बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी. श्रीनिवासन ने जिले के 39 प्रमुख अस्पतालों को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र आइसोलेशन सुविधा तैयार करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह आदेश डायसेस्टर मैनेजमेंट 2005 की धारा 34 के अंतर्गत दिए हैं। इसके अंतर्गत ऐसे प्रांइवेट अस्पतालों को लेबल टू के बैड 767 से बढ़ाकर 868 और लेबल थ्री के बैड 177 से बढ़ाकर 186 करने के आदेश दिए हैं।
जिला मैजिस्ट्रेट बी. श्रीनिवासन ने कहा कि एम्ज बठिंडा में लेबल टू के 55 बैड और थ्री के 10 बैड, डीएच अस्पताल में लेबल 2 के 50 बैड, डीएच घुद्दा में लेबल 2 के 50 बैड, डी.डी.आर.सी में लेबल 2 के 25, एडवांस्ड कैंसर इंस्टीट्यूट में लेबल 2 के 25 बैड, आदेश अस्पताल में लेबल 2 के 110 बैड और लेबल 3 के 60 बैड, मैक्स अस्पताल लेबल 2के 36 बैड और लेबल 3 के 15 बैड, इन्द्रानी अस्पताल में लेबल 2 के 15 बैड और लेबल 3 के 10 बैड, निवारण अस्पताल में लेबल 2 के 10 बैड और लेबल 3 के 3 बैड, सत्या हार्ट और सुपर स्पैशलिट्स अस्पताल में लेबल 2 के 5 बैड और लेबल 3 के 3 बैड, प्रेगमा अस्पताल में लेबल 2 के 16 बैड, अरुना अस्पताल को लेबल 2 के 18 बैड, दिल्ली हार्ट अस्पताल में लेबल 2 के 100 बैड और लेबल 3 के 30 बैड, आई.वी.वाई अस्पताल में लेबल 2 के 27 बैड और लेबल 3 के 8 बैड, लाइफ लाईन अस्पताल के लिए लेबल 2 के 11 बैड और लेबल 3 के 3 बैड, मेडीविन अस्पताल के लिए लेबल 2 के 15 बैड और लेबल 3 के 5 बैड, गोल्ड मेडिका अस्पताल के लेबल 2 के 17 बैड और लेबल 3 के 5 बैड, न्यू लायफ मैडीसिटी अस्पताल में लेबल 2 के 27 बैड तैयार रखने के आदेश दिए हैं।
इसी तरह जिला मैजिस्टे्रट ने कोविड 19 के मद्देनजर मरीजों की सुविधा के लिए ग्लोबल हैल्थ केयर सेंटर में लेबल 2 के 20 बैड और लेबल 3 के 7 बैड, मान अस्पताल में लेबल 2 के 11 बैड और लेबल 3 के 3 बैड, चंडीगढ़ नर्सिंग होम में लेबल 2 के 14 बैड, बडियाल मल्टीसपैशलिटी एंड ट्रोमा सैंटर को लेबल 2 के 15 बैड और लेबल 3 के 5 बैड, गैस्टरो कैंसर इंस्टीट्यूट अस्पताल में लेबल 2 के 18 बैड, खालसा मिशन अस्पताल लेबल 2 के 10 बैड, गुरदेव मल्टीसिटी अस्पताल को लेबल 2 के 7 बैड, पंजाब कैनीर केयर और मल्टीस्पैशलिस्ट अस्पताल को लेबल 2 के 22 और लेबल 3 के 10 बैड, बांसल अस्पताल एंड कैनीर सैंटर को लेबल 2 के 20 बैड, मेट्रो अस्पताल को लेबल 2 के 10 बैड, कालडा मल्टीस्पैशलिस्ट अस्पताल को लेबल 2 के 8 बैड, सिद्धू अस्पताल और डायलासिस सैंटर अस्पताल को लेबल 2 के 10 बैड, छाबड़ा अस्पताल और टैस्ट ट्यूब बेबी सैंटर को लेबल 2 के 15 बैड और लेबल 3 के 5 बैड, कोसमो सुपर स्पैशलिटी अस्पताल और रवीन्द्र अस्पताल को लेबल 2 के 10 -10 बैड, बठिंडा न्यूरो सपाईन और ट्रोमा सैंटर को लेबल 2 के 13 बैड और लेबल 3 के 4 बैड, एम.जी अस्पताल को लेबल 2 के 8 बैड, जीवी मल्लटीस्पैशलिटी अस्पताल को लेबल 2 के 8 बैड, नवजीवण नर्सिंग अस्पताल को लेबल 2 के 10 बैड, न्यू सीटी अस्पताल को लेबल 2 के 10 बैड और सिंगला न्यूरो एंड मैटरनिटी अस्पताल को लेबल 2 के 7 बैड लगाने के पाबंद होंगे। यह हुक्म अगले हुक्मों तक लागू रहेंगे।
No comments:
Post a Comment