बठिंडा। आज शिवसेना पंजाब के कार्यालय अमरीक सिंह रोड़ पर शिव सेना पंजाब द्वारा 6 जून को शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर योगेश बातिश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 1984 में पंजाब में आतंकवाद के दौरान शहीद हुए सैनिकों व पुलिस अफसर आमजन की आत्मा की शांति के लिए बठिंडा कार्यालय में शहीदों को पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दे रहे है और शहीद हुए सैनिकों व पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
साथ ही पार्टी सलाहकार सतिंदर कुमार ने कहा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज भी मौका परस्त लोग पंजाब का माहौल खराब करने की कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे । किसी ना किसी बहाने आज भी हिंदू प्रताड़ित हो रहा है। पंजाब सरकार जो इस समय की मौजूदा है वह आतंकवादियों के आगे हथियार डाल चुकी है। क्योंकि आज भी हिंदू नेताओं को धमकियां मिल रही हैं। खालिस्तान जिंदाबाद के नारे जगह-जगह लगाए जा रहे हैं। सरकार चाहे तो क्या नहीं कर सकती इन पर नकेल कसी जाए।
वह विदेशों में बैठे हुए खालिस्तानी आतंकियों को भारत लाकर सजा दी जाए ताकि उन शहीद परिवारों को शांति मिले जिन्होंने अपने अपनों को उस दौरान खोया है। इस मौके पर पंजाब प्रभारी रविंद्र थापर , पंजाब सीनियर उपप्रधान सुशील जिंदल, महिला विंग से शीतल शर्मा एवम पार्टी के अन्य नेता गण मौजूद थे। साथ ही पार्टी सलाहकार सतिंदर कुमार ने कहा की आज भी दरबार साहिब की पवित्र धरती पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए जो की बहुत ही शर्म की बात है। हम उन लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं जो कहते है खालिस्तान बनेगा तो कान खोलकर सुन लो खालिस्तान न कभी बना था न कभी बनेगा।
No comments:
Post a Comment