भुच्चो मंडी : नगर पंचायत लहरा मोहब्बत को रद कर ग्राम पंचायत बनाने के लिए बनाई गई एक्शन कमेटी, बाबा भाई जी साहब समाज भलाई क्लब तथा विभिन्न किसान संगठनों ने विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि वह नगर को ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं। इस मामले में विधायक की तरफ से भी पूरी हिमायत करने का भरोसा दिया गया था लेकिन उन्होंने लोगों का साथ नहीं दिया। नगर पंचायत के चुनावों के बाद विधायक ने विश्वास दिलाया था कि लहरा मोहब्बत को नगर पंचायत से तोड़कर ग्राम पंचायत बनाया जाएगा और किसी भी व्यक्ति को चुनाव में खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन ऐन मौके पर 11 लोगों ने चुनाव में पुलिस की मदद से कागज दाखिल कर दिए गए। बाद में 11 में से चार व्यक्तियों के कागज रद हो गए थे। लेकिन सात लोग निर्विरोध पार्षद चुने गए। इसी के चलते रविवार को लोगों ने लहरा मोहब्बत में विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई के खिलाफ पोस्टर लगवाए। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस चौकी भुच्चो मंडी को लगी तो उन्होंने गांव में पहुंचकर यह पोस्टर उतारने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस की गाड़ी के आगे बैठ गए। इसके बाद पुलिस को वहां से जाना पड़ा। इस मौके दीप सिंह, जुगराज सिंह पाली, मंदिर सिंह, सुखदेव सिंह, मलागर सिंह, रामपाल सिंह, भाग सिंह, जगदेव सिंह, पूर्ण सिंह, कुलदीप सिंह, गुरतेज सिंह, निर्मल सिंह, काला सिंह, जसकरण सिंह आदि भी मौजूद थे।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
18 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें