Tuesday, March 16, 2021

कोरोना अपडेट : पंजाब में 10वीं-12वीं की परीक्षा टली; जालंधर में कोरोना के नए स्ट्रेन समेत 1672 केस, 26 मौतें


चंडीगढ़।
 पंजाब में कोरोना के बढ़े मामलों के मद्देनजर पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं की परीक्षाओं को एक महीने के लिए टाल दिया है। अब बारहवीं की परीक्षा 20 अप्रैल और दसवीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी और 24 मई तक चलेगी। दसवीं की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर सवा एक बजे तक जबकि बारहवीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक चलेगी। यह परीक्षाएं बोर्ड द्वारा स्थापित परीक्षा केंद्रों पर ही करवाई जाएंगी। परीक्षा केंद्रों की जानकारी रोल नंबर जारी करते समय दी जाएगी।

उधर सूबे में सोमवार को संक्रमण से 26 मौतें हो गईं। होशियारपुर में सबसे ज्यादा 6 मौतों के साथ कुल आंकड़ा 6115 हो गया है। 24 घंटे में 1672 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,99,171 हो गई है। एक्टिव मरीज 12013 हो गए हैं। सबसे ज्यादा 260 मरीज जालंधर में मिले। नोडल ऑफिसर राजेश भास्कर ने बताया कि जालंधर के पॉजिटिव मरीजों में से 2 में कोरोना के नए स्ट्रेन एन440के (वेरिएंट) की पुष्टि हुई है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना के बढ़ते मामलों पर बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। सूबा सरकार हर विभाग में एक कर्मी या अधिकारी को बतौर नोडल ऑफिसर नियुक्त करेगी।

10 राज्यों में खतरा बढ़ा: रोज मिलने वाले मरीजों में एक माह में सबसे तेज 662% ग्रोथ पंजाब में, सिर्फ केरल में सुधार

ग्रोथ 15 फरवरी 14 मार्च

  • पंजाब 662% 222 1,692
  • महाराष्ट्र 353% 3,670 16,620
  • मध्यप्रदेश 266% 203 743
  • गुजरात 225% 249 810
  • राजस्थान 205% 82 250
  • दिल्ली 189% 141 407
  • कर्नाटक 154% 368 934
  • प. बंगाल 115% 133 286
  • छत्तीसगढ़ 73% 274 475 
  • तमिलनाडु 67% 455 759

  • पंजाब में एक्टिव दर बढ़कर 5.8% हो गई है। यह दर पूरे देश में सबसे ज्यादा है। राष्ट्रीय औसत 1.9 फीसदी है। इस समय 12013 एक्टिव मरीज हैं। महाराष्ट्र के बाद दूसरे सबसे संक्रमित राज्य केरल (10.91 लाख) में हालात सुधर रहे हैं। वहां एक महीने में रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या 4,612 से घटकर 1,792 रह गई है। यानी 61% घट चुकी है। इसके अलावा एक भी बड़ा राज्य ऐसा नहीं, जहां नए मरीज घट रहे हैं।

रोजाना मौतों में भी सर्वाधिक 317% ग्रोथ पंजाब में दिखा

15 फर. 14 मार्च ग्रोथ पंजाब 6 25 317% महाराष्ट्र 23 60 161% मध्यप्रदेश 4 2 -50% गुजरात 6 4 -33% केरल 15 15 0 कर्नाटक 3 2 -33%

  • महाराष्ट्र-पंजाब को छोड़ दें तो जिन राज्यों में नए मरीज बढ़े हैं, उनमें रोज होने वाली मौतें नहीं बढ़ी हैं। केरल में रोज मिलने वाले मरीज 61% तक घटे है, लेकिन रोजाना मौतें नहीं घटी हैं।

No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE