बठिंडा. युवक की मारपीट कर उसे को अगवाकर करने के आरोप में थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक युवती व उसके सहयोगी चार अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अगवा हुए युवक के दोस्त की शिकायत के आधार पर की है, जोकि इस लड़ाई मे गंभीर रूप से घायल हुआ है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे है। मिली जानकारी अनुसार युवक को अगवा करवाने वाली युवती उसकी कथित तौर पर प्रेमिका है, इसमें आरोप है कि कुलविंदर सिंह आरोपी महिला गगनदीप कौर को फोन करता था। इस बात का जब युवती के परिजनों को पचा चला तो युवती ने अपने रिश्ते में लगे भाई व उसके अज्ञात साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को दी शिकायत में मनीश कुमार निवासी गांव फैफाना तहसील नौहर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान ने बताया कि वह पूर्व चार माह से बठिंडा में रहकर पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है। इस दौरान उसकी मुलाकात कुलविंदर सिंह वासी गांव गदराणा जिला सिरसा हरियाणा के साथ हुई और वह दोनों दोस्त बन गए। कुलविंदर सिंह ने बताया कि वह रामपुरा की रहने वाली एक युवती के साथ प्यार करता है और पिछले कई दिनों से वह उसके साथ बातचीत नहीं कर रही है। जब उसने उक्त लड़की से दोबारा बातचीत करनी चाही, तो उसने अपने एक भाई लवप्रीत सिंह वासी गांव कोठे सिंहो के जिला बरनाला को बुलाकर उसे देख लेने की धमकी दी। पीड़ित युवक ने बताया कि बीते दिनों वह और उसका दोस्त कुलविंदर सिंह शाम करीब आठ बजे सामान लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान एक सफेद रंग की कार में सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया, जिनके पास हाथ, लोहे की राड अदि थी। उक्त युवक कार से नीचे उतरे और उनपर हमला कर दिया। मारपीट करने वाले युवक लवप्रीत सिंह ने अपने साथियों के साथियों के साथ मिलकर उनके साथ जमकर मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। जिसके बाद आरोपित उसके दोस्त कुलविंदर सिंह को अगवा करके अपने साथ ले गए। थाना सिविल लाइन के एएसआइ परमजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मनीश की शिकायत पर लवप्रीत सिंह वासी पक्खो कला जिला बरनाला, गगनदीप कौर वासी रामपुरा व उनके साथ चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
नशीली गोलियं, लाहन व शराब की तस्करी करने वाले नौ नामजद, सात गिरफ्तार
बठिंडा. नशीली गोलियां, लाहन व अवैध शराब की तस्करी करने वाले नौ लोगों के खिलाफ जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में मामला दर्ज किया है। इसमें सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि बलबीर सिंह वासी गांव तियोण को ग्रेन मार्केट तियोणा के पास संदिग्ध हालत में घूमने पर तलाशी ली गई उसके पास 210 नशीली दवा की शीशी व 1930 नशीली गोलियां बरामद की गई है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार हरभजन सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह वासी बुर्ज लद्धा सिंह वाला के गांव में छापामारी कर 600 लीटर लाहन बरामद की गई जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। फूल पुलिस के होलदार सुखप्रीत सिंह ने बताया कि जीत सिंह वासी सेलबराह बठिंडा को गुमटी वाला बस स्टेंड के पास 50 लीटर लाहन सहित गिरफ्तार किया गया है। सिटी रामपुरा पुलिस के एसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि हैप्पी वासी रामपुरा मंडी को ग्रेम मार्केट मंडी रामपुरा से 92 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सिटी रामपुरा पुलिस के होलदार जसविंदर सिंह ने बताया कि गोबिंद सिंह वासी महिराज को गांव से पौने नौ बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसी तरह तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार हरिंदर सिंह ने बताया कि बलजिंदर सिंह वासी चट्ठेवाला, मनदीप सिंह वासी गांव नत्त को गांव नत्त के पास बिना नंबर प्लेट वाले मोटरसाइकिल पर घूमते शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो आरोपी लोगों के पास 3500 नशीली गोलियां बरामद की गई जिसमें बलजिंदर सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन दूसरा आरोपी मनदीप सिंह मौके से फरार होने में सफल हो गया।
तेजरफ्तार कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, घायल
बठिंडा. बठिंडा के तलवंडी साबो रोड पर तेजरफ्तार स्विफ्ट कार सवार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। रामा पुलिस ने आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है। रामा पुलिस के पास चमनप्रीत सिंह वासी रामा मंडी ने शिकायत दी कि वह तलवंडी साबो रोड पर मोटरसाइकिल से किसी काम जा रहा था कि इसी दौरान सामने से स्वर्ण सिंह वासी गांव चट्ठा जिला सिरसा अपनी स्वीफ्ट कार तेज रफ्तार से उनकी तरफ लेकर आया व टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं की है।
खेत की जमीन को लेकर हुए झगड़े में दो पक्षों में मारपीट. 61 लोगों के खिलाफ संगत पुलिस ने दर्ज किया केस
बठिंडा. बठिंडा के गांव रुलदू सिंह वाला में खेती संबंधी विवाद को लेकर हुए झगड़े में दो पक्षों के करीब 61 लोगों के बीच झगड़े में कई लोग घायल हुए। इसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाए है जिसके चलते संगत पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट व छीनाझपटी करने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के पास पहले पक्ष गुरदीप सिंह वासी मौड़ कला व दूसरे पक्ष अमनिंदर सिंह वासी चक्क रुलदू सिंह वाला ने आरोप लगाए है कि उनका खेत की पही को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था। इसी झगड़े में दोनों पक्ष करीब 61 लोगों को साथ लेकर आए व मारपीट की। इसमें गुरदीप सिंह वासी मौड़ कला, अमरिंदर सिंह वासी चक्क रुलदू सिंह वाला, गुरप्रीत सिंह, निर्मल सिंह, अमनिंदर सिंह, जगदीप सिंह, मंजीत सिंह, लखबीर सिंह, रंधीर सिंह, सुरिंदर सिंह चक्क अत्तर सिंह वाला के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसमें दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष पर मोबाइल फोन छीनने का आरोप भी लगाया है।
No comments:
Post a Comment