बठिंडा: डिप्टी कमिशनर .श्रीनिवासन ने बताया कि करोना के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के मद्देनज़र पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशा -निर्देशों अनुसार ज़िला प्रशाशन की तरफ से विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। करोना के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए सेहत विभाग के सहयोग के साथ अलग -अलग टीमें से तरफ से सरकारी दफ़्तर, सेवा केंद्र और सुविधा केन्द्रों, तहसील कंपलैक्स, पुलिस नाकों और औद्योगिक इकाईयों में जा कर कोरोना वैकसीनेशन और सैंपलिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों की लड़ी के अंतर्गत बीते 24 घंटों दौरान 2986 सैंपल लिए गए और 1215 लोगों की वैक्सीनेशन हुई। डिप्टी कमिशनर ने बीते 24 घंटों दौरान सेहत विभाग की टीमें से तरफ से गई सैंपलिंग बारे जानकारी देते बताया कि 937 अलग -अलग पुलिस नाकों द्वारा, 268 अलग -अलग दफ़्तरों में आने वाले व्यक्तियों, 205 सरकारी आधिकारियों और कर्मचारियों, 989 सेहत विभाग और 587 प्राईवेट अस्पतालों की तरफ से सैंपल लिए गए। इसी तरह जिले के अंदर की गई वैकसीनेशन बारे जानकारी देते डिप्टी कमिशनर ने बताया कि 1215 सरकारी अस्पतालों और सेहत केन्द्रों में लगाए गए अलग -अलग कैंपों दौरान वैक्सीनेशन की गई। डिप्टी कमिशनर श्री बी.श्रीनिवासन ने आम लोगों को पुरज़ोर अपील करते कहा कि वह सरकार की तरफ से समय -समय पर जारी हिदायतें की पालना करना यकीनी बनाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और फैल रही झूठी अफ़वाहों से गुरेज़ करे। मुँह पर हमेशा मास्क और बार -बार साफ़ पानी और सैनीटाईज़र के साथ हाथ साफ़ करते रहने। इस महामारी से सिर्फ़ परहेज़ के साथ ही छुटकारा पाया जा सकता है।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें