बठिंडा: पंजाब सरकार और सेहत विभाग पंजाब की तरफ से एक लाख से अधिक घरेलू एकांतवास किए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बढ़िया सेहत सुविधा देने के लिए पिछले एक साल से ‘करोना फतेह किट’ दी जा रही हैं, जिसमें डिजिटल थर्मामीटर, स्टीमर, आक्सीमीटर, ज़रूरी दवा शामिल थे। परन्तु अब करोना महामारी की दूसरी लहर आने के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकदम विस्तार होने के कारण मरीजों के शरीर की आक्सीजन का लेबल मापने वाले यंत्र आक्सीमीटर की भारी कमी आ गई है। सीनियर मेडीकल अफ़सर डा. अश्वनी कुमार ने ब्लाक बालियावाली के कोरोना से ठीक हुए मरीजों से अपील की है कि वह अपना पहला फर्ज समझते हुए ओर कीमती जानें बचाने के लिए घर में पड़े आक्सीमीटर सेहत विभाग के मुलाजिमों को वापस कर दे, जिससे नए पॉजिटिव मरीजों को घरेलू एकांतवास दौरान दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग से ही सेहत विभाग इस महामारी पर काबू पाने में कामयाब हो सकता है।
ब्लाक ऐजूकेटर लखविन्दर सिंह ने बताया कि घरेलू एकांतवास हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेहत मुलाजिमों की तरफ से रोज़मर्रा की शरीर के आक्सीजन लेबल की जांच की जाती है, जिसके आधार पर ही मरीज़ की सेहत स्थिति और रिकवरी का पता लगता है परन्तु आक्सीमीटर न होने के कारण यदि मरीज़ के शरीर के आक्सीजन लेबल का सही पता न लग सके तो मरीज़ की स्थिति गंभीर हो सकती है। इससे जान को भी ख़तरा हो सकता है। इसलिए जो कोरोना पॉजिटिव मरीज़ घरेलू एकांतवास पूरा करके सेहतमंद हो गए हैं, उनको आक्सीमीटर की अब कोई ज़रूरत नहीं, इसलिए आक्सीमीटर अपने नज़दीक सरकारी सेहत संस्था में जमा करवाकर इस महामारी पर काबू पाने में अपना बनता योगदान डाले।
No comments:
Post a Comment