बठिडा: शिक्षा विभाग की तरफ से जारी हिदायतों अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिवपाल गोयल की अगुआई में सभी ब्लाक में सिखलाई कैंप लगाने के हुक्म जारी कर दिए गए हैं। कोविड 19 की हिदायतों के अनुसार दो मेंबरों के प्री प्राइमरी स्कूल अध्यापकों व वालंटियरों को स्कूल खोलने से पहले सिखलाई कैंप लगा कर प्री प्राइमरी बच्चों को रौचक गतिविधियों अनुसार सिखलाई दी जाएगी।
ब्लाक संगत के ब्लाक शिक्षा अधिकारी राजविदर सिंह की देखरेख में बीआरसी में कैंप लगाया गया। इस कैंप में उपजिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री बलजीत सिंह संदोहा ने कहा कि पिछले समय से सरकारी प्राइमरी स्कूलों में चल रही प्री प्राइमरी क्लासों में बहुत से नतीजे सामने आए हैं। इसमें बच्चों को सीखने की विधियों में बहुत फर्क सामने आया है। नया सेशन 2021-22 शुरू हो गया है। बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए दाखिला घर-घर जाकर शुरू की जाए। सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक दाखिला बढ़ाया जाए। अधिकारी राजविदर सिंह ने बताया कि ब्लाक के अध्यापकों व वालंटियरों को विभिन्न शिफ्टों में सिखलाई कैंप लगाया जाएगा ताकि वे ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला स्कूलों में करवा सकें। इस दौरान जिला मीडिया कोआर्डिनेटर बलवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि प्री प्राइमरी स्कूल अध्यापकों इंचार्ज अध्यापकों को रौचक गतिविधियों के जरिए बौधिक विकास, बठिडा के समूह ब्लाकों में सिखलाई कैंप लगाए जा रहे हैं। इसमें कोविड 19 की हिदायतों के अनुसार पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान इंचार्ज वीरपाल कौर, ट्रेनिग अधिकारी संदीप कुमार, बीएमटी, बलकार सिंह पक्का, सुखपाल सिंह, सीएमटी भूपिदर सिंह, जसविदर सिंह व अमृत पाल सिंह भी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment