बठिंडा। पर्यावरण दिवस की समूह देश निवासियों को बधाई देते हुए शिरोमणी
अकाली दल के पूर्व
विधायक सरूप चंद सिंगला
द्वारा अनोखी पहल करते हुए अपने निवास
स्थान के पास स्थित
पार्क में पौधारोपण करके ऑक्सीजन की जरूरत
पूरी करने, प्रदूषण
रहित समाज की सृजना
करने में अहम योगदान
देने की अपील की गई। पूर्व विधायक
सरूप चंद सिंगला ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण
करते हुए ऐलान किया कि उनकी डीपीएल
सिंगला फाउंडेशन द्वारा महानगर
बठिंडा को हरा भरा बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और प्रत्येक घर, प्रत्येक सड़क,
मोहल्ले में पौधे लगाए जाएंगे, जिनकी
सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाऐ जाएंगेे, ताकि महानगर को हरा भरा बनाया जा सके। उन्होंने समूह शहर निवासियों और देश निवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह इस मुहिम का हिस्सा बनें और अपने घर,
बाजार, पार्क, खेत, सड़क, मोहल्लों
में पौधे और ट्री गार्ड लगाएं। उन्होंने
कहा कि पौधे व ट्री गार्ड संस्था
की तरफ से मुहैया
करवाए जाएंगे, परंतु
पौधों व ट्री गार्ड
की देखभाल उक्त परिवार
की तरफ से जायेगी, यदि पौधा जलता या खराब होता है तो उसे फिर लगाने में संस्था पूर्ण सहयोग
देगी। उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी
के दौर में यह साबित हुआ है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कीमती जानें
चली गईं, क्योंकि
आज अपना समाज प्रदूषण
रहित नहीं रहा। जिस कारण ऑक्सीजन की कमी आई। जिसे पूरा करने के लिए आज हर परिवार द्वारा पौधे लगाने अति जरूरी
हैं। पूर्व विधायक की तरफ से शुरू किए गए उक्त प्रयासों की यूथ अकाली दल और शिरोमणी अकाली दल के वर्करों के अलावा इस मुहिम
का शहर निवासियों की तरफ से भी स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें