बठिंडा. मंगलवार को जिले में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई। कोरोना पोजटिव 48 वर्षीय व्यक्ति प्यारे लाल उम्र 48 साल वासी पावर हाउस रोड बठिंडा की मौत हो गई। उक्त मरीज निवारण अस्पताल में 21 अप्रैल से दाखिल था जिसकी आज सुबह 4 बजे के करीब मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर साहिब सिंह, भरत सिंगला, जनेश जैन एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा मृतक का शव दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पहुंचा कर मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर करवा दिया। इस मौके पर मृतक के परिजन भी उपस्थित थे
वही दूसरे मरीज तेज सिंह वासी हरबंस नगर बठिंडा की कोरोना संक्रमण के बाद मौत हुई। उक्त मरीज बठिंडा के निवारण अस्पताल में दाखिल था। वही तीसरी मौत बृज मोहन वासी नाहल यूपी की हुई। 86 साल के उक्त मरीज को बठिंडा के कालड़ा अस्पताल में दाखिल करवाया था।
चौथी मौत बठिंडा के जल सेवा समिति के प्रधान मोहित बांसल उम्र 36 वर्ष की कोरोना के चलते हुई।मोहित बांसल निवासी पुखराज कलोनी बठिंडा की कुछ दिन पहले तबियत खराब हुई तथा सांस लेने में तकलीफ के चलते 3 मई को जांच करवाने पर ओक्सिजन लेवल बहुत कम मिला तथा कोरोना पोजटिव पाए गए। बठिंडा के डीडीआरसी सेंटर में दाखिल करवाने के बाद मोहित को प्राइवेट अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया जहां आज मोहित की मौत हो गई। मोहित के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मोहित अपने पीछे अपनी पत्नी तथा दो छोटे बच्चों को छोड़ गया। वही पांचवीं मौत हरि सिंह उम्र 72 साल वासी जंगीराणा बठिंडा की हुई है। उक्त सभी मृतकों का समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के हाइवे इंचार्ज सुखप्रीत सिंह, मेजर सिंह, मोनू शर्मा ने गांव जंगिराना श्मशान भूमि में मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर करवा दिया।
No comments:
Post a Comment