मंगलवार, 16 मार्च 2021

बठिंडा चिल्ड्रन होम से पढ़ने के लिए सरकारी स्कूल धोबियाना गया 12 साल का बच्चा अगवा -पुलिस ने चिल्ड्रन होम प्रबंधकों की तरफ से 8 दिन बाद दी शिकायत के बाद शुरू की खोजबीन


बठिंडा. चिल्ड्रन होम बठिंडा में रह रहे व सरकारी स्कूल धोबियाना में पढ़ने वाले छेंवी क्लास का एक छात्र पिछले 8 दिनों से गायब है। 12 साल के बच्चे को पिछले 8 दिनों से चिल्ड्रन होम संचालक ढूढते रहे लेकिन कोई जानकारी नही मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस के पास की जिसमें आशंका जताई जा रही है कि बच्चे को किसी ने अगवा कर लिया है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। चिल्ड्रन होम प्रबंधकों ने पुलिस के पास जो शिकायत दी है उसमें कहा है कि वह फरार नहीं हुए बल्कि उन्हें कोई बहला फुसला कर ले गया है। अब सुरक्षा के बीच ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो उनके संपर्क में था व बच्चों को बहलाने का काम कर रहा है। इसकी जानकारी प्रबंधकों के साथ पुलिस के पास भी नहीं है।

चिल्ड्रन होम बठिंडा के सुपरिटेंडेंट तिवासप्रीत कौर ने बताया कि बच्चों की देखभाल के लिए बने सेंटर में 12 साल का एक बच्चा तरसेम सिंह रह रहा था। वह धोबियाना बस्ती स्थित सरकारी स्कूल में छेंवी कक्षा में पढ़ रहा था। तरसेम सिंह 8 मार्च 2021 को स्कूल के लिए निकला था व वापिस नहीं लौटा। इस बाबत स्कूल के क्लास रुम में उसका बैग मिला था। इससे आशंका जताई जा रही थी कि शायद वह अपने दोस्त के साथ कही घूमने गया हो। काफी दिन तक उसकी तलाश करने के बाद भी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली तो इसमें चिल्ड्रन होम प्रबंधकों ने उसके अगवा होने की आशंका के चलते पुलिस के पास लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़के की तलाश शुरू कर दी है। इसमें स्कूल की तरफ जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ उसे साथ रहने वाले दूसरे बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि अगस्त 2020 को भी साहिबजादा जुझार सिंह नगर स्थित चिल्ड्रन होम से दो बच्चे फरार हो गए थे। चिल्ड्रन होम के सुपरिंटेंडेंट ने थाना कैंट पुलिस के पास लिखित शिकायत दी थी। फरार होने वाला 13 साल का एक लड़का था, जिसे 30 मई, 2019 को चाल्डलाइन की तरफ से भर्ती करवाया गया था। वह 6 अगस्त, 2019 को भी फरार हुआ था। लेकिन वह 8 जून, 2020 को वापिस आ गया था। दो माह बाद वही लड़का 15 साल के एक दूसरे लड़के को साथ लेकर चिल्ड्रन होम से फरार हो गया था। प्रबंधकों का दावा था कि उक्त दोनों बच्चों को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसला कर अपने साथ लेकर गया है। लेकिन इस पूरे मामले में चिल्ड्रन होम जैसे संवेदनशील स्थान में प्रबंधकों की लापरवाही भी उजागर हो रही है। इसी तरह चार साल पहले 2017 में चिल्ड्रन और केयर होम से 14 साल का एक लड़का चिल्ड्रन होम प्रबंधकों को चकमा देकर फरार हो गया था। इस संबंध में भी प्रबंधकों ने पुलिस के पास लिखित शिकायत देकर कहा है कि लड़के को कोई बरगला कर ले गया है। बिहार का रहने वाला 14 वर्षिय विक्की को कपूरथला पुलिस ने चोरी के एक केस में गिरफ्तार किया था। इस बाबत केस विशेष अदालत में चला जहां उसे 6 माह की सजा दी गई जिसे उसने दो माह पहले पूरी कर लिया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने नाबालिग बच्चे से जब उसका घर का पता पूछा तो उन्हें पता चला कि काफी समय पहले कोई उसे बिहार से यहां लाकर छोड़ गया था जिसके चलते वह असामाजिक तत्वों के हाथ लग गया चोरी की वारदात करने लगा। 29 सितंबर 2016 को उसे बठिंडा के जुझार सिंह नगर स्थित चिल्ड्रन केयर होम में भेज दिया गया थ। 11 अक्टूबर 2017 की रात करीब दो बजे वह बाथरूम जाने के बहाने भाग गया।

 

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत वही वाहन चालक ने नाके पर खड़ी पुलिस गाड़ी को मारी टक्कर

बठिंडा. सड़क हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वही एक पुलिस वाहन को इनोवा चालक ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जानकारी अनुसार बठिंडा के आईटीआई चौक में एक तेज रफ्तार इनेवा गाड़ी ने पुलिस की विक्टर गाड़ी में टक्कर मारी। इस दौरान किसी तरह का जानी नुकसान होने से बच गया लेकिन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार सतपाल सिंह ने बताया कि गुरडैपाल सिंह वासी जोगेआना जिला मोगा गत दिवस तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी लेकर आया व चौक में खड़ी पुलिस की विक्टर गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह एक अन्य मामले में सदर रामपुरा पुलिस के पास दरबारा सिंह वासी कोठे इंदरपुरा कराड़वाला ने शिकायत दी कि कुछ दिन पहले उसका लड़का चमकौर सिंह उम्र 34 साल अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव कराड़वाला की तरफ जा रहा था कि गांव गिल कला के पास पहुंचने पर एक अज्ञात टैक्टर चालक तेजी से उसकी तरफ आया व टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में उसके लड़के के काफी गंभीर चोट लगी थी जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में दाखिल करवाया जहां गत दिवस उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

खेत में काम कर रहे किसान को हवाईफायर कर डराने की कोशिश में दो पर केस

बठिंडा. बालियावाली पुलिस ने गांव भूदड़ में खेतों में काम कर रहे व्यक्ति को हवाई फायर कर डराने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला पुरानी रंजिश के साथ जुड़ा है। पुलिस के पास कुलवंत सिंह वासी भूदड़ ने बताया कि गुरदेव सिंह, राजू सिंह वासी तपा मंडी जिला बरनाला के साथ काफी समय से पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में गत दिवस उक्त लोग उस समय उसके खेतों के पास आए जब वह गेहूं की फसल को पानी लगा रहा था। इस दौरान उन्होंने पहले उसे ललकारा व बाद में हवा में राइफल से फायर कर उसे डराने व खेत में काम करने से रोकने की कोशिश की वही जाते समय उसे जान से मारने की धमकियां दी। इसमें पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

 भुक्की, लाहन व अवैध शराब की तस्करी करने वाले छह लोग गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में भुक्की, लाहन, अवैध शराब की तस्करी करने वाले छह लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार सुखविंदर सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह  व दर्शन सिंह वासी कोठे बाबा जीवन सिंह वाला से 15 किलो 500 ग्राम भुक्की के हरे पौधे बरामद किए है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौड़ पुलिस थाना के सहायक थानेदार अमनदीप कौर ने बताया कि जग्गा सिंह वासी रामगढ़ भूदड़ को संदेह के आधार पर मौड़ मंडी में रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास 9 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई जिसे मौके पर गिरफ्तार कर बाद में जमानत दे दी गई। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह वासी लेलेवाला से गांव में स्थित घर से 350 लीटर लाहन, एक बोतल अवैध शराब व कच्ची शराब बनाने वाला साजों सामान जब्त कर आरोपी को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि सतनाम सिंह वासी जग्गाराम तीर्थ से हरियाणा मार्का शराब की 252 बोतल गाड़ी जग्गाराम तीर्थ के पास बरामद की गई आरोपी बलैरों गाड़ी में उक्त शराब हरियाणा से तस्करी कर पंजाब में ला रहे थे। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर शराब व गाड़ी जब्त कर ली है। रामा पुलिस के एसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मंजू रानी वासी रामा से कस्बे में बने घर से 10 किलोग्राम भुक्की चूरापोस्त बरामद की गई है। महिला घर में ही भुक्की बेचने का धंधा करती थी। आरोपी को मौके पर भुक्की के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 10 April 2025

HOME PAGE