यूपी को गुजरात बनाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए: मोदी
गोरखपुर। भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हर रैली रिकॉडतोड़ रही है। उन्होंने कहा कि जनसैलाब को देखकर ऐसा लग रहा है लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है। अब भारत कांग्रेस मुक्त होकर रहेगा।
मोदी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की बनने वाली प्रतिमा के लिए लोहा इकट्ठा करने का काम पूरे देश में चल रहा है और लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने गोरखपुर की सांस्कृतिक विरासत को याद करते हुए कहा कि गीता प्रेस के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मोदी ने चार राज्यों में भाजपा की शानदार जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव का ट्रेलर था। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 34 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं उसमें कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। वहीं मध्यप्रदेश की 35 सीटों में 28 पर भाजपा ने जीत हासिल की। छत्तीसगढ़ में 10 सीटों में से एक सीट पर कांग्रेस जीती। मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार में गरीबी कम हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल गरीबों की बात करती है लेकिन आजादी के इतने साल बीत जाने के बावजूद उसने गरीबी दूर नहीं की। देश की गरीबी के लिए वही जिम्मेदार है।
मोदी ने चाय वाले जुमले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस गरीबों का मजाक उड़ाती है। उसे बर्दाश्त नहीं एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बने। उन्होंने लोगों से पूछा, बताएं 12 रुपये कहां खाना मिलता है? दिल्ली की सरकार असंवेदनशील है।
भाजपा नेता ने कहा कि रोजगार के लिए कौन पलायन करना चाहता है। अगर यूपी में नौजवानों को रोटी मिलती तो वो गुजरात नहीं जाते। मोदी ने मुलायम-अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल मैं यूपी में जहां जाता हूं बाप-बेटा मेरा पीछा करते हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी कहते हैं कि मोदी की हैसियत नहीं कि वो यूपी को गुजरात बना सकते हैं। उन्होंने कहा नेताजी आपको नहीं पता है कि गुजरात बनाने का मतलब क्या होता है। गुजरात बनाने का मतलब है कि 24 घंटे और 365 दिन बिजली, कृषि में 10 प्रतिशत विकास दर, ढेरों रोजगार। मुलायम की हैसियत नहीं कि वो यूपी को गुजरात बना सकें। यूपी को गुजरात बनाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए।
मोदी ने कहा कि यूपी में बिजली, सड़क, रोजगार कुछ नहीं है। यहां अमूल जैसी डेयरी की जरूरत है, लाखों नौजवानों को रोजगार दे सकता है। सरकार यहां विकास करना ही नहीं चाहती है।
मोदी ने जनता से कहा कि आप हमें 60 महीने दीजिए, हम आपको सुख-चैन की जिंदगी देंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया की बराबरी वाला भारत बनाना चाहते हैं। पूर्वाचल से उठी आवाज पूरे देश में जाएगी।
इससे पहले, मोदी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ गुरुवार दोपहर यहां पहुंचे। दोनों नेताओं ने सबसे पहले मंदिर पहुंचकर बाबा गोरखनाथ का दर्शन किया। पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह सबसे पहले 12:30 बजे महाराणा प्रताप पालिटेक्निक कालेज में बनाए गए हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से उतरे। मौके पर गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रो. यूपी सिंह और डॉ. वाईपी सिंह ने दोनों का स्वागत किया। इसके बाद सभी लोग कार में बैठकर गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए। कॉलेज से निकलने पर उमड़ी भीड़ जहां मोदी के समर्थन में नारेबाजी कर रही थी, वहीं उन्होंने कार से ही हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। मोदी का काफिला 12.59 मिनट पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचा और सभी ने गोरखनाथ बाबा का दर्शन किया। उसके बाद सभी लोगों ने महंत अवैद्यनाथ से मुलाकात की।
सांसद योगी आदित्यनाथ के गढ़ में भाजपा मजबूत रही है। रैली के लिए 13 संसदीय क्षेत्रों से भारी भीड़ जुटाई गई। रैली के सिलसिले में प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पूरे जोन से पुलिस अधिकारियों और जवानों को गोरखपुर भेजा गया था।
रैली स्थल पर चाकू लेकर आए दो संदिग्ध गिरफ्तार
गोरखपुर में होने वाली नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली के सुरक्षा इंतजाम के बीच गुरुवार सुबह दो संदिग्ध लोगों के पास से चाकू बरामद किया गया। यह दोनों मोदी के सभास्थल पर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। गोरखपुर प्रशासन की मांग पर शासन ने गैर जिलों से चार एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराया गया। तय रणनीति के अनुसार रैलीस्थल के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया गया था। मंच के इर्द-गिर्द एटीएस की टीम विशेष निगरानी रख रही थी।
पूर्वाचल की इन 13 सीटों पर हैं निगाह
गोरखपुर, बांसगांव, देवरिया, सलेमपुर, पड़रौना, महराजगंज, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, मऊ, घोसी, लालगंज एवं बलिया। गोरखपुर के करीबी जिलों की ये लोक सभा सीटें काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। जिसकी वजह से रैली महत्ता बढ़ गई है।