बठिंडा। रेल विभाग की ओर से मुसाफिरों की सुविधा के लिए अप्रैल महीने से एक साथ 5 रेलगाड़ियों का पुनर्संचालन स्पेशल अनरिजर्व ट्रेन के तौर पर किया जा रहा है। नॉर्दर्न वेस्टर्न रेलवे की ओर से 62 रेलगाड़ियों के आवागमन को 10 अप्रैल से मंजूरी दी है जिसमें बठिंडा के मुसाफिरों को 5 ट्रेन मिलेंगी और यह सभी रेलगाड़ियां अनरिजर्व होंगी।
रेलवे की ओर से पैसेंजर रेलगाड़ियों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है जिनका सफर समय और ठहराव स्टेशन भले ही पुराने रखे गए हैं जबकि यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन का किराया निर्धारित किया गया है।
बाड़मेर को कालका तक किया एक्सटेंड
बाड़मेर-कालका-हरिद्वार-बाड़मेर ट्रेन नंबर 14888/14887 रेलगाड़ी को कालका तक के लिए एक्सटेंड कर दिया है। विशेष इंस्पेक्शन पर बठिंडा पहुंचे नॉर्दर्न रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल को रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुखदेव बांसल ने इसकी मांग उठाई थी जिस पर तुरंत प्रभाव से अमल किया गया।
1 अप्रैल से बठिंडा-रेवाड़ी होगी अनरिजर्व
रेलवे की ओर से लगभग डेढ़ महीने से बहाल की गई बठिंडा-रेवाड़ी ट्रेन नंबर 04733/04734 को 1 अप्रैल से अनरिजर्व किया जा रहा है। सामान्य मुसाफिरों के लिए लंबी लाइनों में लगकर टिकट रिजर्वेशन कराना सबसे बड़ी मुसीबत है, इसी झंझट से कुछ मुसाफिर बिना टिकट सफर मजबूर होते हैं।
यह पैसेंजर गाड़ियां होंगी शुरू
ट्रेन नंबर नंबर गाड़ी का नाम
54701/54702 बठिंडा-लालगढ़-बठिंडा 54753/54754 बठिंडा-श्रीगंगानगर-बठिंडा 54755/54756 बठिंडा-श्रीगंगानगर-बठिंडा 59711/59712 बठिंडा-सूरतगढ़-बठिंडा 14721-14722 जोधुपर-अबोहर वाया बठिंडा
No comments:
Post a Comment