File Photo
बठिंडा. सिविल अस्पताल व सेहत विभाग में तैनात समूह एएनएम ने सिविल सर्जन बठिंडा को एक मांगपत्र देकर उन्हें कोविड-19 ड्यूटी ती एवज में प्रतिदिन 500 रुपए मानभत्ता देने की मांग की गई है। एएनएम कमलजीत कौर, सुरजीत कौर, सुएस गौर, जसबीर कौर, दविंदर कौर, सोनाली, कुलजिंदर कौर, जुगविंदर कौर, नीना, हरजीत कर, हरविंदर कौर सहित समूह कर्मियों ने कहा कि उन्हें किसी तरह का मानभत्ता नहीं दिया जा रहा है जबकि वह अपने काम के साथ दिन रात आरआरटी की ड्यूटी भी कर रही है। उन्होंने कहा कि वह वैक्सीनेशन को लेकर किसी तरह की आनाकानी नहीं कर रही है पर उनकी मांग है कि कोविड में लगे दूसरे स्टाफ की तरह उन्हें भी बनता मानभत्ता दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें प्रतिदिन 500 रुपए का भत्ता नहीं दिया जाता है तो इस स्थिति में कोविड वैक्सीन अन्य़ विकल्पिक स्टाफ से लगवाने का प्रबंध किया जाए। इस बाबत सिविल सर्जन तेजवंत सिंह ढिल्लों ने संबंधित स्टाफ की मांगों को लेकर मिशन डायरेक्टर एनएचएम पंजाब को जानकारी दे दी है। वही उन्होंने कहा कि एएनएम की मांगों के संबंध में उन्होंने डायरेक्टर को अवगत करवा दिया है व इसमें अब अगली कारर्वाई सरकार व संबंधित विभाग की तरफ से की जानी है।
No comments:
Post a Comment