बठिंडा। पंजाब की कांग्रेस सरकार में वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने सरकार के आखिरी बजट की घोषणा कर करीब-करीब सभी वर्गों को खुश करने का प्रयास किया। राज्य के अलग-अलग जिलों में उन्होंने हर क्षेत्र में प्रोजेक्ट देने का प्रयास किया।
महिला दिवस पर विधानसभा सदन में बजट पेश करते हुए उन्होंने महिलाओं को विशेष तरजीह देने की बात कहते हुए सरकारी बसों में उनकी यात्रा को फ्री कर सरकार की सकारात्मक छवि छोड़ने का प्रयास किया। बहुत अधिक जोखिम लेने की बजाए उन्होंने इस बजट को लोकहित का बजट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
बठिंडा में हालांकि फार्मास्यूटिक्ल पार्क का इंतजार हो रहा है। बजट में वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने सिविल अस्पताल की 50 फीसदी बेडिंग क्षमता बढ़ाने, तलवंडी साबो सब-डिवीजनल अस्पताल में मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ विंग का निर्माण करने का एलान किया है। मालवा में डेयरी फार्म ओपन होने के चलते एनिमल बेस्ड स्टडी में एक्सपर्ट बढ़ाने को रामपुरा फूल में वेटनरी कालेज पर के शुरू होने की बात कही। जबकि बठिंडा में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने को ब्यूरो आफ इंडस्ट्री एंड इनवेस्टमेंट प्रमोशन आफिस खोलने की बात कही है जो इंडस्ट्री के लिए सकारात्मक है। बजट में कुछ बड़ी योजनाओं की फंडिंग होने की उम्मीद थी जिसमें बस स्टैंड प्रोजेक्ट व गरीब घरों में सोलर प्रोजेक्ट शामिल हैं, लेकिन इसकी फंडिंग बजट में फिलहाल नहीं रखी।
वित्तमंत्री ने सरकार के आखिरी बजट की घोषणा कर सभी वर्गों को खुश करने का प्रयास किया
क्या मिला, जेलों की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध, बड़े अपराधियों को रखने के लिए डैड जोन
बठिंडा जेल में सुरक्षा की दृष्टि से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वीडियो सर्विलांस एंड मॉनिटिरंग सिस्टम इंस्टाल किया जाएगा जो कैदियों की हरकतों पर नजर रखेगा तथा सुरक्षा का स्तर अपग्रेड करेगा। इसी तरह बठिंडा में वूमेन जेल को आप्रेशनलाइज किया जाएगा। इसी तरह बठिंडा जेल में हार्डकोर गैंगस्टर व अपराधियों के लिए डेड कम्यूनिकेशन जोन भी बनाया जाएगा, क्योंकि बठिंडा जेल में अकसर ही मोबाइल मिलते हैं जबकि लड़ाइयों के मामले भी सामने आते रहते हैं।
सेहत पर विशेष ध्यान
बठिंडा के सिविल अस्पताल की 50 फीसदी बैडिंग क्षमता बढ़ाई जाएगी। राज्य के अन्य जिलों सहित इस प्रोजेक्ट पर कुल 55 करोड़ सरकार खर्च करेगी। लेकिन सिविल अस्पताल में स्टाफ की काफी कमी है जिसे पूरा करना बहुत जरूरी है। वहीं बठिंडा के तलवंडी साबो सब-डिवीजनल अस्पताल में मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ विंग का निर्माण भी किया जाएगा।
स्कूलों को साफ पानी
बठिंडा के रामपुरा फूल में वेटनरी कालेज खोलने का एलान किया गया है। 2019 के बजट में रामपुरा में आईटीआई खोलने की घोषणा हुई थी। वहीं बठिंडा के सभी करीब 700 प्राइमरी, हाई व सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूलों में पाइपलाइन से पानी की सप्लाई मुहैया करवाई जाएगी। इससे बच्चों का सेहत स्वास्थ अच्छा रहेगा। गांवों के वॉटर वर्कर्स से स्कूलों को सीधे कनेक्शन दिए जाएंगे।
यातायात-इंडस्ट्री में सुगमता
पंजाब सहित बठिंडा में आरओबी व आरयूबी पर 150 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है। हालांकि यह बजट किसी ओवरब्रिज या अंडरब्रिज के लिए है, स्पष्ट नहीं है, लेकिन बठिंडा-बरनाला बायपास पर पिल्लर ब्रिज की मांग लोग कर रहे हैं। वहीं कोई बड़ी इंडस्ट्री की घोषणा इस बजट में नहीं हुई है, लेकिन डिस्ट्रिक ब्यूरो आफ इंडस्ट्री एंड इनवेस्टमेंट प्रमोशन आफिस खोला जाएगा।
एक्सपर्ट व्यू, सरकार के आखिरी बजट को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों की राय
आकांक्षाओं के अनुरूप बजट
वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने पंजाब की उम्मीदों के अनुरूप बजट पेश किया है। महिलाओं को फ्री बस यात्रा, शगुन स्कीम में बढ़ौतरी, दोगुणी पेंशन देने का निर्णय लोकहितों के अनुरूप है।
राम प्रकाश जिंदल, प्रधान, बीसीसीआई, बठिंडा
आकांक्षाओं के अनुरूप बजट
सरकार ने 1 जुलाई से छटा पे कमीशन, पेंशन बढ़ौतरी, फ्री बस यात्रा, शगुन स्कीम आदि घोषणाएं की हैं, लेकिन मिडल एज ग्रुप के अलावा बढ़ती महंगाई कंट्रोल करने की घोषणा नहीं हुई है।
प्रो. एनके गोसाईं,सोशल एक्सपर्ट,बठिंडा
मुफ्त बस यात्रा निजी बस चालकों के लिए घातक
सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की घोषणा सराहनीय है, लोगों को इससे राहत मिलेगी। लेकिन मिनी बसों के मालिकांे के लिए ये फैसला और भी घातक सिद्ध होगा।
बलतेज सिंह, कन्वीनर, प्राइवेट बस एसो.
क्या नहीं मिला } आधुनिक बस स्टैंड प्रोजेक्ट के लिए बजट
बठिंडा के पटेल नगर में करीब 17 एकड़ में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा बनाए जाने वाले बस स्टैंड प्रोजेक्ट पर करीब 66 करोड़ का खर्च होना है। शहर के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार के लिए काफी अहम इस प्रोजेक्ट में बसों का पूरा ट्रैफिक शहर के बाहर रिंगरोड-1 पर शिफ्ट हो जाएगा। इस अंतिम बजट में बस स्टैंड निर्माण को फिलहाल बजट तय नहीं किया गया है।
} सोलर पैनल प्रोजेक्ट
निगम चुनाव के दौरान वित्तमंत्री ने शहर में 12 हजार लोगांे के घरों में 2 केवी का सोलर प्रोजेक्ट इंस्टाल होने की घोषणा की थी तथा इस प्रोजेक्ट पर काफी पैसा खर्च होने की संभावना है। पहले इसमें केंद्र सरकार की सहायता मिलनी थी, लेकिन जानकारी अनुसार अब स्टेट ने ही पूरा करवाना है।
}मल्टीस्टोरी पार्किंग
पार्किंग का निर्माण पिछले 1 दशक से लटक रहा है। पहले फायरब्रिगेड तो अब माल रोड स्थित करीब 2.5 एकड़ जमीन में पार्किंग की योजना है। बीडीए इस जगह को निगम को ट्रांसफर करवाने जा रहा है। हालांकि यह कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है। प्राइवेट ग्रुप स्टडी कर डीपीआर तैयार कर निगम को देगा जिसमें 30 करोड़ से अधिक खर्च अनुमानित है।
विपक्ष की राय...
प्रशांत किशोर के कहने पर बजट में की गई बड़ी-बड़ी बातें
^ कैप्टन सरकार ने पिछले 5 साल में कुछ नहीं किया है। सरकार ने बड़ी-बड़ी बातें जरूर की हैं, लेकिन प्रशांत किशोर की सलाह पर विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए बजट तैयार किया गया है ताकि पंजाबियों को पुन: फंसाया जा सके।
एडवोकेट नवदीप जीदा, जिला प्रधान, आप
No comments:
Post a Comment