बठिंडा। कोविड महामारी से निपटने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत से केंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई वेक्सीन का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भाजपा युवा मोर्चा व आशा किरण सोसायटी एवं जीवन ज्योती वेल्फेयर क्लब ने परसराम नगर में कोविड का निःशुल्क टीकाकरण कैम्प लगाया गया।
भाजपा के जिला सचिव पंकज भट्ट ने बताया कि इस कैम्प में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल विशेष रूप से समिल्लित हुए व लोगो ने बढ़चढ़ कर टीकाकरण करवाया। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा की कोविड महामारी से बचने के लिए सभी नागरिकों को टीकाकरण लाजमी रूप से करवाना चाहिए, ताकि हम खुद के साथ आस पड़ोस को भी सुरक्षित रख सके।
अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक दलों व कुछ लोगो द्वारा कोविड टीकाकरण के खिलाफ चलाये गए दुष्प्रचार से लोगो मे अभी भी डर है, हम सब को मिलकर जन चेतना के लिए काम करना होगा व सुनिश्चित करना होगा कि हर किसी का टीकाकरण लाजमी हो। टीकाकरण के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। आशा किरण सोसायटी के प्रधान भूषण सिंगला व कृष्ण सिंगल ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से बचने के लिए कोविड टीकाकरन सहायक होगा, व स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया। युवा मोर्चा के महामंत्री गगन गोपालिया ने कहा कि भविष्य में भी टीकाकरण के लिए भाजपा युवा मोर्चा स्वास्थ विभाग का सहयोग करेगी व लोगो को टीके के लिए प्रेरित करेगी। इस मौके पर डॉक्टर किरन, इंद्रजीत, सन्दीप कुमार, अमन गोयल,अभिषेक,आशा वर्कर कुलविंदर कौर, रणजीत कौर, ए एन एम सतिंदर कौर, सुखदेव कौर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment