बठिंडा. जिला पुलिस आए दिन हरियाणा से तस्करी कर शराब लाने वाले गुर्गों को गिरफ्तार करती रही है। अवैध शराब को रोकने के लिए पुलिस का भारी भरकम स्टाफ लगा हुआ है लेकिन शहर में 100 के करीब शराब की पेटियां एक कोठी में पहुंच गई लेकिन इसे लेकर आने की भनक पुलिस को नहीं लग सकी। हालांकि रविवार को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर माडल टाउन में बनी कोठी में छापामारी कर तस्करी कर लाई गई शराब जब्त की है लेकिन इस तस्करी में कौन शमिल है व आखिर पंजाब-हरियाणा सीमा में सख्त नाकाबंदी के बावजूद यह शराब शहर के बीचों बीच कैसे पहुंची इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है। बठिंडा की पाश कालोनी माडल टाऊन अंदर बंद पड़ी कोठी में शराब का ज़ख़ीरा मिला है। इसमें 100 के करीब शराब की पेटियां मिलीं हैं। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। परन्तु अभी तक पुलिस मामले में जांच की बात कर जानकारी देने से इंकार कर रही हैं।
एक्साईज विभाग और थाना कैंट पुलिस की तरफ से माडल टाउन की एक कोठी में छापेमारी की गई तो वहां हरियाणा की शराब की बड़ी संख्या में पेटियां मिलीं हैं। इस कोठी में से ही नाजायज शराब का धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस अब इस कोठी में शराब का धंधा चलाने वाले कौन थे या यह शराब यहां किस तरह पहुंची और किसके संरक्षण में यह धंधा चल रहा था इस बारे में अभी जांच की जा रही है। डीएसपी सीटी 2 आशवंत सिंह का कहना है कि शराब की पेटियां जो मिलीं हैं यह हरियाणा से लाई हुई शराब है। जिसमें देसी और अंग्रेज़ी शराब भी है। उन्होंने कहा कि यह तकरीबन एक सौ के करीब पेटियां हैं। इस मामले की छानबीन की जा रही है परन्तु अभी वह इस सम्बन्धित पूरी पड़ताल कर रहे हैं और इसके बाद ही कुछ ओर बता पाएंगे। फिलहाल इस मामले की गहराई के साथ जांच शुरू कर दी गई है।
फोटो -बठिंडा के माडल टाउन में मिली अवैध शराब की जांच करते एक्साइड विभाग के अधिकारी।
No comments:
Post a Comment