-‘आप’ ने भ्रष्टाचार से मुक्ति, साफ-सफाई, सट्रीट लाईट, डोर स्टेप सर्विस, पीने का पानी, साफ-सुथरा शौचालय, नालियों का बेहतर प्रबंध और सुंदर पार्कें का किया वादा-कांग्रेस और अकालियों के भ्रष्टाचार की गंदगी को झाड़ू लगाकर किया जाएगा साफ-हरपाल सिंह चीमा
-बठिंडा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पार्टी विधायकों ने लिया भाग
बठिंडा. आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को नगर निकाय चुनावों के लिए ‘सारियां नू आजमाया, सारियां ने दित्ता धोखा, हुण झाड़ू वालियां नू देवांगे मौका’ नारे के साथ राज्य भर में अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में पार्टी के विधायक जगतार सिंह जग्गा, प्रिंसिपल बुध राम, रूपिंदर कौर रूबी, जिला शहरी प्रधान एडवोकेट नवदीप सिंह जिंदा, रमीत सिंह मीत हेअर, बलदेव सिंह जैतो और बठिंडा नगर निगम से चुनाव लडऩे वाले सभी आप उम्मीदवारों ने झाड़ू लगाकर अपने राज्य स्तरीय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए हरपाल चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने आज पूरे पंजाब में चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। घरों और सडक़ों की सफाई करके गन्दगी साफ किया जाएगा और चुनाव में सफाया करके नगर निगमों और नगर परिषदों में अकाली-कांग्रेस के भ्रष्टाचार को साफ किया जाएगा। हमारी पार्टी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है। नगर निकाय चुनाव के लिए हमारी पार्टी का नारा है,‘सारियां नू आजमाया, सारियां ने दित्ता धोखा, हुण झाड़ू वालियां नू देवांगे मौका’।
उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकार पिछले कई दशकों से भ्रष्टाचार का केंद्र रही है। शहरों में स्वच्छता दिनों-दिन बिगड़ रही है । कहीं भी अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था नहीं है। शिअद-भाजपा और कांग्रेस ने सिर्फ अपनी जेब भरने के लिए काम किया। आम आदमी पार्टी इस बार लोगों के लिए बदलाव का मौका लेकर आयी है। हमने लोगों के सामने योग्य और इमानदार उम्मीदवारों को पेश किया है।
उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने पिछले 4 सालों से लोगों के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने चुनाव से पहले किए अपने सभी वादों से मुंह फेर लिया। कैप्टन सरकार चुनाव जीतने के लिए गुंडो का सहारा ले रही है। नामांकन के दौरान हमारे कई उम्मीदवारों के कागजात खारिज कर दिए गए। हम पहले ही पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त से मिल चुके हैं और आज फिर हम आयोग से आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा देने की मांग करते हैं। कांग्रेस और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा लिया।
उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से कैप्टन सरकार के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने बठिंडा के लोगों से कई झूठे वादे किए और अब वे पंजाब के लोगों को सुख-सुविधा देने के बजाय सरकारी खजाना भरने के लिए लोगों पर नए-नए टैक्स का बोझ डाल रहे हैं। मनप्रीत बादल पहले अपने चाचा बादल की सरकार में वित्त मंत्री थे, अब कैप्टन की सरकार में वित्त मंत्री है। मनप्रीत बादल के आदमी आज दूसरी पार्टियों के बैनर-पोस्टर फाड़ रहे हैं, और सारे के सारे कांग्रेसी गुंडागर्दी करके चुनाव जीतने को आतुर है। कांग्रेस की गुंडागर्दी के बावजूत आम आदमी पार्टी इस चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी और अपना अध्यक्ष और महापौर बनाएगी।