बठिंडा. प्रताप नगर में पंडितों वाली गली में महिला को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लाखों रुपए की नकदी लूटने के मामले में पुलिस 72 घंटे बाद भी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। वहीं इस मामले में अभी कोई केस भी दर्ज भी नहीं किया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके रिश्तेदार अब उनको जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को प्रताप नगर गली नंबर 3डी(पंडिता वाली गली) में रहने वाला धर्मवीर शर्मा के घर में उनकी पत्नी अमनदीप शर्मा घर में अकेली थीं। शाम 6 बजे के करीब दो-तीन लोग जो उनके रिश्तेदार ही थे, अमनदीप को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोश होने पर घर से लाखों रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए थे। धर्मवीर का बेटा जब ट्यूशन से लौटा तो उसने मामले की जानकारी पिता को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे धर्मवीर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कैनाल पुलिस से एसएचओ गणेश्वर शर्मा व डीएसपी सिटी- 1 गुरजीत सिंह रोमाणा मौके पर पहुंचे। कपड़े का कारोबार करने वाले धर्मवीर शर्मा का कहना था कि उनके रिश्तेदार ने कुछ लोगों से मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अब उनको जान से मारने की धमकियां दिलाई जा रही हैं। वो इस संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे। इस संबंध में कैनाल थाना के इंचार्ज गणेश्वर शर्मा का कहना था कि महिला के बयान दर्ज कर लिए थे, मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें