बठिंडा. राम नगर कैचियों के पास बस में तय क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने के आरोप में मौड़ पुलिस ने बस के ड्राइवर न कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि महिंदर सिंह वासी सेखा जिला बरनाला व लखबीर सिंह वासी बजेआना मंदीप बस सर्विस में ड्राइवर व कंडक्टर का काम करते हैं। गत दिवस उक्त लोग बस में सरकार की तरफ से तय क्षमता से अधिक सवारियां बिठाकर ले जा रहे थे। सरकार ने कोरोना वायरस के चलते बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने पर रोक लगा रखी है लेकिन इसके बावजूद बस चालक व कंडक्टर नियमों की अवहेलना कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
नशे की पूर्ति के लिए लोगों से मोबाइल फोन छीनने वाले दो नौजवान गिरफ्तार
बठिंडा. तलवंडी साबों पुलिस ने नशे की पूर्ति के लिए हथियारों की नोक पर लोगों से मोबाइल फोन छीनने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गगनदीप सिंह व जसप्रीत सिंह वासी कोटसमीर नशे के आदी है व उसकी पूर्ति के लिए वह रास्ते में जाते लोगों को हथियार दिखाकर उनसे मोबाइल फोन छीनते थे व इसे आगे बेचकर नशा खरीद लेते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का एक ओपो कंपनी का फोन बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुरानी रंजिश में गांव तियोणा पुजारियां में छह लोगों ने किया एक व्यक्ति को घायल
बठिंडा. पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में छह लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को गांव तियोणा पुजारिया में मारपीट कर घायल कर दिया। तलवंडी पुलिस के पास अमनदीप सिंह वासी तियोणा पुजारिया ने शिकायत दी कि उसका जगपाल सिंह, सुक्खी सिंह, गुरजीवन सिंह, मिंट सिंह, गुरजीत सिंह वासी तियोणा पुजारिया, गगन सिंह वासी संगत खुर्द के साथ एक पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिवस उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिव किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
No comments:
Post a Comment