बठिंडा। पंजाब सरकार द्वारा सेहत विभाग और मेडिकल शिक्षा व रिसर्च विभाग के कामन काडर को दोफाड़ करने के विरोध में सेहत विभाग के कलेरिक्ल स्टाफ की तरफ से अनिश्चितिकाल समय के लिए शुरू की गई पैन डाउन हड़ताल सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही। यूनियन के बठिंडा ईकाई के प्रधान महिंदर सिंह सचदेवा की अगुआई में सिविल सर्जन, सिविल अस्पताल व वूमेन एंड चिल्ड्रन अस्पताल बठिंडा के कलेरिक्ल स्टाफ ने सिविल सर्जन आफिस के बाहर रोष धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सोमवार को दूसरे दिन भी क्लेरिकल स्टाफ की हड़ताल के कारण जन्म-मौत सार्टिफिकेट का काम पूरी तरह बंद रहा। इस दौरान ना तो कोई नया सार्टिफिकेट बनाया गया। वहीं सिविल अस्पताल व सिविल सर्जन समेत अन्य दफ्तर का काम पूरी तरह से प्रभावित हुआ। प्रधान महिंदर सिंह सचदेवा ने कहा कि सेहत व परिवार भलाई विभाग और मेडिकल व रिसर्च विभाग के कामन काडर की बाईफरकेशन करके सरकार ने क्लेरिकल कैडर कर परमोशन खत्म करने का प्रयास कर रही है। सरकार के इस फैसले क्लेरिकल विभाग की 250 पोस्ट और पैरामेडिकल की लगभग 1900 पोस्ट समाप्त हो जाएगी, जबकि सेहत विभाग पहले से ही स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। कई साल से काम कर रहे कर्मचारी परमोशना लेने से वंचित हो जाएंगे। पंजाब हेल्थ मनिस्ट्रियल सर्विसज़ यूनियन की स्टेट बाडी की तरफ से विरोध के तौर पर अनिश्चित समय के लिए पैन डाउन हड़ताल शुरू की गई है। इस दौरान कोई भी क्लेरिकल स्टाफ दफ्तरी काम काज नहीं करेगा। यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार कर्मचारी विरोधी फैसले को वापिस नहीं लेती है।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें