बठिंडा. 14 साल पहले साल 2007 में बठिंडा पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेलने वाले कुछ लोगों को पकड़ा और उनके पास से 3 लाख 95 हजार 890 रुपये की नकदी बरामद की गई। पुलिस की गई नकदी को पुलिस के मालखाने में जमा करवाने की वजह उसे खुर्द-बुर्द कर दिया गया। जुआ खेलने के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति ने अदालत से जमानत लेने के बाद पुलिस द्वारा पकड़ी गई नकदी को सुपुदी के लिए अदालत में एप्लीकेशन दायर की गई। जब अदालत ने नकदी की सुपुदी के एप्लीकेशन पर सुनवाई करते हुए पुलिस के मालखाना के अधिकारियों को उक्त मामले में बरामद नकदी अदालत में पेश कर उसे वापस करने के लिए कहां गया, तो माल खाने के मुंशी ने अदालत को जबाव दिया कि उनके पास इस मामले में कोई भी नकदी माल खाने में जमा नहीं करवाई गई है। इसके बाद अदालत ने उस समय समय मामले के जांच अधिकारी व मौजूदा समय में रिटायर्ड एसआइ अमृतपाल सिंह को अदालत को बुलाकर पूछा कि उनके द्वारा पकड़ी गई जुए की नकदी उन्हें मालखाने में जमा क्यों नहीं करवाई, तो उसने अदालत को बताया कि उसने साल 2007 में माल खाने के मुंशी जाेगिंदर सिंह को उक्त रकम जमा करवाई थी, लेकिन अब उसकी मौत हो गई है, इसलिए उसे उक्त पैसे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। रिटायर्ड एसआइ का कहना है कि उसने अपनी तरफ से पैसे मालखान में जमा करवा दिए थे, लेकिन अदालत ने पूरे मामले में रिटायर्ड एसआइ अमृतपाल सिंह की लापरवाही को मानते हुए मामले में बरामद करीब 3.96 लाख रुपये की नकदी गायब होने का आरोपित मानते हुए थाना कोतवाली पुलिस को उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए। पुलिस ने अदालत के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड एसआइ अमृतपाल सिंह निवासी गांव कणकवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
12 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें