-पहले चरण में बने हाटस्पाट इलाकों में फिर से फैलने लगी है महामारी, प्रशासन सख्ती के मूड में
बठिंडा. जिले में कोरोना केस बढ़ने का सिलसिला जारी हैं। बुधवार को जहां 41 नए केस मिले हैं वहीं 47 ठीक हुए थे वही वीरवार को 53 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर सरकार व जिला प्रशासन भी जहां सख्ती करने को प्राथमिकता दे रहा है वही इस लहर को रोकने के लिए बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। वीरवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज कोविड सेंटर की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक केस रामा मंडी में मिले हैं। पहले चरण में हाटस्पाट बने रामा मंडी में फिर से पिछले कुछ दिनों से केस मिल रहे हैं। वीरवार को रामा में 8 केस, कमला नेहरु कालोनी में तीन, आर्मी क्षेत्र में तीन, माडल टाउन में दो, अमरिक सिंह रोड में दो, वर्धमान कालोनी में दो, तलवंडी साबों में दो पोजटिव केस मिले। वही चिंता की बात यह है कि बाला जी साई संकीर्तन वैलफेयर सोसायटी के दो वर्कर भी कोरोना की चपेट में आए है। इसके अलावा भाई बख्तोर गांव, गुरु नानक कालोनी, चंदभान फरीदकोट, सुसात सिटी कालोनी, थाना नथाना, वीर कालोनी, शक्ति नगर, परसराम नगर, सिल्वर आक्स कालोनी, लाल सिंह नगर, मैहणा चौक, गोबिंदपुरा, नरुआना पैट्रोल पंप के पास, टाली वाली मुहल्ला, रोजगार दफ्तर, आदर्श नगर, सिविल लाइन क्षेत्र, अजीत रोड़, नहरी कोठी रामपुरा, खेती बाजार रामपुरा, स्पेशल जेल, बसंत बिहार, भट्टी रोड, बालियावाली, कुत्तीवाल कला, भगता भाईका, , खेमुआना गांव व कमांडो आफिस में ए-एक केस मिलाकर 29 लोग पोजटिव मिले है। कोरोना की चपेट में इस बार 30 से लेकर 60 साल के बीच उम्र वाले सभी लोग आ रहे हैं। डराने वाली बात ये है कि पहले से संक्रमित आए लोगों की कॉटेक्ट हिस्ट्री वाले लोग अधिक संक्रमित हो रहे हैं। वीरवार को जिले में 505 एक्टिव केस रिपोर्ट हुए हैं। जिला प्रशासन की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार सेहत विभाग की ओर से अब तक जिले में एक लाख 64 हजार लोगों की कोविड सैंपलिंग हुई है। जिसमें 10 हजार 606 केस पॉजिटिव मिले हैं, रिपोर्ट के अनुसार 9 हजार 864 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। पिछले एक साल में 237 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं।
No comments:
Post a Comment