बठिंडा. कुछ समय पहले दिल्ली में सागर पहलवान की हत्या के मामले में फरार आरोपी सुशील कुमार के तार शुक्रवार को बठिंडा से जुड़े। थाना सदर के सब इंस्पेक्टर बेअंत सिंह ने बताया कि दिल्ली के सागर पहलवान हत्या मामले में दिल्ली पुलिस के लिए वांटेड पहलवान सुशील कुमार के पास जो मोबाइल सिम चल रहा था वो बठिंडा निवासी सुखबीर सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर था। उन्होंने बताया दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया के तीन एस एच ओ एवं इंस्पेक्टर समेत एक बड़े पुलिस अधिकारी ने थाना सदर में सुखबीर सिंह से पूछताछ की और मोबाइल सिम के बारे में जानकारी हासिल की।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सुखबीर सिंह से पूछताछ करने के बाद पंजाब पुलिस की हाजरी में उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। बठिंडा के एसएसपी भूपिंदर सिंह विर्क ने बताया कि दिल्ली पुलिस के एसपी दो इंस्पेक्टर सतारा के करीब दिल्ली पुलिस के मुलाजिम आज सुबह बठिंडा में आए सुनील पहलवान कत्ल मामले की जांच को लेकर सुशील पहलवान को जो मोबाइल सिम ईशु हुआ था वह बठिंडा के एड्रेस का था। बठिंडा के बीड़ रोड के रहने वाले सुखप्रीत सिंह बराड़ के आधार कार्ड के सुशील पहलवान को सिम ईशु हुआ था। परंतु सुखप्रीत सिंह बराड़ के मामा के बेटे अमन ने सुखबीर सिंह बराड़ के आधार कार्ड लेकर आगे मोबाइल सिम सुनील पहलवान को दिया था। फिलहाल दिल्ली पुलिस सुखप्रीत सिंह बराड़ से इस सारे मामले में पूछताछ कर रही है परंतु अमन अभी फरार बताया जा रहा है और बठिंडा पुलिस दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग दे रही है।
No comments:
Post a Comment