बठिंडा:समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की और से कोरोना महामारी के चलते सेहत विभाग बठिंडा के सहयोग से शारदा इंस्टीच्यूट पूज्जा वाला मोहल्ला में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप के दौरान सिविल डिफेन्स वार्डन सर्विस के सेक्टर वार्डन रोहित खट्टर एडवोकेट ने पहली डोज का टीका और सरदार कुलदीप सिंह ने दूसरी डोज का टीका लगवाया।
सिविल डिफेन्स वार्डन सर्विस के पोस्ट वार्डन रमेश मेहता संस्थापक आसरा वेलफेयर सोसाइटी ने शहरवासियों से अपील की 45 वर्ष एव इससे अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए। वही यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है व इसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है।
फोटो -कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन करते सेक्टर वार्डन रोहित खट्टर व कुलदीप सिंह।
No comments:
Post a Comment