बठिंडा. विवादित गली को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की हिदायत के बाद पब्लिक पलेस घोषित कर दिया गया लेकिन एक व्यक्ति इस गली में जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। इसमें पिछले दिनों निगम की तरफ से बनाई जाने वाली सड़क के काम में रुकावट डालने व गली में कब्जा करने के मामले में कनाल पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले में आरोपी फरार है। कनाल कालोनी थाना के पास सरदूल सिंह वासी कोठी नंबर 11- हाउसफैड कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी कि करनैल सिंह नगर डबवाली रोड बठिंडा में गली नंबर एक ए को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसमें सुखदेव सिंह मालिक विश्वकर्मा प्रापर्टी डीलर कब्जा करना चाहता था। इसी के चलते इलाके के कुछ लोगों ने मामले को लेकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी जिसमें कोर्ट ने गली संबंधी जिला प्रशासन को हिदायते जारी कर इसे सार्वजनिक घोषित कर दिया था व वर्तमान में इस गली में अब निगम की तरफ से पक्की सड़क बनाने का काम किया जाना था लेकिन आरोपी सुखदेव सिंह ने गली का काम रोकने की नियत से गली में ईट बजरी के साथ गंदगी फैंक दी जिससे निगम के ठेकेदार को काम करने में दिक्क्त पेश आ रही है। इसमें कनाल कालोनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
विदेश भेजने के नाम पर बाबा दीप सिंह नगर में रहने वाले व्यक्ति ने मारी 1.15 लाख की ठगी
बठिंडा. विदेश भेजने का झांसा देकर एक लाख 15 हजार रुपए की ठगी मारने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कनाल पुलिस थाना ने केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रैगुलेशन एक्ट 2014 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कनाल कालोनी थाना के पास जगरूप सिंह वासी भदौड़ जिला बरनाला ने शिकायत दी कि रवि कुमार वासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा ने उसे झांसा दिया कि वह उसे विदेश भेज सकता है जहां वर्क वीजा मिलने के बाद वह लंबे समय तक काम कर सकता है। उसके झांसे में आकर उसने पहले उसे अपना पासपोर्ट व दस्तावेज जमा करवाए ताकि वह औपचारिकता पूरी करवा सके। इसके बाद उसने एक लाख 15 हजार रुपए की नगदी भी उससे वसूल कर ली। मामले में पहले लाकडाउन की बात कह टालता रहा लेकिन जब लाकडाउन खत्म हो गया व एयर लाइंस की सेवा शुरू हो गई तो भी उसने न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे व पासपोर्ट वापिस किए। इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा के मार्फत ईओ विंग में की गई जिसमें जांच के बाद लगाए आरोप सही पाए जाने पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
ट्रक उधार किराये पर लिया, किश्त उतारने की बजाय तीन लोगों ने मिलकर बेच दिया, पुलिस ने किया केस दर्ज
बठिंडा. रामपुरा फूल में एक व्यक्ति ने ट्रक अपने दोस्त से यह कहकर लिया कि वह इसे चलाएंगा व इस बाबत होने वाली कमाई से वाहन की बैंक लोन की किश्त का भुगतान करेगा। इस मामले में आरोपी व्यक्ति ने न तो ट्रक का लोन उतारा बल्कि वाहन को दूसरे कुछ लोगों के साथ मिलकर बेच दिया। इसे लेकिन मालिक की तरफ से सिटी रामपुरा फूल के पास शिकायतदर्ज करवाने के बाद तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिटी रामपुरा पुलिस को दी शिकायत में बलदेव सिंह वासी पत्ती कर्मचंद कोठे महासिंह वाले महिराज ने बताया कि जसवंत सिंह वसी कुब्बडवाला जिला बरनाला, लखजीत सिंह, अरुण कुमार वासी फरीदकोट रोड कोटकपूरा ने उसका ट्रक बेचा है। इसमें जसवंत सिंह ने 14 फरवरी 2020 को उससे संपर्क किया व कहा कि वह लोडिंग व ट्रांसपोर्ट का काम शुरू कर रहा है। इसके लिए उसने उससे घोड़ा ट्रक किराये पर देने के लिए कहा। इसमें शिकायतकर्ता ने आरोपी को बताया था कि उसके ट्रक का बैंक लोन चल रहा है। अगर वह उसका ट्रक इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे कोई इतराज नहीं है बल्कि बैंक की जितनी किश्त हर माह बनती है उसे भुगतान जरूर कर दे। इसमें आरोपी ट्रक लेकर चला गया लेकिन कुछ समय बाद उसने बैंक की किश्त देना बंद कर दी वही जब उसने ट्रक वापिस मांगा तो उसे सूचना मिली की आरोपी लोगों ने मिलकर उसे किसी दूसरे को बेच दिया है। इस तरह से आरोपी लोगों ने जहां उसके साथ किए वायदे को तोड़ा वही जालसाजी कर उसके वाहन को बेचा। इससे उसे लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
लाहन, अवैध शराब व नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले चार लोग नामजद, सभी गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में नशीली गोलियां, वाहन व अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार लोगों को नामजद किया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नथाना पुलिस के पास आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सर्कल भुच्चो गुरतेज सिंह ने शिकायत दी कि भोला सिंह वासी ढोलवा गांव में लाहन से अवैध शराब बनाने का काम करता है। इसी सूचना पर आरोपी को 30 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि अजय कुमार वासी जोधपुर पाखर को मौड़ मंडी के पशु मेला ग्राउंड के पास करीब 880 नशीली गोलियों व 8 शीशी नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली दवाई के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार चरणजीत सिंह ने बताया कि गुरतेज सिंह वासी मौड़ कला को घुम्मन खर्द गांव के पास 9 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि राणों कौर वासी भांगीबांदर को गांव में 80 लीटर लाहन व पांच बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment