वार्ड नंबर 38 से कांग्रेस की उम्मीदवार ममता सैनी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते जयजीत सिंह जौहल।
बठिंडा. 145 करोड़ से अधिक के सालाना बजट वाली बठिंडा नगर निगम के चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने सर्गमिया तेज कर दी है। वर्तमान में चुनाव को 18 दिन का समय बचा है जिसमें कांग्रेस और आकाली दल ने मोर्चा मारते सबसे पहले अपने अधिकतर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जबकि आम आदमा पार्टी भी पिछले दिनों अपने उम्मीदवारों की पहले लिस्ट जारी कर चुकी है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
इस स्थिति में चुनवी मैदान में विभिन्न वार्डों में अकाली दल और कांग्रेस के उम्मीदवार एक दूसरे के आमने -सामने खड़े है व चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आम आदमा पार्टी भी रेगने के बाद अब मैदान में दिखाई देनी लगी है। वर्तमान में चुनावी माहौल फरवरी के पहले सप्ताह से पूरी गर्माहट पैदा करेगा।
फिलहाल वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के दिग्गज नेता श्यामलाल जैन ने चुनावी बिगुंल बजाते कहा कि पिछले पांच साल में नगर निगम पर अकाली दल का कब्जा रहा जिसने वार्डों से साथ पक्षपात किया व विकास काम रोके लेकिन राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद गली मुहल्लों में सड़के बनाने, सीवरेज डालने से लेकर स्ट्रीट लाइटों व साफ सफाई के काम में तेजी आई। यही कारण है कि आगामी निमम चुनाव का परिणाम कांग्रेस पक्ष में जाएगा व उनका ही मेयर बनेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में वह अपने वार्ड में अब तक अधिकतर वोटरों से संपर्क साध चुके हैं व उनके पक्ष में माहौल चल रहा है। उन्होंने उम्मीद है कि कांग्रेस उनके वार्ड में विरोधी दलों के उम्मीदवारों की जमानते जब्त करने में सफल होंगी।
वही वार्ड नंबर 33 से युवा नेत्री व समाज सेवी मनोज जिंदल की बहूं नेहा जिंदल ने कांग्रेस की टिकट पर ताल ठोकी है। नेहा जिंदल का कहना है कि उनका चुनावी मुद्दा विकास पर आधारित रहेगा। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अकाली दल के कार्यकाल में रुके सभी विकास कार्यों को तेजी से पूरा करवाया। शहर की सड़के सपाट हुई व लंबे समय से बरसाती पानी की समस्या झेल रहे शहरवासियों को राहत दी। अब विकास के आधार पर चुनावी जंग जीतेंगे। मनोज जिंदल ने कहा कि लाकडाउन के दौरान उन्होंने एक महीने तक प्रतिदिन एक हजार लोगों को राशन व जरूरी सामान वितरित किया जिससे उन्हें मानसिक संतुष्टी मिली व लोगों ने उन्हें समाज सेवा के साथ लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया। यही कारण है कि उन्होंने लोगों के विश्वास पर अपना बहूं नेहा जिंदल को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस की सभी को साथ लेकर विकास की नीति से वह प्रभावित है व इस बाबत लोगों ने भी कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए कमर कस ली है।
वही वर्ड नंबर 36 से कांग्रेस के उम्मीदवार हरविंदर सिंह लड्डू, वार्ड नंबर 31 से कांग्रेस के प्रदेश सचिव पवन मानी की पत्नी प्रीवण गर्ग चुनावी मैदान में उतरे हैं। दोनों नेता कांग्रेस के टक्साली वर्करों में शामिल है। उनका कहना है कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिह बादल ने शहर के विकास के लिए दिन रात एक किया, कभी फंड की कमी नहीं आने दी यही कारण है कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस सभी वार्डों में जीत हासिल करेगी। शहर के विभिन्न वार्डं में मुद्दे कुछ भी हो लेकिन विकास का मुद्दा सर्वेपरी है व इसी आधार पर चुनाव लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल व चुनाव प्रचार की कमान संभालकर चल रहे जयजीत सिंह जौहल ने शहर की उन समस्याओं को हल करवाया जिसे आज तक अकाली दल हल नहीं करवा सका। शहर में हर तरफ हो रहे विकास के दम पर वह चुनाव में जीत हासिल करेंगे व इस बार निगम में कांग्रेस का मेयर बनेगा।
कांग्रेस के ही वार्ड नंबर 43 से कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रदीप गोयल की पत्नी अनीता गोयल चुनाव लड़ रही है उन्होंने छह महीने पहले ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी व एक बार सभी गली में बैठक करने के बाद तीसरी बार लोगों के बीच जा रहे हैं जिसका उन्हें लाभ भी मिल रहा है व इन चुनावों में दूसरे उम्मीदवारों से आगे भी चल रहे हैं। प्रदीप गोयल का कहना है कि उन्होंने पिछले पांच साल एक पार्षद के तौर पर लोगों की सेवा की व लोगों ने उन पर विश्वास जताया है। अब उनकी पत्नी चुनाव मैदान में है जो पढ़ी लिखी होने के साथ सूझवान व लोगों के दुख सुख में खड़ी रहने वाली महिला है। इलाके के लोगों का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है । इसके चलते वह भारी मतों के साथ जीत हासिल करने के साथ नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनाने जा रहे हैं।
दूसरी तरफ अकाली दल के वार्ड नंबर 44 से उम्मीदवार हरविंदर शर्मा गंजू का कहना है कि अकाली दल ने पांच साल में शहर की कायापलट की है कई बड़े प्रोजेक्ट वह लेकर आए तो सफाई व्यवस्था में तीन साल नंबर वन रहे। पांच साल के विकास के आधार पर इस बार फिर से चुनावी मैदान में उतरे हैं व जीत हासिल कर अपना मेयर फिर से बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल तक नगर निगम को किसी तरह का फंड नहीं दिया वही चुने गए जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज कर फंड नगर सुधार ट्रस्ट को दिए इस स्थिति में लोग अब कांग्रेस को सबक सिखाने के मूड में है व नगर निगम चुनावों में उन्हें भारी मतों से जीत दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्ता अकाली दल के हाथ में आने वाली है व शहर के विकास के लिए जरूरी है कि लोग कांग्रेस पर विश्वास करने की बजाय अकाली दल को जीत दे ताकि उनके आगले पांच साल कोई भी काम न रुक सके। वार्ड नंबर 42 से आप के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ का कहना है कि आम आदमा पार्टी चुनावों में अकाली दल व कांग्रेस की तरफ से पांच साल में किए झूठे वायदों क पोल खोलेगी व असल विकास को लेकर लोगों से वायदा कर रही है। शहर में लंबे समय से लंबित योजनाओं को पूरा करवाना उनका मुख्य एजेंडा होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों व दबे कुचले लोगों की पार्टी है व उनके लिए विकास ही सबसे आगे है। इसका प्रमाण दिल्ली में हुआ अपार विकास दिखाता है जहां स्मार्ट स्कूलों से लेकर सड़कों, गलियों व कालोनियों में हर काम हुआ वही गरीबों को पेंशन से लेकर हर बुनियादी सुविधा दी गई। पंजाब में भी इसी मा़डल पर आप काम करेगी व देश का नंबर वन प्रदेश बनाएंगी। इसके लिए जरूरी है कि लोग विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम चुनावों में उन्हें जीत दिलाकर हमारा मेयर बनवाएं। उन्हें विश्वास है कि नगर निगम चुनावों में उनके उम्मीदवार हर वार्ड में विजयी होंगे व अकाली दल व कांग्रेस का गरुर तोड़ने में सफल होंगे।
फोटो -विभिन्न वार्डों में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार वही संजीव लोरी की पत्नी पक्ष में चुनाव प्रचार करते।
No comments:
Post a Comment