बठिंडा. रात के लाकडाउन में जहां पुलिस सख्त पहरा होने की बात कर रही है वही शनिवार-रविवार की रात को चोरो ने ग्रीन सिटी रोड में पांच दुकानों में सेधमारी कर हजारों का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने सभी दुकानों के शटर के बीच में सरिया फसाकर उसे ऊपर उठाया व अंदर रखा सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की इस वारदात की सीसीटीवी कैमरों में भी रिकार्डिंग हुई है। फिलहाल थाना थर्मल पुलिस व फिंगर प्रिट एक्सपर्ट मौंके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। जानकारी अनुसार शनिवार की रात करीब 2.30 बजे वीरज करियाणा स्टोर ग्रीन सिटी के मालिक नीरज शर्मा को उनके किसी जानकार ने फोन किया कि उनकी दुकान का स्टर खुला हुआ है। जब वह दुकान पर गए तो उन्होंने देखा कि उनके साथ ही दो करियाणा स्टोर, एक शराब के ठेके व एक मोबाइल की दुकान के स्टर भी बीच में सरिया फंसाकर खोले गए है व अंदर साजों सामान बीखरा पड़ा है। मामले की जानकारी रविवार की सुबह थाना थर्मल पुलिस को दी गई। इस दौरान चोरों ने करियाणा की दुकान में हजारों रुपए सिगरेट व दूसरे साजों सामान के साथ शराब के ठेके से बियर की बोतले व मोबाइल की दुकान से चार्जर , मोबाइल व दूसरी एससरी का सामान चोरी किया है। दुकानदार नीरज शर्मा व जगपाल सिंह ने बताया कि छह माह में दूसरी बार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया है। आरंभिक जांच में खुलासा हो रहा है कि जिस तरह से सिगरेट, जर्दा, बीयर व शराब की कुछ बोतले चोरी की गई है वह किसी नशेड़ी किस्म के लोग होंगे। ग्रीन सिटी रोड पर इस वारदात से पहले हरबंस नगर में कुछ लुटेरों ने एक घर में दाखिल होकर महिला के हाथ बांधकर उसके गहने चोरी किए थे।
वही एक दिन पहले ही धोबी बाजार में एक ज्वैलर की दुकान पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस लूट में बेशक पुलिस ने शनिवार को दो लोगों की गिरफ्तारी की है लेकिन इसके बावजूद शहर में लूट व चोरी की वारदाते आए दिन बढ़ रही है। यह सब उस समय हो रहा है जब शहर में लाकडाउन है व रात के समय आवागमन पर पूरी तरह से रोक है व पुलिस ने विभिन्न चौराहों व बाजारों में नाके लगा रखे हैं। वही थाना थर्मल पुलिस के गुरदित्त सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौके पर दुकानों में फिंगर प्रिंट हासिल करने के साथ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल की है व जांच कर आरोपियों जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फोटो -बठिंडा में ग्रीन सिटी रोड पर हुई चोरी के दौरान तोड़े गए स्टर व स्टर खोलने के लिए इस्तेमाल किए गए सरिये।
No comments:
Post a Comment