बठिंडा. बीती बुधवार को गांव भाई बख्तौर के पास एक मोटरसाइकिल के आगे लावारिस पशु आ जाने से मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठी एक विवाहिता की मौत हो गई, जबकि उसका पति व आठ साल का बच्चा घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। थाना कोटफत्ता पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
मामले के जांच अधिकारी एएसआइ गोरा सिंह ने बताया कि पुलिस को बयान देकर मृतक ज्याेति पत्नी शेखर निवासी प्रजापत कालोनी बठिंडा के परिजनों ने बताया कि बीती बुधवार को ज्योति के भाई को देखने के लिए लड़कियों वालों ने आना था। जिसके चलते मृतक ज्योति अपने पति व आठ साल के बेटे को साथ लेकर मोटरसाइकिल से अपने मायके घर मौड़ मंडी जा रही थी। जब वह थाना कोटफत्ता के गांव भाई बख्तौर के पास पहुंचे, तो अचानक एक लावारिस पशु उनके मोटरसाइकिल के आगे आ गया, जिसके कारण मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठी ज्योति उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसका पति शेखर व आठ साल का बेटा भी घायल हो गया। तीनों राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान ज्योति की मौत हो गई, जबकि उसका पति व बेटे को मामूली चोटें आने के कारण अस्पताल में भर्ती है, जिनका इलाज चल रहा है। एएसआइ गोरा सिंह ने बताया कि परिजनों के बयानों पर कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दी है।
No comments:
Post a Comment