बठिंडा। बठिंडा पुलिस ने सरकारी आकड़ों में क्राइम कम दिखाने के लिए नया काम शुरू कर दिया है। पुलिस अब झपटमारी की वारदातों में एफआईआर दर्ज करने की बजाए उक्त मामलों को गुमशुदगी का रूप देकर शिकायतकर्ताओं को पुलिस सांझ केंद्र भेजा जा रहा है। ऐसा कोई सरकारी आदेश नहीं हैं। पुलिस ही अपने स्तर पर ऐसी कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
हाल ही में हुई दो झपटमारी की वारदातों में पुलिस ने थाने में शिकायत या एफआईआर दर्ज करने की बजाए दोनों ही मामले में शिकायतकर्ताओं को पुलिस सांझ केंद्र में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के लिए भेज दिया और शिकायतकर्ताओं ने भी ऐसा ही किया क्योंकि थाने में उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था।
वहीं एसपी सिटी जसपाल सिंह का कहना था कि ऐसा क्यों हो रहा है इसकी जांच करवाएंगे। जिले में आपराधिक घटनाओं के संबंध में जो भी एफआईआर दर्ज होती हैं, उसका रिकार्ड डीजीपी पंजाब को प्रतिदिन भेजा जाता है। ऐसे में पुलिस उच्चाधिकारियों के रिकार्ड में क्राइम का आकड़ा कम दिखाने के लिए अधिकतर मामलों में एफआईआर ही नहीं दर्ज करती और कुछ मामलों को गुमशुदगी का रूप दे देते हैं।
हनुमान चौक से बैग झपटा, थाने में नहीं लिखी शिकायत
शहर निवासी कैलाश गर्ग ने बताया कि वो 20 जनवरी को हनुमान चौक के पास झपटमार बैग छीनकर फरार हो गया। बैग में उनका आधार कार्ड, आरसी, पत्नी का पैन कार्ड, मेरा पासपोर्ट, मेरे बेटे वनीत गर्ग का पासपोर्ट और श्री रामजन्म भूमि अयोध्या के नाम से रसीद बुक थी। वो थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाने के लिए गए थे तो वहां पुलिस ने बताया कि झपटमारी की शिकायत दर्ज नहीं होगी। आप शिकायत दो कि बैग चोरी हुआ था। उनको सांझ केंद्र भेज दिया गया।
अध्यापिका से पर्स झपटा, पुलिस ने सांझ केंद्र भेज दिया
एक निजी कालेज की अध्यापिका का कहना था कि 5 दिन पहले शिव कालोनी से घर जा रही थी। एक झपटकर पर्स लेकर फरार हो गया। उसके बैग में 10 हजार के करीब नकदी के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज थे। थाने में शिकायत दर्ज करवाने के लिए गईं तो कहा गया कि आपको शिकायत में ये लिखना होगा कि पर्स गुम हुआ है। जब वो इस बात पर राजी हो गई तो उनको सांझ केंद्र में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाने के लिए भेज दिया।
पिस्ताैल दिखाकर दो वेटरों से 8400 रुपए व मोबाइल लूट
करीब 8 दिन पहले भागू रोड पर दो वेटरों को दो लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर लूट लिया। जब वो दोनों भागू रोड के चौराहे के पास पहुंचे तो एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनको घेर लिया और छीना झपटी शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो एक युवक ने उन पर पिस्तौल तान दी और हथियार के बल पर उसकी जेब से 8 हजार रुपए, साथी से 400 रुपए और दोनों के मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे।
क्राइम के ये मामले अभी तक अनट्रेस
- 4 जनवरी को अजीत रोड पर राजिंदर कौर से दो बाइक सवार पर्स छीनकर फरार हो गए। इसी दिन पर्स और मोबाइल छीनने की दो और वादतातें हुई।
- 7 जनवरी को गांव जोधपुर में रिलायंस के पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के बहाने तीन लुटेरे सेल्समैन गुरतेज सिंह से 10 हजार लूटकर फरार हो गए।
- 11 जनवरी काे रात पौने 12 के तिकोनी के पास कुछ लुटेरे स्वीगी के डिलीवरी ब्वाय का बाइक छीन लिया और फरार हो गए।
- 15 जनवरी को मौड़ मंडी के गांव घुम्मन कलां-कोटली कलां लिंक रोड पर गुरदीप सिंह पर हमला कर उसकी टाटा सियागो नंबर पीबी31वी2936 गाड़ी लूटकर मानसा की तरफ भाग गए।
- 18 जनवरी को थाना कैंट क्षेत्र कमला नेहरू कालोनी के पास दो लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर सब्जी विक्रेता विजय कुशला से एक्टिवा छीनकर फरार हो गए।
मैं इसकी जांच करवाऊंगा : एसपी सिटी
झपटमारी की वारदातों में एफआईआर दर्ज करने की बजाए उसे गुमशुदगी का रूप देकर सांझ केंद्र में भेजने के मामले में एसपी सिटी जसपाल सिंह का कहना था कि अगर ऐसा हुआ है तो वो इसकी जांच करवाएंगे।
No comments:
Post a Comment