-दुकानदारों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन, सरकार पर लगाया दुकानों को खोलने में पक्षपात करने का आरोप
बठिंडा.बठिंडा के शहीद नंद सिंह चौक के पास मंगलवार की दोपहर टायरों की दुकानें खोलने को लेकर पुलिस व दुकानदारों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को सरकार की तरफ से लगाई पाबंदियों की अवहेलना करने के मामले में हिरासत में लिया है। दुकानदार सरकार की तरफ से दुकानों को खोलने व बंद करने के फरमान को पक्षपाती करार देते विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार व प्रशासन की तरफ से जो हिदायते जारी की गई है उसमें कई ऐसी दुकानों को जरूरी करार दिया है जिसका कोई मायना नहीं है जबकि ट्रांसपोर्ट के लिए जरूरी टायरों व स्पेयरपार्ट की दुकानों को सरकार बंद करने के लिए कह रही है जबकि उनकी दुकानों में ज्यादा भीड़ नहीं होती है।
इसी के विरोध में मंगलवार की सुबह सभी दुकानदारों ने अपनी दुकाने खोलने का फैसला लिया। इसके बाद मामले की जानकारी थाना कोतवाली पुलिस को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से दुकाने बंद करने की अपील की लेकिन वह नहीं माने व विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर बलजीत सिंह बराड़ ने मौके पर कुछ दुकानदारों को पाबंदी की अवहेलना करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। इससे दुकादर भड़क उठे व उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद बठिंडा-गोनियाना मुख्यमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई व जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस टीम को इस प्रदर्शन के बीच दोहरी मश्कत करनी पड़ी। वही इंस्पेक्टर बराड़ ने कहा कि वह सरकार व प्रशासन की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करवा रहे हैं व इसमें अगर कोई व्यक्ति व दुकानदार नियमों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ बनती कानूनी कारर्वाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया है व उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें