बठिंडा. गत दिवस आई अंधेरी व तूफान के बाद बिजली ठीक करने गए बिजली निगम के जेई पर फायर कर डराने की कोशिश की व जान से मारने की धमकियां दी। आरोपी जेई को खेतों में अवैध ढंग से पानी की मोटर लगाने को कह रहा था। सदर बठिंडा पुलिस के पास बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर भरपूर सिंह वासी ग्रीन सिटी बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस अंधेरी व तूफान आने के बाद कई इलाकों में बिजली बांधित हो गई थी। इसमें सर्कल अनुसार बिजली की सप्लाई को सुचारु करने का काम बिजली निगम के जेई व संबंधित स्टाफ को दिया गया था। इसी सिलसिले में वह तियोण में बंद बिजली को शुरू करने गया तो उसे मौके पर मनप्रीत सिह वासी तियोण मिला। उसने इपने खेत में बिना मंजूरी के पानी की मोटर लगाने की मांग की। इसमें जब उसने इसे नियमों के विपरित ऐसा नहीं करने के लिए कहा तो उसने गालीगलोच शुरू कर दी व गुस्से में आकर अपनी रिवाल्वर से फायर करने शुरू कर दिए। वही जेई को जान से मारने की धमकियां भी दी। इसके बाद जेई ने मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी व इसमें आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में विघन डालने, असला एक्ट व जान से मारने की धमकियों की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है जबकि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
1.300 किलो अफीम और 50 हजार की ड्रग मनि के साथ दो लोग गिरफ्तार
बठिंडा.जिला पुलिस ने एक किलो
300 ग्राम अफीम के साथ 50 हजार की ड्रगमनी व फारचूनर कार के साथ दो लोगों को
गिरफ्तार किया है। लाखों रुपए के नशे के साथ गिरफ्तार आरोपी दियालपुरा मिर्जा व कोठा
गुरु गांव के रहने वाले हैं व राजस्थान में घूमने के बहाने जाकर वहां से नशा
खरीदकर उसे पंजाब में मंहगे दामों में बेचने का धंध करते थे। मामले की जानकारी
देते संगत पुलिस के सहायक थानेदार सुखजंट सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबरी हुई थी
कि गांव कोठा गुरु में रहने वाला हरप्रीत सिंह व दियालपुरा मिर्जा वासी दविंदर
सिंह राजस्थान से नशे की तस्करी करते हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने बस अड्डा
जस्सी बागवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान आरोपी फारचुनर कार में सवार
होकर आए तो उन्हें रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान उक्त आरोपियों ने गाड़ी में करीब
एक किलो 300 ग्राम अफीम छीपाकर रखी थी व उनके पास 50 हजार रुपए की राशि भी मिली।
यह राशि आरोपियों ने अफीम बेचकर हासिल की थी। दोनों तस्करों ने इससे पहले भी बरामद
अफीम में से काफी हिस्सा बेच दिया था। फिलहाल संगत पुलिस ने दोनों को गिरफ्तर कर
पूछताछ शुरू कर दी है। इसी तरह संगत पुलिस के ही सहायक थानेदार कमीर सिंह ने बताया
कि चमकौर सिंह वासी गिदड़बाहा को मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरियाणा मार्का शराब की
12 बोतलें व 12 बोतल बिय़र के साथ डूमवाली नाके के पास गिफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment