बठिडा: शहर से लगातार चोरी हो रहे मोटरसाइकिलों की वारदातों को ट्रेस करते हुए बठिडा पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। सीआइए स्टाफ टू की टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 चोरी के मोटरसाइकिल व दो कारें बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपितों पर पहले से भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जोकि मास्टर चाबी के जरिए विभिन्न एरिया से बाइक चोरी करते थे। पुलिस ने चारों आरोपितों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि जिले में कारें और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ने के चलते एसपी डी बलविदर सिंह रंधावा के अगुआई में सीआइए-2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसवीर सिंह औलख की देखरेख में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम बीड़ तालाब बस्ती नंबर एक में गश्त कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गिद्दड़बाहा निवासी रंजीत सिंह, सोनू सिंह, लूलभाई निवासी सुखेदव सिंह व गांव राइया निवासी बलजिदर सिंह ने मिलकर एक चोर गिरोह बना रखा है, जोकि बठिडा व दूसरे जिलों से कारें व मोटरसाइकिल चोरी कर आगे बेचते हैं। चारों आरोपित एक सफेद रंग की वरना गाड़ी नंबर पीबी-11सीवाई-9972 में उसे बेचने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस ने इन चारों को नाकाबंदी कर धर लिया। इसके बाद आरोपितों की निशानदेही पर उनके पास से 20 मोटरसाइकिल व एक होंडा सिटी कार और बरामद की गई। सीआइए इंचार्ज जसवीर सिंह औलख ने बताया कि आरोपित रंजीत सिंह व सोनू पर एक चोरी, सुखदेव सिंह पर 4 व बलजिदर सिंह पर 3 चोरी के पहले ही केस दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment