मोगा। फरीदकोट जिले के यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुरलाल सिंह भुल्लर उर्फ गुरलाल भलवान हत्याकांड मामले में गुरलाल के पिता द्वारा लगाए आरोपों पर सफाई देते हुए सोमवार काे एसएसपी ने इस मामले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि पुलिस गुरलाल हत्याकांड के मामले को पूरी संजीदगी से देख रही है और अब तक इसमें दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन आरोपियों समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि अब तक जो भी कार्रवाई हुई उसके अनुसार कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ के रिश्तेदार गुरिंदर पाल ने इस मामले में रेकी करवाई, शूटरों को हथियार सप्लाई करने के अलावा उनको मोटरसाइकिल भी मुहैया करवाए। इस मामले में पुलिस ने शूटरों को भगाने को इस्तेमाल किए मोटरसाइकिल पहले ही बरामद कर ली है और पुलिस द्वारा एक फॉरच्यूनर गाड़ी भी बरामद की गई है जिसमें हथियार रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस के पास शूटरों के नाम भी हैं और पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।
एसएसपी ने बताया कि अब तक की जांच और रिमांड पर चल रहे तीनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान ये सामने आया है कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड कनाडा में रह रहा गोल्डी बराड़ है और उसीने अपने रिश्तेदार गुरिंदर पाल उर्फ गोरा के जरिए हथियार सप्लाई करवाए थे। उसके कहने पर ही सन्नी और सौरव ने रेकी की थी और शूटरों को मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाए जो उन्होंने अलग-अलग जगह छोड़ दिए थे, जिन्हें पुलिस बरामद कर चुकी है।
इस मौके पर पुलिस ने एक वरना कार भी बरामद की है जो कि गोरा भाऊ के रिश्तेदार की थी और इस वारदात के बाद भागने के लिए इस्तेमाल की थी। यह कार उन्होंने झझर इलाके के पास छोड़ दी थी। वहां से शूटर अलग हो गए थे और बाकी तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद फरीदकोट पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया जिनसे हथियार बरामद किए गए और उन्होंने यही बताया कि उन्हें किसी का फोन आया था ये काम करने के लिए। उसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और गोल्डी बराड़ ने एक पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी भी ली थी जिसकी जांच भी चल रही है।
फिरौती मांगने को लेकर गोल्डी बराड़ का पिता गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में एक और बात निकल कर सामने आई है कि गोल्डी बराड़ ने लोगों को डराकर फिरौती मांगने का नया काम शुरू किया है जिस पर कार्रवाई करते हुए गोल्डी बराड़ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसके पिता जो कि पंजाब पुलिस में कर्मचारी हैं उनको गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह भी पता चला है कि गोल्डी बराड़ नशे का भी कारोबार चलाता है। अब तक की जांच से पता चला है कि जो गोल्डी बराड़ अपना ये रैकेट चला रहा था। गुरलाल भुल्लर अपने साथियों को इस काम को करने से रोकता था जिस वजह से ये हत्याकांड हुआ लेकिन ये जांच पूरी होने के बाद ही असल कारणों का पता लग सकेगा।
No comments:
Post a Comment