बठिंडा। आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने अपनी मांगों व मसलों को लेकर मंगलवार को वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के बठिंडा स्थित दफ्तर के समक्ष जमकर हंगामा किया। आंगनबाड़ी मुलाजिम ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन के नेतृत्व में शहर में रोष मार्च करते हुए वित्तमंत्री दफ्तर के नजदीक पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें दफ्तर से कुछ दूरी पर ही रोक लिया। इस मौके पर मुलाजिमों व पुलिस में बहसबाजी हुई जिसके बाद मुलाजिम नाका तोड़कर आगे बढऩे में सफल हो गईं। इस दौरान मुलाजिमों व पुलिस के दरमियान धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस के रोकने के बावजूद आंगनबाड़ी मुलाजिमों नाकाबंदी तोड़कर रोष प्रदर्शन करने में सफल रहे।
बाद में मुलाजिमों ने दफ्तर के समक्ष पंजाब सरकार का पुतला फूंककर रोष जताया। इस मौके पर यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष हरगोबिद कौर ने कहा कि मुलाजिम लंबे समय से मांगों व मसलों को लेकर आवाज उठा रहे हैं लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि बजट में भी मुलाजिमों को कुछ नहीं दिया गया जिस कारण उनमें रोष है।
गौरतलब है कि वित्तमंत्री मनप्रीत ङ्क्षसह बादल की स्व.माता की बरसी पर उनके दफ्तर में एक समागम का आयोजन किया गया था। उक्त समागम के कारण भी पुलिस प्रशासन मुस्तैद था। हालांकि उक्त समागम 10-11 बजे ही सम्पन्न हो गया था लेकिन बड़ी संख्या में कांग्रेसी वर्कर अभी दफ्तर में मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment