बठिंडा. आपरेशन ब्लू स्टार में शहीद हुए जवानों व लोगों को बरसी पर श्रद्धांजलि देने के लिए शिव सेना बाल ठाकरे ने बठिंडा में शहीदी दिवस मनाया। इस दौरान शिव सैनिकों ने दो मिनट का मौन भी रखा। शिव सेना बाल ठाकरे के ओमकरण ने कहा कि आपरेशन ब्लू स्टार पंजाब में खालिस्तानियों के खिलाफ बड़ा अभियान था। इसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जो फैसला लिया व देश हित में था। इसका शिव सेवा समर्थक करती है व करती रहेगी। वर्तमान में खालिस्तानी फिर से पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिशे कर रही है। विदेश में बैठा आतंकी पन्नू नौजवानों को भड़का रहा है लेकिन उसके मनसूबों को पंजाब के लोग कभी भी सफल नहीं होने देंगे। रेफरडैम 2020 चलाने वाले पन्नू को पंजाबियों ने मुंहतोड़ जबाब दिया व वर्तमान में बौखलाहट में आया पन्नू सोशल मिडिया में लोगों को भड़काने की नाकाम कोशिश कर रहा है जिसे शिव सेवा किसी भी हालत में सफल नहीं होने देंगे व किसी भी कुर्बानी के लिए हमेशा तैयार है। शिवसेना के शहीदी दिवस मनाने की घोषणा के चलते उनके दफ्तर में सुबह से ही पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी ताकि आपरेशन ब्लू स्टार का समर्थन व विरोध करने वालों के बीच किसी तरह का तनाव पैदा न हो सके।
फोटो सहित-बीटीडी-13-शिव सेना बाल ठाकरे के नेता ओमकरण की घेराबंदी करती पुलिस।
No comments:
Post a Comment