बठिंडा। कोरोना संक्रमण को हराने के लिए जहां पूरा देश एकजुटता से इस महामारी के खिलाफ लड़ रहा है वहीं केंद्र सरकार द्वारा जीतेगा भारत हारेगा कोरोना के तहत पूरे देश मे चल रही वेक्सिनेशन के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत बेअंत नगर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष तुलसी कुमार की अद्यक्षता में लोगो को कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने पहुंच कर लोगों से अपील की कि लोग इस संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण जरूर करवाये। इस टीकाकरण के लिए किसी भी प्रकार की अफवाह में न आएं व सजग होकर लोगो को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करे। सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार की अगुवाई में भारत पूरे विश्व मे इस महामारी से निपटने के सबसे सस्ती दवाई तैयार करने वाला देश है व पूरे विश्व मे लोगो को बचाने के लिए अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जो कि प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव की बात है, हमें इस संक्रमण के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा।
अग्रवाल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की और से चल रही आयुष्मान योजना के अंतर्गत हर लाभार्थी अपना कार्ड अवश्य बनवाएं ताकि अच्छी चिकित्सा सेवा बड़े अस्पतालों में भी हर किसी को मिल सके। केंद्र सरकार की इस योजना को पंजाब में सरबत सेहत बीमा योजना के नाम पर चल रही है।
मण्डल प्रधान तुलसी कुमार व निर्मल सिंह ने बताया कि अखिल अग्रवाल परिवार सभा की और से भाजपा युवा मोर्चा के सहयोग से शहर की गरीब बस्तियों में चार कैम्प लगाए जा चुके हैं और लोगो को सुविधा देने के लिए आगे भी सेवा जारी रहेगी, डिजिटल सेवा केंद्र के जिला मैनेजर परेश गोयल ने कहा कि लोगो को आयुष्मान योजना ( सरबत सेहत बीमा योजना) का लाभ अवश्य लेना चाहिए, ताकि किसी भी मुश्किल घड़ी में इलाज में परेशानी न आये, इस मौके पर गगन गोयल, अमित, राहुल, संजय, भारत, राजू, पवन व अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment