बठिंडा. रिंग रोड बठिंडा में पिछले दिनों एक महिला के गले में पेचकस व चाकू से हमला कर घायल करने वाले जेठ के खिलाफ कनाल पुलिस ने केस दर्ज किया है। पहले महिला ने मामले में समाज सेवी सस्था को दिए बयान में जेठ के साथ पति को भी हमले के लिए जिम्मेवार ठहराया था लेकिन अब पुलिस के दिए बयान में उसने अपने पति का बचाव करते जेठ को हमले का जिम्मेवार बताया है। इससे पहले महिला की हालत खराब होने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं हो सका था। कनाल कालोनी पुलिस के पास घायल महिला सुनीता रानी उम्र 30 साल वासी बलराज नगर बठिंडा ने बयान दिए कि गुरमेल सिंह वासी बीड़तलाब उसका जेठ है। वह उस पर गलत निगाह रखता था। इसी रंजिश में उसने गत दिनों उसे दवाई दिलाने के बहाने रिंग रोड के पास लेकर आया व उस पर चाकू व पेचकस से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर सड़क पर फैंककर फरार हो गए। मामले में घायल महिला को पहले सिविल अस्पताल व बाद में मेडिकल कालेज फरीदकोट में रैफर कर दिया। जहां महिला का उपचार चल रहा है।
विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों ने मारी 6.20 लाख रुपए की ठगी, केस दर्ज
बठिंडा. विदेश भेजने के नाम पर छह लाख 20 हजार रुपए की ठगी
मारने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस के पास दीपक
मित्तल वासी न्यू टाउन मोगा ने शिकायत दी कि उसका बेटा अक्षित विदेश जाने का
इच्छुक था। इसके लिए उन्होंने उनके जानकार लालजीत सिंह व रजिंदर कौर वासी गोनियाना
रोड बठिंडा से संपर्क किया। उन्होंने कनाडा जाने के लिए अजीत रोड स्थित एक इंस्टीच्यूट
में छह लाख 20 हजार रुपए की वसूली कर ली लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद उन्होंने
न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापिस किए। इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी
बठिंडा के पास की गई। इसमें ईओ विंग ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर
लिया लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
महिलाओं के बीच हुए झगड़े की रंजिश में चार लोगों ने मिलकर की एक से मारपीट
बठिंडा. बेअंत नगर बठिंडा में दो महिलाओं के बीच हुए झगडे की
रंजिश में चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें आरोपी
लोगों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन किसी की
गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिविल लाइन पुलिस के पास पवन कुमार वासी बेअंत नगर
बठिंडा ने शिकायत दी कि उसकी पत्नी व दोषी मामचंद की पत्नी के बीच गली में कुछ दिन
पहले झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में मामचंद, राम अवतार, सुनील कुमार, मोहनी वासी
बेअंत नगर ने मिलकर उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इसमें पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है।
नशा तस्करी करने वाले पांच लोगों को किया जिला पुलिस ने गिरफ्तार
बठिंडा. लाहन, डोडा पोस्त व नशीली गोलियों सहित जिला पुलिस ने
पांच लोगों को नामजद कर मौके से गिरफ्तार किया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक
थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि खुशविंदर सिंह वासी भांगीबांदर से 600 लीटर लाहन
गांव से बरामद की गई है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। संगत पुलिस के
सहायक थानेदार रंजीत सिंह ने बताया कि धीरा सिंह वासी गुरथड़ी को ड्रेन पुल
गुरथड़ी के पास 15 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस
के सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि बलजीत कौर वासी तरखानवाला थाना सदर मलोट,
कुलविंदर कौर वासी भलाईआना जिला मुक्तसर साहिब को पथराला गांव में 800 नशीली गोलियों
के साथ गिरफ्तार किया गया। वही संगत पुलिस के सहायक थानेदार चरणजीत सिंह ने बताया
कि करतार कौर वासी गांव पथराला के पास से 12 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर
गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment