बठिंडा। सेहत विभाग बठिंडा और समाज सेवीं संस्थायों के सहयोग के साथ सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की अगुवाई और जिला टीकाकरन अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला की देखरेख में अर्बन बठिंडा क्षेत्र में पड़ते गुडविल सोसायटी बठिंडा, मार्कफैड दफ्तर, दाना मंडी बठिंडा, बठिंडा सोशल ग्रुप की तरफ से हैनेमन होम्योपैथिक क्लीनिक, डा.मेला राम रोड बठिंडा, वार्ड नं. 18 उधम सिंह नगर और वर्धमान बठिंडा में स्पैशल टीकाकरण कैंप लगाए गए। इन कैंपों में 45 साल से ऊपर की उम्र के कुल 360 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिला मांस मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़ की तरफ से इन कैंपों का दौरा किया गया।
उन्होंने कैंपों में टीकाकरन के लिए पहुंचे लाभपात्रियों को मास्क लगाकर रखने, दो गज की दूरी बनाकर रखने और सैनेटाइजर का प्रयोग संबंधी जागरूक किया। उन्होंने इस मौके अपील की कि सरकार की तरफ से जारी की जाने वाली हिदायतों की पालना की जाए जिससे हम मिलकर इस महामारी का मुकाबला कर सकेंगे और इस महामारी को फैलने से रोक सकेंगे।
उनकी तरफ से इस नेक काम में सहयोग देने के लिए समूह समाज सेवीं संस्थायों का धन्यवाद भी किया । इन कैंपों में ए.एन.एम.कर्मजीत कौर, बलविन्दर कौर, ज़सप्रीत कौर, कुलविन्दर कौर, मंमता, स्टाफ नर्स स्वर्णजीत कौर, राजविन्दर कौर, डा. कपिल कुमार, डा. नेहा गोयल की तरफ से सेवाएं दीं गई। इस मौके डा. तरसेम गर्ग और एन.जी.ओं. नरिन्दर बस्सी और रकेश नरूला की तरफ से टीकाकरण कैंप के लिए समाज सेवीं संस्थायों को दिए जा रहे सहयोग के लिए सेहत विभाग का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment