बठिंडा. जिला प्रशासन ने जरूरतमंद व आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को राहत देने के लिए जिले में बन रहे दो अस्थायी कोविड ट्रिटमेंट सेंटरों को अनुमति प्रदान कर दी है। इसमें शहर की समाज सेवी संस्थाओं ने उक्त अस्पताल को अपने साधनों से चलाने की अनुमति मांगी थी व अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं तैयार कर रखी थी। इसमें आक्सीजन का कोटा नहीं मिलने से मंजूरी में दिक्कत आ रही थी। वही प्रशासन ने शहर के मेरिटोरियस स्कूल और किशोरी राम अस्पताल में बने कोविड उपचार केंद्र को आक्सीजन कोटा जारी कर शुरू करने अनुमति दे दी।
इसमें मेरिटोरियस स्कूल में जहां 50 मरीजों व किशोरी राम अस्पताल में 10 मरीजों का उपचार शुरू हो सकेगा। इससे उन मरीजों को काफी राहत मिलेगी जो आर्थिक तंगी के चलते शहर के प्राइवेट अस्पतालों में भारी भरकम राशि खर्च कर उपचार नहीं करवा सकते थे। इन अस्पतालों की खास बात यह है कि इसे शहर की एनजीओ चलाएंगी व इसमें दाखिल होने, उपचार करने के साथ खानपान तक का कोई भी खर्च मरीज व उनके परिजनों ने नहीं लिया जाएगा। 11वें दिन किशोरी राम अस्पताल को चेरिटेबल कोविड अस्पताल के तौर पर चलाने के लिए एनजीओ नौजवान वेलफेयर सोसायटी के आवेदन को प्रशासन ने वीरवार को मंजूरी देते हुए उन्हें अस्पताल के लिए ऑक्सीजन का कोटा अवार्ड कर दिया गया है। ऐसे में अस्पताल में कोविड के लेवल 2 के इलाज के लिए तैयारियां का काम पूरी तेज कर दिया गया है ताकि शुक्रवार यानी की 21 मई दोपहर तक ऑक्सीजन सप्लाई आदि की जांच कर शनिवार को अस्पताल में कोविड वार्ड को शुरू कर दिया जाएगा।
पहली बार में किशोरी राम अस्पताल में 10 बेड के इस अस्पताल में इलाज को एक एमडी मेडिसन डा. वितुल गुप्ता के अलावा 3 एमबीबीएस डाक्टर्स, 12 नर्सिंग स्टाफ, 2 रिसेशनलिस्ट, 4 वार्ड ब्वाय के अलावा स्वीपर आदि स्टाफ की नियुक्ति का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं एनजीओ नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने डयूटी का पूरा प्लानिंग रोस्टर तैयार कर डयूटी सौंप दी हैं। इसमें कोविड मरीज को घर से अस्पताल व वापस घर छोड़ने की पूरी जिम्मेदारी नौजवान की टीम निशुल्क पूरा करेगी। मरीजों के ब्लड सैंपल निशुल्क करने को लैब से टाइअप कर लिया गया है। नौजवान अस्पताल को बढ़ाकर जल्द 30 बैड करने की इच्छुक है जिसके लिए अगले एक से दो दिनों में आवेदन किया जाएगा।
10 बेडों से कर रहे हैं अस्पताल की शुरूआत
नौजवान वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू महेश्वरी ने कहा कि जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के चलते गरीब व जरूरतमंद मरीजों को सस्ता इलाज मुहैया करवाने के लिए उनकी संस्था ने यह प्रयास करनेका निर्णय लिया है। यह उनके लिए नया क्षेत्र है इस लिए धीरे धीरे इस अस्पताल में बेडों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। अभी शुरुआत में 10 बैड के इस अस्पताल में लगाए गए हैं। सभी बेडों पर ऑक्सीजन सप्लाई रहेगी। इसमें निशुल्क दवाएं, ब्लड टेस्ट आदि की सुविधा देने को टाइअप हो गया है। वहीं ऑक्सीजन सिवियां रोड स्थित प्लांट से मिलेगी। यहां लेवल 2 तक के मरीजों का इलाज होगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार तक इस अस्पताल के सिस्टम का ट्रायल कर शनिवार से इसे शुरू कर दिया जाएगा।
डॉ. वितुल गुप्ता सहित 3 डॉक्टर्स की टीम देगी सेवाएं
शहर में लगातार कोविड मरीजों की संख्या के लगातार बढ़ने व मौतों की संख्या बढ़ने के कारण जहां सभी तरफ चिंता बढ़ी हुई है, वहीं इलाज के ऊपर प्राइवेट अस्पतालों में अधिक पैसे वसूलने की शिकायतें लगातार मिलने से मरीजों की चिंता व डर बना हुआ है। ऐसे में एनजीओ के लेवल 2 के शुरू होने के बाद लोगों की चिंता व डर कम होगा, वहीं उनका इलाज में एक पैसा भी खर्च नहीं होगा। किशोरी राम अस्पताल में मरीजों की देखभाल डा. वितुल के अलावा 3 एमबीबीएस डाक्टर्स की टीम करेगी। इसमें दवा से लेकर ब्लड सैंपल टेस्ट फ्री होंगे जबकि उन्हें एंबुलेंस सुविधा भी बिल्कुल निशुल्क रहेगी। इसी तरह की सुविधा मेरिटोरियस स्कूल मानसा रोड में प्रदान की है जिसमें 50 मरीजों के उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है।
No comments:
Post a Comment