी गाड़ी तरनतारन के गांव जौनेके पास पहुंची तो वह राष्ट्रीय मार्ग के किनारे खड़ी रेत से भरे ट्रक से टकरा गई। ट्रक खराब होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार बलेरो गाड़ी ने ट्रक के पीछे वाले हिस्‍से में टक्‍कर मारी। टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक गई। हादसे में बलेरो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई और दोनों व्यापारियों की मौके पर मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही थाना चोहला साहिब की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। डीएसपी रमनदीप सिंह भुल्लर और थाना मुखी यादविंदर सिंह ने बताया कि वीरवर को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


लुधियाना में कार्बन डाई ऑक्साइड का सिलेंडर फटा, नीचे खड़े डिलीवरी ब्वाय के चिथड़े उड़े-गाड़ी पर चढ़ा साथी एकदम सुरक्षित


लुधियाना
में बुधवार को एक अजीब तरह का हादसा सामने आया है। यहां कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) का एक सिलेंडर फट गया। इससे एक युवक के चिथड़े उड़ गए। बताया जाता है कि उसकी डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और अब 2 महीने के दो जुड़वां बच्चे हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब वह सड़क पर खड़े होकर गाड़ी में सिलेंडर सैट कर रहा था। अचानक पास ही रखे एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इसकी मार से वह उछलकर काफी दूर जा गिरा और शरीर के कई भाग हो गए, जबकि इसी दौरान गाड़ी में चढ़े दूसरे युवक को खरोंच भी नहीं आई। सूचना के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव के अवशेषों को परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक की पहचान लोहरा के रहने वाले गुरदीप सिंह उर्फ दीपा के रूप में हुई है। गुरदीप सिंह शिमलापुरी स्थित सुपर गैस कंपनी में काम करता था, जो फैक्ट्रियों को कार्बन डाई ऑक्साइड गैस के सिलेंडर सप्लाई करती है। मंगलवार को वह ड्राइवर वरिंदर लाल के साथ टेंपो (टाटा-207) में सिलेंडर सप्लाई करने के लिए फोकल प्वाइंट के फेस-6 में पहुंचा हुआ था। श्री गणेश फैक्ट्री से उसने खाली सिलेंडर उठाकर गाड़ी में रखा। उस समय गाड़ी में भी भरे हुए सिलेंडर मौजूद थे।

घटनास्थल पर खड़ी सिलेंडर सप्लाई करने आई एजेंसी की गाड़ी, जिस पर चढ़ा दूसरा युवक बाल-बाल बच गया।
घटनास्थल पर खड़ी सिलेंडर सप्लाई करने आई एजेंसी की गाड़ी, जिस पर चढ़ा दूसरा युवक बाल-बाल बच गया।

गुरदीप नीचे खड़ा होकर सिलेंडर सैट कर रहा था, जबकि वरिंदर गाड़ी के ऊपर खड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि पास में कोई भरा सिलेंडर भी रखा हुआ था, जो थोड़ी-बहुत हलचल से ब्लास्ट हो गया। इससे गुरदीप कुछ फीट दूर फैक्ट्री के गेट से जा टकराया। इसके बाद फिर आगे आकर गिर गया। इस ब्लास्ट में गुरदीप सिंह के शरीर के चिथड़े उड़ गए, जबकि दूसरे युवक वरिंदर को कुछ भी नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ब्लास्ट बहुत तेज था। ब्लास्ट से गाड़ी का टायर भी फट गया था। लोगों को कहना है कि ब्लास्ट के बाद गुरदीप के शरीर के अंग अलग-अलग हो गए। पुलिस उन्हें अलग-अलग जगहों से उठाकर ले गई, जबकि कुछ अंतड़ियां वहां गिरी पड़ी थी। बुधवार को थाना फोकल प्वाइंट के अंर्तगत चौकी जीवन नगर की पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करवाकर शव के अवशेष परिजन को सौंप दिए हैं।

2 महीने के जुड़वा बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
पता चला है कि गुरदीप सिंह की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। अभी दो महीने पहले ही उसके घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया था। इसमें एक लड़की और दूसरा लड़का है। छोटी सी उर्म में दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।

Punjab / अमृतसर में जग्गू गैंग के बदमाशों और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, हेरोइन और हथियारों की तस्करी से जुड़ा हो सकता है मामला

 


अमृतसर।
 भारत-पाकिस्तान सीमा के पास अटारी में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच टकराव हुआ है। दोनों तरफ से दोनों तरफ से कुल 15 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान कस्बे के लोग दहशत में आ गए। पता चला है कि गोलियां चलाने वाले दोनों कुख्यात गैंगस्टर जग्गू गैंग के सदस्य हैंl पुलिस ने करीब 5 किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन दोनों बदमाश पकड़ में नहीं आ सके।

घरिंडा थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अटारी से होते हुए भारत-पाक सीमा की तरफ निकल रहे हैंl इस पर थाना प्रभारी मनिंदर सिंह और कहानगढ़ पुलिस चौकी के इंचार्ज परमजीत सिंह ने नाकाबंदी कर दीl कार को आते देख रुकने का इशारा किया गयाl पुलिस की टीमें देख वे रुक गएl हालांकि, चारों तरफ से खुद को पुलिस से घिरा देख एक गैंगस्टर ने गोलियां चलानी शुरू कर दीl इसके बाद पुलिस कर्मियों ने पोजीशन लेते हुए अपना बचाव करने का प्रयास कियाl इस बीच लुटेरों ने तेजी से गाड़ी को रिवर्स किया और फरार हो गएl पुलिस टीम ने भाग रहे गैंगस्टरों पर गोलियां चलाईl उनका करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन वो भाग गएl

इस बारे में पंजाब पुलिस के अमृतसर देहात के SSP ध्रुव दहिया ने कहा कि पता करवाया जा रहा है गोली चलाने वाले कौन लोग थेl जल्द ही बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगाl वहीं आशंका जताई जा रही है कि गैंगस्टर भारत-पाक सीमा के पास किसी जगह पर छिपाई गई हेरोइन और हथियारों की खेप ठिकाने लगाने जा रहे थे।

बठिंडा में बेखौफ लुटेरे:आढ़ती की आंखों में मिर्ची झोंककर 10 लाख कैश और बही-खाता लेकर भागे बदमाश


बठिंडा
में बुधवार को एक आढ़ती से 10 लाख रुपए लूट लिए गए। वारदात को कारोबारी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोककर अंजाम दिया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल वारदात वाली जगह के आसपास CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। दूसरी ओर, खास बात यह है कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। तीन महीने पहले ज्वेलरी शॉप पर ढाई करोड़ के करीब की लूट हुई थी, वहीं हाल ही में बीते 15 दिन में लूट के लिए दो लोगों की हत्या तो आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी किया जा चुका है।

लूट की वारदात गोनियाना मंडी के आढ़ती संजीव कुमार के साथ हुई है। पुलिस को दी शिकायत में संजीव के बेटे दीपक ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे वह रोज की तरह दुकान पर पहुंचे ही थे कि पीछा करे बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने उनकी आंखों पर मिर्ची फेंक दी। इससे पहले कि कुछ समझ में आता, बदमाश संजीव कुमार के हाथ से बैग छीनकर भाग गए। इसमें करीब 10 लाख और बही-खाते की किताबें थी।

दीपक की माने तो उनके पिता के साथ हुई वारदात के बारे में पुलिस को सूचना दिए जाने पर DSP अशोक कुमार शर्मा और SHO बूटा सिंह आए, लेकिन पुलिस के हाथ दिनभर में कुछ नहीं लगा है। प्रशासन से मांग है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़कर आगे की कार्रवाई की जाए। दूसरी तरफ गोनियाना मंडी में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

पहली घटना नहीं है यह, ऐसा भी हो चुका
आढ़त और शैलर के व्यापारियों के प्रमुख सेंटर के तौर पर पहचान रखते कस्बा गोनियाना मंडी में लूट की यह वारदात नई नहीं है। यहां बदमाश बिलकुल बेखौफ तरीके से सरगर्म हैं। 3 महीने पहले माल रोड स्थित लक्खी ज्वेलर्स की दुकान पर अज्ञात लोगों ने ढाई करोड़ के गरीब लूट की वारदात को अंजाम दिया था। हाल ही में बीते 15 दिन में लूट के लिए दो लोगों की हत्या तो आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी किया जा चुका है। इसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन इसी बीच बुधवार की यह वारदात हो गई।

CCTV कैमरे खंगालने में लगी पुलिस

इस वारदात के बारे में SHO बूटा सिंह ने बताया कि पुलिस ने टेक्नीकल टीम बुला ली है, वहीं माल रोड पर स्थित कैमरों की जांच हो रही है और पीड़ित आढ़ती परिवार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके अगली जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल वारदात वाली जगह के आसपास CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला:सूबे में लोगों को मुफ्त लगेगा कोविशील्ड का टीका, सेहत मंत्री ने केंद्र पर साधा निशाना; कहा-वादे से मुकरी मोदी सरकार

 


मोहाली. कोरोना महामारी के खौफ के बीच जहां अच्छी खबर है कि देश के 13 राज्यों में इसकी वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है, वहीं पंजाब में यह एक और अच्छी खबर है। सूबे की सरकार ने लोगों को कोविशील्ड का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने का ऐलान किया है। बुधवार को यह जानकारी लोहड़ी उत्सव में शामिल हुए प्रदेश के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सांझा की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा के वादे से मुकर रही है।

बुधवार को पंजाब के साथ-साथ देश-दुनिया में बसे पंजाबी समुदाय की तरफ से लोहड़ी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच प्रदेश सरकार की तरफ से भी मोहाली के फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा केंद्र में लड़कियों की लोहड़ी मनाई गई, जिसमें सूबे के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू मुख्य मेहमान थे। साथ ही प्रमुख स्वास्थ्य सचिव हुस्नलाल भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रशासन की तरफ से हाल ही में लड़के-लड़कियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया। उन्हें कंबल और मिठाई वगैरह बांटी गई। यहां लोहड़ी की आग जलाकर तिलांजलि दी गई, वहीं सभी ने नाच-गाकर इंजॉय किया।

कोविशील्ड की 20450 शीशियां पहुंच चुकी सूबे में

इस दौरान सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने प्रदेश में स्त्री-पुरुष लिंगनुपात के गड़बड़ाने के मसले पर सरकार के गंभीर होने की बात कही। वहीं कोरोना के मसले पर भी वह खुलकर बोले। सिद्धू ने कहा कि प्रदेश में कोविशील्ड की 20450 शीशियां पहुंच चुकी हैं। 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का शुरू हो जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूबे में 110 जगह तय की गई हैं, हर जगह 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

समारोह में उपस्थित सेहत विभाग का स्टाफ और इलाके के अन्य लोग।
समारोह में उपस्थित सेहत विभाग का स्टाफ और इलाके के अन्य लोग।

नहीं लिया जाएगा किसी से कोई पैसा: सेहत मंत्री

इसी दौरान सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने प्रदेश सरकार की तरफ से ऐलान किया कि प्रदेश में लोगों को कोविशील्ड के टीके मुफ्त लगाए जाएंगे। हालांकि देश के बाकी हिस्सों में अभी तक की जानकारी के अनुसार सिर्फ फ्रंट लाइन पर लड़ रहे लोगों को यह दवा मुफ्त मिलेगी, लेकिन सिद्धू ने ऐलान किया पंजाब में किसी भी जरूरतमंद से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। सारा खर्च सूबे की सरकार खुद वहन करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा के वादे से मुकर रही है।

 
 

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता को लेकर दिल्ली में आई.डी.सी मीटिंग में एक कदम आगे बढ़ी सरकार


इलैक्ट्रोहोमियोपेथी, राष्ट्रीय समन्वय समिति के कोआर्डिनेटर परमिंदर एस पांडेय, मुंबई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा,  कहा तेज़ी से फर्मिलटी करा ई.एच पैथी को दे मान्यता 

बठिंडा :  इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता को लेकर दिल्ली में आई.डी.सी मीटिंग में केन्द्र सरकार एक कदम आगे बढ़ी हैं। मैटी जयंती के अवसर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी बाबत गत सोमवार की दिल्ली में मीटिंग कई मायनों में सार्थक रही। कमेटी के तथ्य जो सामने आए उन में निम्न मुख्य बिंदु है। सबसे पहले क्लिनिकल डाटा आई.डी.सी. के प्रोटोकॉल के अनुसार छपने चाहिए। दूसरे नंबर पर पब्लिकेशन, जर्नल आईडीसी के प्रोटोकॉल के अनुसार होने चाहिए। इसी प्रकार स्टैंडर्डाइजेशन ऑफ ड्रग, टेस्टोमोनियल, मेथाडोलॉजी एक तरीके से होना चाहिए। 

फिलहाल आई.डी.सी. ने जो 7 क्राइटेरिया इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स की जॉइंट बॉडी को दिए थे, उनमें जो प्रपोजल जमा हुआ। लगातार मीटिंग में उन्होंने उनमें से 4 बिन्दुओं पर हम से सहमत हैं। होम्यो शब्द या यह अन्य पैथियो से कैसे अलग है या दवा बनाने की विधि यानी हमारी फिलासफी से पूरी तरह सहमत है।


जी.एच.पी. को क्रास को उन्होंने स्वीकार किया। मीटिंग में उस पर कोई ऑब्जेक्शन नहीं है, लेकिन यह तीन महत्वपूर्ण बिन्दू है कि भारत में इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर 100 साल में क्या काम हुआ हैं। सरकार ये जानना चाहती हैं।  हमने जो सप्लीमेंट्री दिया वह प्रोटोकोल के अनुसार देना जरुरी है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के ऑल इंडिया प्रधान डॉक्टर परमिंदर एस पांडेय कहते हैं कि अब करो या मरो की स्थिति में सिस्टम हैं। हम लोगों को वो रास्ता दे रहे हैं। हमें उस पर चलना होगा अन्यथा पूरा सिस्टम खत्म हो जाएगा सिस्टम की मान्यता के लिये सही ढंग से  आगे का रास्ता हमें चुनना होगा। इस पर पूरी रणनीति बनाकर आगे काम करना है। सब कर रहे हैं लेकिन अपने अपने तरीके से उसका कोई मतलब नहीं है। एक पूर्व नियोजित तरीके से कार्य होना चाहिए। ई.एच.एफ के पंजाब प्रमुख डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह कहते हैं कि इलेक्ट्रोहोमियोपैथी सहित दुनिया भर में अल्टरनेटिव मेडिसिन सिस्टम की मांग बढ़ रही है। चिकित्सा जगत में यह पांचवीं पद्धति आज अपने वजूद के लिए लड़ रही है। दिल्ली में मीटिंग  पर देश भर में काम कर रहे तकरीबन पांच लाख ईएच डॉक्टर्स में उम्मीद की किरण जगी है। ज्वाइंट बॉडी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी प्रपोजलिस्ट कमेटी ऑफ़ इंडिया (जेबीईएचपीसीआई) ने अपने डॉक्यूमेंट सबमिट कर रखें हैं। अब इन पर दोबारा मंथन होना है।

बता दें कि इलेक्ट्रोहोमियोपैथी के जनक इटली निवासी डा. काउन्ट सीजर मैटी ने उक्त पैथी का खोज 1865 ई0 में की थी। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान वैकल्पिक प्रणाली की एक व्यापक शाखा है। इस चिकित्सा पद्धति में मूल रूप से औषधीय पौधों के रस को आसवन प्रक्रिया की सहायता से तैयार किया जाता हैं। वर्तमान में 114 प्रकार के औषधीय पौधों के रस से 38 प्रकार की मूल ओषधियाँ तैयार की जा रही हैं। जिनका उपयोग एकल व सम्मलित रूप से करते हुए 60 से अधिक औषधियों के रूप में उपयोग किया जाता है।

फाउंडेशन के पंजाब प्रमुख डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, महासचिव डॉ. वरिंदर कौर, मध्य प्रदेश प्रमुख डॉक्टर दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, नेशनल एडवाइजर एम.एस हुसैन हैदराबाद, रिसर्च टीम इंडिया के डा.सुरेंद्र पाण्डेय मुंबई, मीडिया कॉर्डिनेटर डॉक्टर रितेश श्रीवास्तव बठिंडा ने  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन को इलेक्ट्रोहोमियोपैथी के मान्यता के संबंध में पत्र लिखा है। इस के मार्फत डॉक्टर्स कहते हैं कि सैकड़ों साल से मान्यता के लिए संघर्ष कर रही दुनिया की नौंवी व भारत की पांचवीं पैथी इलेक्ट्रोहोमियोपैथी अपने मान्यता के अंतिम पड़ाव पर है। इस पैथी को मान्यता के लिए आईडीसी कमेटी बनाकर लगभग पांच लाख प्रैक्टिसनरों को एक बड़ा सौभाग्य प्रदान किया है। इस पर तेज़ी से फर्मिल्टी पूरी करा  कर इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता प्रदान करें। डा. परमिंदर एस पांडेय, कोआर्डिनेटर, इलैक्ट्रोहोमियोपेथी, राष्ट्रीय समन्वय समिति का कहना है कि पांच लाख डॉक्टर्स की नज़रे केन्द्र सरकार पर है। लेटर की प्रतिलिपि श्रीपद नायक, आयुष मंत्री, अश्वनी कुमार चौंबे, स्वास्थ्य राज्य मंत्री, डा. डी.सी कटोच, चेयरमैन आईडीसी को भेजी गई है।


 फोटो : इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के ऑल इंडिया प्रेसीडेंट व कॉर्डिनेटर इलैक्ट्रोहोमियोपेथी, राष्ट्रीय समन्वय समिति डॉ. परमिंदर एस. पांडेय,  पंजाब प्रमुख डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, मध्य प्रदेश प्रमुख डॉक्टर दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, नेशनल एडवाइजर एम.एस हुसैन हैदराबाद, रिसर्चर ई.एच प्रभात श्रीवास्तव,  डॉ. के.पी सिनहा, एल.के.एस चौहान आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए।

बठिडा नगर निगम की उपलब्धी- फिर मिला खुले में शौच मुक्त शहर का सर्टिफिकेट



बठिडा:
नगर निगम बठिडा को फिर से ओडीएफ (ओपन डेफिकेशन फ्री) प्लस प्लस का सर्टिफिकेट मिला है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से निगम के दावे की सच्चाई जानने के लिए बीते नवंबर माह में सर्वे किया गया था। इस सर्वे का मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया गया। री-सर्टिफिकेशन मिलने से नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी का आलम है। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी पिछले कई माह से ओडीएफ प्लस-प्लस की रीसर्टिफिकेशन हासिल करने के लिए तैयारियों में जुटे हुए थे।

नगर निगम को इससे पहले वर्ष 2019-20 में खुले में शौच से मुक्त शहर का दर्जा हासिल था, लेकिन केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से यह दर्जा सिर्फ एक वर्ष के लिए ही प्राप्त होता है। उसके बाद रीसर्टिफिकेशन के लिए फिर से आवेदन करना पड़ता है। निगम ने बीते अक्टूबर में फिर से री-सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई किया था। इसे पाने के लिए तमाम अधिकारियों को इसकी तैयारियों के लिए मैदान में उतार दिया गया था। स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में जहां ओडीएफ प्लस-प्लस की सर्टिफिकेशन के 500 अंक मिले हैं, वहीं गार्बेज फ्री सिटी की फाइव स्टार रेटिग के लिए भी अनिवार्य शर्त पूरी की है। जब तक ओडीएफ प्लस-प्लस की सर्टिफिकेशन नहीं होती, तब तक गार्बेज फ्री सिटी के लिए भी अप्लाई नहीं किया जा सकता। अब नगर निगम रीसर्टिफिकेशन मिलने के बाद गार्बेज फ्री सिटी की फाइव स्टार रेटिग के लिए अप्लाई कर सकेगा। वैसे निगम इसकी तैयारियों में पहले से ही जुटा हुआ है। गार्बेज फ्री सिटी के स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में 1000 अंक हैं।

फरीदकोट में सुखबीर के आने से पहले भाजपा जिला इकाई भंग, जिला प्रधान के दल बदलने की आशंका


फरीदकोट।
 शिरोमणि अकाली दल बादल के चीफ सुखबीर बादल के फरीदकोट दौरे से पहले बुधवार को जिला भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा जिला प्रधान विजय छाबड़ा ने पार्टी की जिला इकाई भंग कर दी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में छाबड़ा शिअद का दामन थाम सकते हैं। छाबड़ा के इस निर्णय के बाद भाजपा के जिला स्तरीय नेताओं में खलबली मच गई है। आननफानन में एक बैठक बुधवार सुबह कोटकपूरा में बुलाई गई थी। पार्टी की सचिव सुनीता गर्ग के आवास पर हुई बैठक में  जिला इकाई भंग करने की घोषणा की गई।

सुखबीर के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के फरीदकोट आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बलों ने फरीदकोट सिविल अस्पताल में एहतियातन सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया है।


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE