बठिंडा. बठिंडा जिले में कोविड-19 के मामले कम होने की बजाय निरंतर बढ़ रहे हैं। सोमवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज के कोविड जांच सेंटर से मिली रिपोर्ट में 16 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। वही राहत वाली बात यह है कि भेजे गए सैंपलों में 333 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली जबकि 10 सैंपल संदिग्ध होने के कारण फिर से जांच के लिए भेजे गए है। जिले में सर्वाधिक तीन मामले एएएस सेंटर में मिले जबकि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूला में दो केस, अजीत रोड गली नंबर 25 में एक, अमरपुरा बस्ती में एक, जीएसएस राजगढ़ में एक, भगता भाईका में एक, गणेशा बस्ती गली नंबर 6 में दो, नजदीक बस स्टेंड में एक, आईटी आई चौक की बैक साइड में एत, इंडस्ट्री एरिया में एक, एयरफोर्स सेंटर में एक व आईएनएफ बीडीई में एक केस कोरोना पोजटिव मिला है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें