-नए थानों में पुलिस कर्मचारियों के रहने के लिए बनाए जाएंगे क्वार्टर. एक थाने में दो से तीन करोड़ रुपए का होगा खर्च-डीसी बठिंडा
बठिंडा: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से पारित योजनाओं के तहत प्रदेश सरकार बेहतर प्रशासनिक और लोकहित वाली बेहतर सेवाओं का दायरा बढ़ाने की तरफ काम कर रही है। इसी कड़ी के तहत बठिंडा जिले में सर्वपक्षी विकास के लिए पंजाब सरकार की तरफ से अहम योजना को अमल में लाने का फैसला लिया है। इसके तहत जले में सात नए आधुनिक पुलिस थाने बनाने के साथ सभी सेहत केंद्रों को तकनीकि तौर पर विकसित किया जाएगा। इस संबंध में डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने जिला प्रशासकीय कांप्लैक्स के मीटिंग हाल में हुई वर्चुअल मीटिंग के दौरान जानकारी दी।
वर्चुअल मीटिंग के उपरांत डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में सात नए पुलिस थाने बनाए जा रहे हैं जो कि सभी सुविधाओं के साथ लैस होंगे। इसमें किसी भी स्थान पर बैठे जहां लोग शिकायत दर्ज करवा सकेंगे वही आनलाइन सभी तरह की जानकारी उन्हें बनाए जाने वाले काउंटरों में उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि यह थाने नथाना, सदर बठिंडा, सदर रामपुरा और सीटी रामपुरा, संगत मंडी, बालियावाली और रामा मंडी में बनाए गए हैं। सदर रामपुरा और सदर बठिंडा में करीब 3-3 करोड़ रुपए की लागत के साथ तीन मंजिला थाने बनाए जा रहे हैं जबकि बाकी पांच थाने करीब 2-2 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनाए जा रहे हैं। लंबे अंतराल के बाद पंजाब सरकार ने पुलिस थनों की दशा सुधारने व उन्हें बेहरतर सुविधाओं व संसाधनों से लैस बनाने की तरफ काम शुरू किया है। बी.श्रीनिवासन ने बताया कि नई आधुनिक इमारत वाले थानों में दफ्तर के इलावा मुलाजिमों की रिहायश के लिए भी कमरे बनांए जाएंगें। इसी तरह आम लोगों के लिए प्राथमिक सेहत सहूलतें प्रदान करन के लिए जिले में अगले चरण में आधुनिक सहूलतों के साथ लैस नए सेहत केंद्र भी बनाएं जाएंगे। इसमें आनलाइन हर तरह की सुविधा उपलब्ध होने के साथ सुविधा केंद्रों की तर्ज पर एक ही जगह पर हर तरह की मेडिकल सुविधा उपलब्ध होगी। वर्चुअल मीटिंग के दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जनरल) राजदीप सिंह बराड़, सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, एस.पी. सुरिन्दरपाल सिंह, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन के.के. अग्रवाल, अरुण वधावन के इलावा जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो -जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी बी श्रीनिवासन व अन्य अधिकारी।
No comments:
Post a Comment