बठिंडा। नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल, बठिंडा में पिछले 13 दिनों से दाखिल महिला मरीज स्वस्थ होने पर संस्था द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर माता जी को घर वापिसी भेजा गया। बाबा फरीद नगर निवासी माता जी जब अस्पताल आए थे तो ऑक्सजिन लेवल काफी कम था, इंफेक्शन बहुत थी। हाईफ्लो ओक्सिजन तथा लगातार दवाइयों के साथ डॉक्टरों, नर्सिंग तथा स्टाफ के प्यार भरे व्यवहार से माता जी बिल्कुल स्वस्थ हो गए। खुशी तब हुई जब अस्पताल में अंडर ऑब्जर्वेशन लास्ट दिन बिना ओक्सिजन के माता जी साथ वाले मरीजों के साथ नॉर्मल बातचीत करते हुए मिले। घर वापिसी के समय स्वस्थ हुए माता जी ने अस्पताल के सीनियर डॉक्टर वितुल गुप्ता, डाक्टर सोनिया गुप्ता के साथ, डॉक्टर कुलकर्ण, डॉक्टर शिवम गर्ग, डॉक्टर अरशद मोहम्मद, डॉक्टर जसप्रीत सिंह, स्टाफ तथा संस्था की समूह टीम का तहे दिल से आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिंडा की तरफ से डा. किशोरी राम अस्पताल में निशुल्क कोविड सेंटर बनाया गया है जिसे बतायदा सेहत विभाग व जिला प्रशासन की तरफ से ं मंजूरी मिली हुई है। इस अस्पताल में जरूरतमंद ऐसे लोगों का आधुनिक तकनीक से उपचार किया जा रहा है जो बड़े अस्पतालों का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। इस अस्पताल की शहर भर में भरपूर प्रशंसा की गई ।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
6 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें