फाजिल्का। पंजाब के सरहदी इलाके फाजिल्का में मंगलवार देर शाम पुलिस ने नशा तस्करी से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में स्टेट ऑपरेशन सेल ने दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही 28 लाख की ड्रगमनी भी बरामद की है। पता चला है कि बीते दिनों पाकिस्तान से आई साढ़े 46 किलो हेरोइन को अमृतसर के तस्करों तक पहुंचाने के बदले इन्हें 28 लाख मिले थे। आरोपियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करके आगे की जांच का क्रम फिलहाल जारी है।
मुख्य आरोपी की पहचान जिले के गांव मुहार खीवा मनसा के संदीप सिंह के रूप में हुई है। उसके साथ ढाब खुशाल जोईयां का कृपाल सिंह नामक एक व्यक्ति और मिला हुआ था, जिसे धर लिया गया। इस बारे में AIG अजय मलूजा ने बताया कि 2013 में फिरोजपुर में CIA की तरफ से कृपाल सिंह को 8 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। उस मामले में 15 साल की सजा भी हुई थी और इन दिनों आरोपी पैरोल पर आया हुआ है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि संदीप सिंह के खेत सीमा के करीब स्थित हैं। इसी बात का फायदा उठाकर वह 3 साथियों के साथ मिलकर तस्करी के धंधे से जुड़ा था। ये लोग रात के समय तस्करी की वारदातों को अंजाम देते थे। आधी रात में बार्डर के समीप जाकर पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप लाते थे और इस बार इन चार लोगों ने मिलकर पाकिस्तान से साढे 46 किलो हेरोइन मंगवाई थी।
संदीप सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि अमृतसर साइड से कुछ बड़े तस्कर आते थे। उनके साथ गुरचरण सिंह उर्फ चन्ना व सुरजीत सिंह उर्फ लभ्भू सिंह, दो अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं, जो आगे अमृतसर के तस्करों के संपंर्क में रहते थे। उन्हें आगे सप्लाई करते थे और सुरजीत सिंह उर्फ लभ्भू फोन पर सारी बातचीत कर दिशा-निर्देश देता था कि कौन सा तस्कर इस समय कहां आएगा।
10 दिन के दौरान यह चौथी राष्ट्रविरोधी घटना
बता दें कि कोहरे के सीजन के दौरान फाजिल्का जिले से संबंधित पिछले 10 दिन के दौरान यह चौथी राष्ट्रविरोधी घटना है। इससे पूर्व फाजिल्का सैक्टर के गांव पक्का चिश्ती में पाकिस्तान की ओर से रात के समय घुसपैठ की कोशिश की गई जबकि रविवार की रात को जलालाबाद सेक्टर में BSF ने एक पाक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। इससे पहले CIA स्टाफ ने गांव संतोख सिंह वाला में दो सगे भाइयों में से एक को काबू किया था, जबकि दूसरा फरार हो गया था। पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस ने चार किलो हेरोइन, एक पिस्टल व कुछ कारतूस बरामद किए थे।