लुधियाना। पंजाब में अगले साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलाें ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 21 मार्च को बाघापुराना में होने वाले रैली काे लेकर आप नेताओं ने कमर कस ली है। रविवार काे कानूनी विंग की राज्यस्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत जस्टिस जोरा सिंह की अध्यक्षता में में हुई। बैठक में पंजाब भर के विभिन्न जिलों के वकीलों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंजाब भर में पार्टी की कानूनी शाखा मजबूत की जाएगी।बैठक में फैसला लिया गया कि 21 मार्च को बाघापुराना में होने वाले आम आदमी पार्टी के किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजाब भर से बड़ी संख्या में वकील जुटेंगे। जोरा सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्हाेंने कहा कि माेदी सरकार काे कृषि सुधार कानूनाें काे जल्द रद करना चाहिए। आम आदमी पार्टी किसानाें के समर्थन में संघर्ष तेज करेगी।
ये रहे माैजूद
इस अवसर पर कश्मीर सिंह, राज्य सचिव लीगल विंग प्रभजीत सिंह, आरएस रटोल, प्रभजोत सिंह सचदेवा, नरिंदर सिंह टिवाना, हरदीप सिंह , मनिंदरजीत सिंह, फेरी सोफात, अमरजोत सिंह, रंजीत पाल सिंह, गौरव अरोड़ा, तेजिंदर सिंह धीमान, राजीव मदान, धवलजीत सिंह दत्ता, नीरज शर्मा, अमरजीत सिंह शिल्पी, दिनेश लखनपाल और लुधियाना जिले के कई अन्य वकील भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment