लुधियाना. पंजाब के लुधियाना जिले के गांव खंडूर में नशा तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ। थाना जोधा पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 38 लाख रुपए और 3 किलो हेरोइन बरामद हुई। थाना जोधा पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए CIA जगरांव लेकर गई। आरोपियों में एक व्यक्ति, उसकी बहन और पत्नी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, गांव खंडूर में सोमवार को किसी महिला की मौत हो गई थी। महिलाएं शोक व्यक्त करने के बाद लौट रहीं थीं। इस दौरान एक्टिवा सवार ने एक महिला को टक्कर मार दी। एक्टिवा आरोपी चला रहा था और पीछे उसकी पत्नी बैठी थी। आगे एक बैग रखा था। हादसे में महिला की टांग टूट गई। हंगामा होने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। इतने में आरोपी की बहन भी पहुंच गई।
गांव के पंच जसवीर सिंह ने बताया कि बहन ने अपने भाई को पीटना शुरू कर दिया और फिर अचानक बैग उठाकर साथ ले जाने लगी, लेकिन लोगों ने उससे वह बैग छीन लिया। चेक करने पर उसमें 25 लाख रुपए मिले तो इसकी सूचना तुरंत CM के सलाहकार कैप्टन संदीप संधू को दी गई। उन्होंने SSP ग्रामीण बलविंदर सिंह को कार्रवाई करने के लिए भेजा। उन्होंने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के घर की तलाशी ली।
तलाशी में घर से 3 किलो हेरोइन और 13 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में पता चला है तीनों आरोपी गांव के बाहर सुनसान जगह पर बने किराए के घर में रहते हैं। यह घर जांगपुर निवासी गुरजीत सिंह का है, जो RMP डॉक्टर है। पुलिस उसे भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment